आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--- महाराष्ट्र में आज हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra cabinet) का विस्तार आज हो सकता है. सूत्रों के अनुसार आज सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट का विस्तार होगा. दिल्ली में आलाकमान से विभागों को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद ऐसा किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
विदाई समारोह में जब मां का नाम आया, तो वेंकैया नायडू की आंखें हुईं नम
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को आज राज्यसभा के सांसदों ने फेयरवेल दिया. इस दौरान वक्ताओं ने उनसे जुड़ी बहुत सारी पुरानी यादें भी साझा कीं. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जब यह कहा कि एक बैल ने आपकी मां पर हमला कर दिया था, तब आप मात्र एक साल के थे, और दुर्भाग्यवश उस हमले में वह स्वर्गवासी हो गईं. इसका जिक्र आते ही वेंकैया की आंखों में आंसू आ गए. उपसभापति हरिवंश ने उन्हें मैन ऑफ आइडियाज बताया. उन्होंने कहा कि वह समय के बहुत ही पाबंद हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि वह एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने देश का कोना-कोना घूमा है और वह उसे याद भी रखते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
विमानन क्षेत्र में एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, एक साल में तकनीकी खराबी के 478 मामले
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को संसद में बताया कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अगले दो साल के दौरान एक लाख और लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल एक जुलाई से इस साल 30 जून के बीच विमानों में तकनीकी खराबी के कुल 478 मामले सामने आए. सबसे ज्यादा शिकायतें एयर इंडिया के विमानों में मिली हैं. संसदीय समिति ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल पर सुरक्षा और बोर्डिंग द्वारों के बीच दूरी से यात्री परेशान होते हैं.पढे़ं पूरी खबर
CWG 2022: Medal Tally में चौथे स्थान पर भारत, 22 गोल्ड के साथ भारत के नाम 61 मेडल
बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग में भी भारत को सात पदक मिले हैं. वहीं, बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं. पढे़ं पूरी खबर
CJI एनवी रमना का मात्र 10 दिन बचा कार्यकाल, पेगासस और महाराष्ट्र समेत पांच महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला अपेक्षित
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे. उससे पहले कम से कम पांच ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं, जिन पर वह फैसला सुना सकते हैं. ये हैं पेगासस, महाराष्ट्र राजनीतिक मामला, महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड मामला, पीएम की सुरक्षा में चूक मामला और कर्नाटक उच्च न्यायालय के खिलाफ याचिका. पढ़ें पूरी खबर