आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - UP Assembly Elections: यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, सभी तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत सोमवार यानी 7 फरवरी को मतदान होगा. रविवार को चुनाव आयोग ने 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियों के पूरे होने का दावा किया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों व लाभार्थियों से आज करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के मालिकों के साथ ही 'जेनरिक' दवाइयां (Generic Medicine) उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - जम्मू कश्मीर: लाल चौक पर ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, 21 घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ग्रेनेड हमले (grenade attack by terrorist in Srinagar JK) में एक नागरिक की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस के जवान समेत कई लोगों के घायल हुए हैं. इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रेनेड हमले की निंदा की (JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack) है और हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पढे़ं पूरी खबर.
2- पुतिन ने दी खुली चेतावनी, कहा- यूक्रेन का भविष्य अधर में
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे यूक्रेन के देश के दर्जे पर सवाल उठाने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने रूस की अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने और उसकी मुद्रा को कमजोर करने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लिया. पढे़ं पूरी खबर.
3 - Russia Ukraine war: जेलेंस्की की अमेरिका से भावुक अपील- 'हो सकता है आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों'
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी सांसदों से वीडियो कॉल कर कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों. पढे़ं पूरी खबर.
4 - यूक्रेन में फंसे हुए सभी भारतीय अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन जल्द भेंजे : भारतीय दूतावास
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का काम अब भी जारी है. खारकीव से सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है. अब मुख्य रूप से सूमी इलाके में कुछ भारतीय फंसे हुए हैं. भारतीयू दतावास ने फंसे हुए सभी भारतीयों को अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन भेजने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें वहां से निकाला जा सके. पढ़ें पूरी खबर.
5 - Ukraine crisis के बीच एलआईसी के आईपीओ को टाल सकती है सरकार: विशेषज्ञ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संकेत दिए हैं कि तेजी से बदल रहे हालात को देखते हुए जरुरत महसूस हुई तो सरकार एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO Timeline) की टाइमलाइन पर फिर से विचार कर सकती है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन, टिकट खरीद कर ट्रेन से की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक ट्रेन में यात्रा की. यात्रा के दौरान पीएम ने मेट्रो ट्रेन में स्कूली छात्रों से बातचीत भी की.पढे़ं पूरी खबर.
7 - अगले 25 साल की योजना पर काम रहा CISF, शाह ने दिया हाइब्रिड मॉडल का मंत्र
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआईएसएफ को अगले 25 साल के लिए योजना बनाने की जरूरत है, ताकि वह महत्वपूर्ण बदलाव ला सके. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को निजी क्षेत्र की भागीदारी से देश में औद्योगिक सुरक्षा का हाइब्रिड मॉडल विकसित करने की जरूरत है. सीआईएसएफ दुनिया में एकमात्र ऐसा बल है, जो केवल उद्योगों को समर्पित है. पढे़ं पूरी खबर.
8 - अमृतसर शिविर में बीएसएफ कर्मी ने की गोलीबारी, पांच जवानों की मौत
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिससे बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर.