आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--- यूपी चुनाव का आज छठा चरण
--- डीपीआईआईटी 'विश्व के लिए मेक इन इंडिया' पर बजट उपरांत वेबिनार का आयोजन करेगा, प्रधानमंत्री वेबीनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - रूस-यूक्रेन संघर्ष : पुतिन की सेना हुई आक्रामक, बाइडेन बोले- चुकानी होगी कीमत
रूसी बलों ने यूक्रेन के शहरी इलाकों पर निशाना साधा है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक रुसी सेना ने खारकीव पर लगभग कब्जा कर लिया है. खबर है कि उनकी सेना अब कीव पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन को कीमत चुकानी होगी. रूस के राष्ट्रपति ने नाटो से कहा है कि वे यूक्रेन को हथियार सप्लाई नहीं करें, अन्यथा स्थिति और अधिक बिगड़ेगी और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.पढे़ं पूरी खबर.
2 - जानें कैसे पूरे होंगे यूक्रेन से लौट रहे भारतीय छात्रों के अधूरे पाठ्यक्रम? मंत्री ने क्या दिया भरोसा
युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी (return of indian students) अभियान को संचालित कर रहे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Union Minister VK Singh) ने छात्रों को एक खुशखबरी दी है. इस समय यूक्रेन में पढ़ने वाले हजारों छात्र इस बात से चिंतित हैं कि उनके अधूरे पाठ्यक्रम कैसे पूरे होंगे और डिग्री कैसे मिलेगी? जनरल सिंह ने इसी मुद्दे पर खुशखबरी दी है. पढ़ें रिपोर्ट.
3 - Russia-Ukraine War: यूक्रेन में पंजाब के एक युवक की मौत
यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) में पंजाब बरनाला के एक नौजवान की मौत हो गई है. हालांकि युवक की मौत बीमारी की वजह से हुई है. इससे पहले गोलीबारी में कर्नाटक के एक युवक की मौत हुई थी. अब तक यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है जबकि एक छात्र घायल है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - अगले हफ्ते से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि शुरू हो सकती है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो चुकी है. फलस्वरूप प्रति लीटर तेल कंपनियों को 9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने की जरूरत है. पढे़ं पूरी खबर.
5- यूक्रेन संकट : रोमानिया में फंसे भारतीयों से मिले सिंधिया, सुरक्षित वापसी का वादा
यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब आम नागरिकों की मौत होने लगी है. भारत के एक छात्र की मौत के अलावा अमेरिकी नागरिक की मौत भी हुई है. संकट के इस समय में पैनिक का सामना कर रहे भारतीय छात्रों को आश्वस्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री रोमानिया सहित यूक्रेन के अन्य पड़ोसी देशों में गए हैं. सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय छात्रों से मुलाकात की. पढे़ं पूरी खबर.
6 - बंगाल निकाय चुनाव : टीएमसी ने 107 निकायों में से 102 में जीत दर्ज की
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के 10 महीने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने निकाय चुनाव (West Bengal municipal elections) में भी विपक्ष का सूपड़ा साफ करते हुए राज्य की 107 नगरपालिकाओं में से 102 में जीत दर्ज की है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना कठिन होगा: तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू मंच के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (president of the International Hindu Council Pravin Togadia) ने कहा है कि भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतना कठिन होगा. क्योंकि किसान आंदोलन की वजह से 700 किसानों की मौत से किसान नाराज हैं.पढे़ं पूरी खबर.
8 - पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव : दार्जिलिंग में जीती चार महीने पुरानी हाम्रो पार्टी, TMC पिछड़ी
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों को धूल चटा दी, मगर दार्जिलिंग में उसे भी हार का मुंह देखना पड़ा. यहां चार महीने पुरानी हाम्रो पार्टी ने नगरपालिका पर कब्जा कर लिया. उसके सामने पहाड़ी इलाके के पुराने दल भी पस्त नजर आए.पढे़ं पूरी खबर.
9 - Jhiram valley Naxal Attack : NIA की अपील खारिज, अब राज्य की जांच एजेंसी जांच के लिए स्वतंत्र
Jhiram valley Naxal Attack केस में बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला आ गया है. बिलासपुर हाईकोर्ट से NIA की अपील खारिज हो गई है. इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार झीरम घाटी हत्याकांड के राजनीतिक षडयंत्रों की जांच कर सकती है.पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - Operation Ganga: उड़ान के वह 20 मिनट जिसने दिखाई भारत-पाक के बीच की 'गहरी खाई'
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विमान युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के मिशन पर हैं और वे पाकिस्तान के चारों ओर से उड़ान भर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं (Pakistan airspace not used) कर रहे हैं. यदि वे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (Pakistan airspace) का प्रयोग करते तो उड़ान का समय 20 मिनट कम हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका? पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
2 - रूस-यूक्रेन संघर्ष : 'एक्शन मोड' में सोशल मीडिया
दो देशों के बीच जब युद्ध चल रहा हो और वह भी 2022 में, तो आप कब तक सूचनाओं को छिपा सकेंगे. इसका जवाब ढूंढना थोड़ा मुश्किल है. वह भी तब जबकि दुनिया की बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों पर अमेरिका का कब्जा हो. फिर चाहे वह गूगल हो या फेसबुक या व्हाट्सएप. इन कंपनियों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या कदम उठाए (action of social media) हैं, जानने कि लिए पढ़ें पूरी खबर. (russia ukraine conflict). पढे़ं पूरी खबर.
3 - नवीन का शव पहुंचने को लेकर अनिश्चितता, जानें क्या हैं अंतरराष्ट्रीय कानून
भारतीय दूतावास के संयुक्त निदेशक निमेश भनोट (Indian Embassy Joint Director Nimesh Bhanot) ने बुधवार को नवीन के भाई हर्ष को फोन किया और उन्हें यूक्रेन के हालात के बारे में बताया. उनका कहना है नवीन के शव को लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि जमीन पर हालात काफी खतरनाक हैं. वहीं सशस्त्र संघर्षों में मृत व्यक्तियों के शवों को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय नियम (international rules) भी हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट.
4 - अरबपतियों के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारतः रिपोर्ट
भारत में वर्ष 2021 में धनाढ्य लोगों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और निवेश के लिए रियल एस्टेट अब भी ऐसे लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. लंदन की एजेंसी नाइट फ्रैंक ने अपनी 2022 में संपत्ति रिपोर्ट यह जानकारी दी है. पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
5 - यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, मुसलमानों के बीच भाजपा को लेकर गलत धारणा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मौजूदा हालात पर ईटीवी भारत ने राज्य सरकार में कार्यवाहक मंत्री रह चुके डॉ अम्मार रिजवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में सत्ताधारी भाजपा ने पिछले पांच साल में लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी को सड़क, पानी और आवास की सुविधा प्रदान की है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को बागडोर सौंपने की तैयारी कर रही है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - यूक्रेन संकट में भारतीयों का वक्त ले रहा इम्तिहान, मेडिकल छात्रों ने सुनाई आपबीती
क्रेन के चिंताजनक माहौल में हर भारतीय का दिल बैठा जा रहा है. लगातार यूक्रेन से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. भयावह स्थिति में फंसे भारतीय परेशान है. उनमें से ज्यादातर वो हैं जो मेडिकल स्टूडेंट्स बनकर यूक्रेन आए थे. अब इन्हें कहां जाना है,कौन और कैसे भारत ले जाएगा. यह समझ नहीं आ रहा. ऐसे ही कुछ स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से अपनी वतन वापसी की गुहार लगाई है. ये छात्रों ने अपने साथ बीत रही घटनाओं और यूक्रेन के माहौल के वीडियो बनाकर भेज रहे हैं ताकि कोई उनकी मदद के लिए आगे आए. देखें वीडियो.