आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- UP Election 2022 : पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी में 61 के चुनाव के लिए होगा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022 ) के पांचवें चरण (5th Phase Voting) में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए रविवार को मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान रविवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- पीएम मोदी बनारस में बूथ विजय अभियान से साधेंगे पूर्वांचल, 20 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
अंतिम दो चरणों में गोरक्ष और काशी क्षेत्र की तमाम सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. आज (27 फरवरी) प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Parliamentary area Varanasi) में होंगे. वह 20,000 से ज्यादा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विपक्ष की रणनीति को फेल करने का मंत्र देंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- रोमानिया से भारतीयों को लेकर पहला विमान मुंबई पहुंचा
एयर इंडिया (Air India plane) का एक विमान रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे तकरीबन 250 भारतीयों को लेकर शनिवार दोपहर को बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना (From Bucharest to Mumbai) हो गया है. यह विमान देर शाम मुंबई पहुंच चुका है. पढ़ें पूरी खबर.
2- यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की, UNSC में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra modi) से फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने रूस के सैनिक आक्रमण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत से राजनीतिक समर्थन मांगा. पढ़ें पूरी खबर.
3- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ने से किया इनकार, देशवासियों से की डटे रहने की अपील
रूस के हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है और अपने देशवासियों से मजबूती के साथ डटे रहने की अपील की है. जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई अभी जारी है और यह यूक्रेन का भविष्य निर्धारित करेगी. पढ़ें पूरी खबर.
4- भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वाहनों पर तिरंगा लगाकर निकलने की दी सलाह
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पड़ोसी देशों की सीमाओं पर पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भारतीयों को अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर निकलने की सलाह दी गई है. यहां क्लिक कर पढें पूरी खबर.
5- एसी दफ्तरों में बैठे रहने वाले कांग्रेस के 'कौरवों' की सूची बनाएं : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस द्वारा आयोजित चिंतन शिविर को संबोधित करते पार्टी के नेताओं से पार्टी में मौजूद उन 'कौरवों' की एक सूची ('Kauravas' of Congress) तैयार करने के लिए कहा, जो सिर्फ 'अपने एसी कार्यालयों में बैठकर बातों के अलावा कुछ नहीं करते. दूसरों को परेशान करने में लगे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
6- गुंडों को संरक्षण देती है योगी सरकार, जनता वापस भेजेगी मठ : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि एक जाति विशेष के गुंडों पर योगी सरकार पूरी तरह मेहरबान दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर.