आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- UP Elections 2022: अमित शाह आज अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अलीगढ़ और बदायूं जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे.यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2-TMC का संगठनात्मक चुनाव आज, ममता बनर्जी फिर चुनी जाएंगी पार्टी अध्यक्ष
तृणमूल कांग्रेस (TMC) पांच साल के अंतराल के बाद आज अपने संगठनात्मक चुनाव (TMC organisational election) का आयोजन करेगी और पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से इस पद पर निर्वाचित होंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के सिलसिले में उसका रोडमैप प्रस्तुत करेंगी. पढ़ें पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु
संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) ने बजट 2022 पेश किया. कोरोना काल में पेश किए गए बजट से समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहीं. जानिए, लगभग 90 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने क्या-क्या एलान किए, किस सेक्टर को क्या मिला. पढ़ें पूरी खबर.
2- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट
संसद के बजट सेशन में वित्त वर्ष 2022-23 का यूनियन बजट (Budget 2022) पेश किया गया. दोनों सदनों में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वह बुधवार को 'बजट और आत्मनिर्भर भारत' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
3- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?
बजट में देश के आमदनी और खर्चों का हिसाब किताब होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया. जानिए उनके बजट में कॉमन मैन यानी आम आदमी को क्या मिला? उन्हें क्या सस्ता मिलेगी और किस सर्विस के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. पढ़ें पूरी खबर.
4- बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. बजट के मुताबिक सरकारी खजाने में प्रत्येक रुपये के लिए 58 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएंगे. जानिए बाकी पैसा कहां से आएगा. पढ़ें पूरी खबर.
5- सबसे छोटा रहा वित्त मंत्री का बजट भाषण, आनंद महिंद्रा ने कहा- may be most impactful
वित्त वर्ष 2022-23 का बजट भाषण सबसे छोटा रहा. वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (budget sitharaman speech mahindra) ने कहा कि यह सबसे प्रभावी (may be most impactful) साबित हो सकता है. लोक सभा में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने राज्य सभा में भी बजट संबंधी कार्यवाही में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर.
6- राहुल ने कहा- 'zer0' sum budget, वित्त मंत्री बोलीं- बिना होमवर्क आलोचना स्वीकार नहीं
संसद के बजट सत्र (parliament budget session) में आज आम बजट 2022 पेश किया गया. राहुल गांधी ने बजट को जीरो-सम बजट करार दिया. इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने शायद ठीक तरीके से होमवर्क नहीं किया है. पढ़ें पूरी खबर.