आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
---रक्षा मंत्रालय के पोस्ट-बजट वेबिनार 'रक्षा में आत्मनिर्भरता- कॉल टू एक्शन' का आयोजन. वेबिनार का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सरकार की विभिन्न पहलों को आगे बढ़ाने में सभी हितधारकों को शामिल करना है.
---केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया इंडस्ट्री कनेक्ट 2022: उद्योग और अकादमिक तालमेल विषय पर आयोजित एक सेमिनार का उद्घाटन करेंगे.
---- राहुल-प्रियंका आज अमेठी में करेंगे सभा
--- केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी हम्पी में भारतीय मंदिर वास्तुकला 'देवायतनम' पर अपनी तरह के पहले सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
----भारतीय नौसेना के बहुपक्षीय अभ्यास मिलन 2022 का नवीनतम संस्करण 25 फरवरी 2022 के 'सिटी ऑफ डेस्टिनी' के रूप में जाने जाने वाले शहर विशाखापत्तनम में शुरू होगी.
----राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी, पीएम ने 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्र को एनडब्ल्यूएम समर्पित किया था. यह आजादी के बाद वीर सैनिकों के किए गए बलिदान का प्रमाण है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - ukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ेने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से कहा, यूक्रेन रूस के साथ अपने डिप्लोमैटिक रिश्ते (ukraine russia diplomatic ties broken) खत्म कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 40 सैनिकों और 10 नागरिकों के मारे जाने की बात कही है. अन्य अधिकारियों के बयान में कहा गया, यूक्रेन के ओड्डेसा के पास हुए हमले में 18 लोग मारे गए (attack near Odessa Ukraine) हैं. पढे़ं पूरी खबर.
2 - रूस-यूक्रेन की जंग के बीच पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाना प्राथमिकता
रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है. स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है. प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
3 - यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, 'व्याकुल न हों, जहां भी हैं, सुरक्षित रहें'
यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों से फंसे होने की खबरें हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन से विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को भारत के दूतावास ने दिलासा दिया है. दूतावास ने कहा कि कोई भी भारतीय व्याकुल न हों, वे जहां भी हैं, सुरक्षित रहें.पढे़ं पूरी खबर.
4 - रूस और यूक्रेन की जंग का असर, शेयर बाजार में चौथी सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंकों से अधिक टूटा
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (ukraine crisis share market) के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल देखा जा रहा है. भारत में सेंसेक्स 2,702.15 अंक टूटकर 54,529.91 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 815.30 अंक के नुकसान के साथ 16,247.95 अंक पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर.
5 - पश्चिम बंगाल में रात 2 बजे विधानसभा सत्र ! अखिर क्या है हकीकत
पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र (WB Legislative Assembly) के समय को लेकर संशय है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सात मार्च को देर रात दो बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया है. जबकि स्पीकर का कहना है कि टाइपिंग गलती रही होगी. पढे़ं पूरी खबर.
6 - UP Assembly Election 2022 : घोर परिवारवादियों ने चौथे चरण से ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रयागराज (Address Rally In Prayagraj) में कहा कि 21वीं सदी का यूपी आकांक्षी है. डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में दिन-रात जुटी है. इसलिए सवाल ये भी है कि नेतृत्व कैसा होना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर.
7 - ताज महोत्सव 20 मार्च से, 50 रुपए रहेगी एंट्री फीस
आगरा (Agra) में ताज महोत्सव (Taj Mahotsav) 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव आयोजन की नई तिथि पर मुहर लग चुकी है. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' (Aazadi ke Amrit Mahotsav Sang, Taj Ke Rang) है. पढ़ें पूरी खबर.