आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
By-election : यूपी, पंजाब और त्रिपुरा में उपचुनाव
यूपी के रामपुर और आजमगढ़ तथा पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होने हैं. त्रिपुरा में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होंगे. यूपी में दिखेगा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता बरकरार है या फिर भाजपा सपा को सरप्राइज देती है. इसी तरह से पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान किस हद तक जनता को लुभाते हैं, इसकी भी परीक्षा होनी है. त्रिपुरा में हाल ही में भाजपा ने अपना नेतृत्व बदला था. अब देखना होगा कि वहां के नए मुख्यमंत्री किस हद तक पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
उद्धव बोले- सामने आकर कहो तो दे दूंगा इस्तीफा, भाजपा ने शिवसेना का आंतरिक मामला बताया
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक बाहर गए हुए हैं, अगर वे सामने आकर कहें, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर हुई बैठक के बाद एक भाजपा ने बताया कि वह शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के टच में नहीं हैं और न ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. पढे़ं पूरी खबर
सूरत से नागपुर लौटे शिवसेना विधायक ने लगाया किडनैप का आरोप, कहा- मैं उद्धव के साथ हूं
सूरत से नागपुर लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं. नितिन देशमुख ने दावा किया कि मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई, वे मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे. पढे़ं पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर: पहाड़ी पर फंसे 11 ट्रेकर्स को बचाया गया, दो लापता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मूसलाधार बारिश के कारण तीन गाइड समेत 13 पर्यटक पहाड़ी पर फंस गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने 11 ट्रेकर्स को सुरक्षित बचा लिया है. दो लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर
ED की पूछताछ पर बोले राहुल गांधी, 'ये छोटा मामला, अग्निपथ जरूरी मुद्दा'
राहुल गांधी ने ईडी द्वारा उनसे पूछताछ का उल्लेख करते हुए कहा कि वह जांच एजेंसी मुख्यालय के एक 12X12 के कमरे में तीन-चार अधिकारियों के साथ अकेले नहीं बैठे थे, बल्कि उनके साथ वहां कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और वो सभी लोग थे, जो नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बिना डरे लड़ रहे हैं, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं में धैर्य है और वो सच्चाई के साथ हैं. पढे़ं पूरी खबर.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे का हिस्सा बहा