आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
ज्ञानवापी विवाद: आज पश्चिमी गेट से तहखाने तक सर्वे पूरा, रविवार को मस्जिद के ऊपरी कमरों का सर्वेक्षण
न्यायालय के आदेश पर शनिवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई. सर्वे के दौरान एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा, विशाल सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर अजय प्रताप मौजूद रहे. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपर के कमरों का सर्वे रविवार को होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
300 साल बाद मिलेगी तमिलनाडु के देवसहायम को संत की उपाधि, वेटिकन ने पिल्लई सरनेम को हटाया
ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले भारत के एक शख्स को उसकी मौत के करीब 300 संत का दर्जा दिया जाएगा. ऐतिहासिक तौर पर राजा मार्तण्ड वर्मा की सेना में पदाधिकारी रहे तमिलनाडु के देवसहायम को रोम में पोप फ्रांसिस रविवार को तीन सदी के बाद संत की उपाधि देंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, बैठक में हुई धक्कामुक्की
भाजपा ने राज्यसभा सदस्य डॉ. माणिक साहा (Dr Manik Saha) को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. वह बिप्लब कुमार देब की जगह लेंगे. साहा को सीएम चुने जाने का मंत्री पॉल ने विरोध किया. वहीं साहा ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है. पढ़ें पूरी खबर.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने दिया इस्तीफा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें, त्रिपुरा में वाम मोर्चा की 25 साल पुरानी सरकार को हराकर भाजपा ने वर्ष 2018 में प्रचंड जीत दर्ज की थी जिसके बाद देब को मुख्यमंत्री बनाया गया था. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
मुंबई में शिवसेना की रैली में बोले उद्धव ठाकरे, वोट के लिए दाऊद को टिकट दे सकती है बीजेपी
शिवसेना की रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. महंगाई, हनुमान चालीसा विवाद, कश्मीर जैसे मुद्दों पर उन्होंने केंद्र की सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वोट के लिए लिए दाऊद इब्राहिम को पार्टी का टिकट भी दे सकती है.पढ़ें पूरी खबर.
तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं सीएम केसीआर : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार ने मोदी सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया. पढ़ें पूरी खबर.
असम मेघालय बॉर्डर समझौते पर खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद ने जताई आपत्ति
मेघालय में खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (KHADC) की आपत्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय हाल ही हुए असम मेघालय बॉर्डर समझौते की कानूनी समीक्षा कर सकती है. मेघालय के खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद का दावा है कि जिन इलाकों में असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद है, वह लोगों की निजी संपत्ति है. इस कारण मेघालय सरकार के पास उस प्रॉपर्टी को किसी को देने का अधिकार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
योगी की मंत्री भूलीं शिष्टाचार, कर्मचारी से उतरवाया शू कवर, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को उन्नाव पहुंचीं. उन्होंने अचलगंज क्षेत्र में बनी एक यूनिट का निरीक्षण किया. यूनिट से बाहर आने पर उनके साथ आए एक कर्मचारी ने उनका शू कवर उतारा. इसी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
मेरे ड्राइवर को घूस देकर नौकरी मिली: असम सीएम
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को 11 सरकारी विभागों के 22,958 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने पहुंचे. इस दौरान कहा कि मेरे ड्राइवर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत देकर नौकरी मिली थी. मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. पढ़ें पूरी खबर.