आज इन खबरों पर बनी रहेंगी नजरें
1 - आज जन्माष्टमी, इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा, जानिए पूरी विधि
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनायी जाएगी. कालकाजी पीठाधीश्वर महन्त सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त 11:59 बजे से लेकर 12:44 तक है. इस दौरान जो भी भक्त विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करेगा उसे महालाभ होगा. पढ़िए पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - पैरालंपिक में भारत ने जीते दो सिल्वर मेडल, भाविना और निषाद ने रचा इतिहास
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है. इससे पहले भारत की भाविना पटेल ने पैरालंपिक में रजत पदक जीत इतिहास रच दिया. पढ़िए विस्तार से यह खबर.
2 - काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट हमला, चारों ओर छाया धुएं का गुबार
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से एक बड़ा धमाका हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि धमाका हामिद करजई एयरपोर्ट के पास हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार एयरपोर्ट के पास एक घर पर गोला गिरा है. पढ़िए पूरी खबर.
3 - 10 दिनों में बदल गया यूएन, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिध सैयद अकबरुद्दीन ने UNSC के स्टेटमेंट की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा कि महज कुछ ही दिनों में 'T' शब्द को हटा दिया गया है. इससे यही लगता है कि तालिबान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का नजरिया बदलने लगा है. पढ़िए पूरी खबर.
4 - हरियाणा में CM को मर्सिडीज, डिप्टी सीएम को लैंडक्रूजर, कांग्रेस का तंज- माल-ए-मुफ्त, दिल-ए-बेरहम
हरियाणा की आर्थिक हालत (Economic Crisis in Haryana) पहले से ही खराब है. इसके बावजूद कोरोना काल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) करोड़ों की लग्जरी गाड़ी (Luxury Cars) में घूमने की तैयारी में है तो वहीं मंत्रियों के आराम का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा की जनता जनता कर दी बारह बाट, दिखावाजीवी भाजपा-जजपा के देखो ठाठ! माल-ए -मुफ़्त, दिल-ए-बेरहम!पढ़िए पूरी खबर.
5 - जम्मू-कश्मीर पुलिस 'व्हाइट कॉलर जिहादियों' पर कस रही है नकेल
जम्मू-कश्मीर पुलिस इन दिनों साइबर आतंकियों यानी 'सफेदपोश जिहादियों' पर नकेल कस रही है, क्योंकि इन्हें दहशतगर्दें से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. किस तरह से उन पर शिकंजा कसा जा रहा है,जानने के लिए क्लिक करें.
6 - राष्ट्रपति कोविंद ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, बोले- राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे के बीच रामनगरी अयोध्या पहुंचे. इस शहर के संदर्भ में भगवान राम की महत्ता पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं है. जहां राम है वहीं अयोध्या है. भगवान राम इस शहर में स्थायी रूप से रहते हैं और अत: सच्चे मायनों में यह स्थान अयोध्या है.पढ़िए पूरी खबर.
7 - अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा
भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
8 - उज्जैन में कबाड़ वाले से जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
9 - यौन उत्पीड़न की मंशा के बगैर बच्ची का गाल छूना अपराध नहीं है : उच्च न्यायालय
बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने यौन उत्पीड़न की मंशा के बगैर बच्ची का गाल छूने को अपराध नहीं माना है. दरअसल, न्यायालय आठ साल की लड़की से यौन शोषण के एक मामले में सुनवाई कर रहा था. जिसमें न्यायाल ने दोषी को जमानत देते हुए यह बात कही.पढे़ं पूरी खबर.
10 - SC ने एक सितंबर से कुछ मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करने के लिए जारी किया SOP
उच्चतम न्यायालय पिछले साल मार्च से महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रहा है और कई बार निकाय और वकील मांग कर रहे हैं कि प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई फिर से शुरू हो लेकिन, 28 अगस्त को महासचिव द्वारा जारी एसओपी में स्पष्ट कहा गया कि अदालत सोमवार और शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से विविध मामलों की सुनवाई करती रहेंगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
SPECIAL :
1 - जानिए कैसे गैर सरकारी संगठनों, विदेशी दानदाताओं, खद्यानों ने ISIS (K) को वित्त पोषित किया?
इस्लामिक स्टेट-खोरासन ने अपनी स्थापना के केवल एक साल के भीतर ही अपने लिए फंड इकठ्ठा करना शुरू कर दिया था. अफगानिस्तान के प्रमुख थिंक-टैंक में से एक काबुल स्थित अफगान इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज की एक रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ के अनुमान के अनुसार आईएसके ने अपनी स्थापना के लगभग एक साल बाद 2016 में $271 मिलियन (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया. पढ़िए पूरी खबर.
2 - Safe Cities Index 2021: सुरक्षित शहरों की सूची में दिल्ली-मुंबई शामिल
सुरक्षित शहर सूचकांक 2021 में दुनिया के 60 शहरों को जगह मिली है, जिसमें भारत के दो शहर नई दिल्ली और मुंबई शामिल है. कोपेनहेगन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. डिजिटल सुरक्षा में सिडनी, सिंगापुर, कोपेनहेगन, लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को शहर टॉप पर हैं. पढ़िए पूरी खबर.
INTERESTING VIDEO :
1- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रस्सी-कूद देखकर खिलाड़ी भी हो गए हैरान, आप भी देखें
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले फिट इंडिया मोबाइल एप को लांच किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुद रस्सी-कूद का प्रदर्शन किया. इसे देखकर वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. यहां तक कि वहां मौजूद खिलाड़ियों ने भी कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. क्लिक कर आप भी देखें.
2 -मजे से जा रहा था स्कूटी सवार, अचानक होने लगी 'पत्थरों की बारिश'
उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आज सुबह अचानक भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. स्कूटी सवार चम्बा से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, तभी अचानक नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. देखते देखते पूरी सड़क मलबे और बोल्डरों से पट गई. स्कूटी सवार ने भागकर अपनी जान बचाकर भागा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1 -खिलाड़ी अपना पैसा लगाकर देश को मेडल दिला रहे, सरकार को देना चाहिए ध्यान : The Great Khali
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे दिलीप सिंह राणा उर्फ खली (The Great Khali) रविवार को अलवर पहुंचे. मार्शल आर्ट एकेडमी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में खली ने कहा कि देश का युवा नशे की लत में जकड़ रहा है. युवाओं को नशा छोड़ कर खेल पर ध्यान देना चाहिए. आप भी सुनें, और क्या कुछ कहा उन्होंने.
2 -पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भाविना पटेल बोलीं, कड़े अभ्यास से कुछ भी असंभव नहीं
पैरालंपिक गेम में भारत की ओर से इतिहास रचने वालीं भाविना पटेल ने कहा कि कड़े अभ्यास से किसी भी उपलब्धि को पाया जा सकता है. टोक्यो जाने से पहले ईटीवी भारत को उन्होंने अपनी रणनीति साझा की थी.आप भी देखें उनका यह साक्षात्कार.