दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिलाओं को अधिकार देगा तालिबान, भारत की वेट एंड वॉच नीति, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

ईटीवी भारत टॉप न्यूज
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Aug 18, 2021, 4:35 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:14 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देशमुख से पूछताछ करेगी ईडी

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर तलब किया है. ईडी ने आज पेश होने का आदेश दिया है.पढ़िए पूरी खबर.

2. दिल्ली पुलिस प्रमुख अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली उच्च न्यायालय आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में अस्थाना को सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के 27 जुलाई के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है. पढ़िए पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - तालिबान ने 'आम माफी' का एलान किया, सरकार में शामिल होने की महिलाओं से अपील

अफगानिस्तान में संकट के बीच तालिबान ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया है. तालिबान ने अफगानिस्तान में सभी के लिए 'आम माफी' का एलान करते हुए महिलाओं से सरकार में शामिल होने की अपील की है. क्या यह तालिबान का ह्रदय परिवर्तन है या कुछ और. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2 - सालेह ने खुद को घोषित किया अफगानिस्तान का राष्ट्रपति, तालिबान ने महिलाओं को अधिकार देने की बात दोहराई

अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब्दुल गनी नहीं हैं, इसलिए वे ही राष्ट्रपति हैं. इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान अब मुक्त हो गया है और हम किसी से बदला नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान ने महिलाओं को अधिकार देने का संकल्प लिया है. और क्या कुछ कहा, क्लिक कर जानें.

3 - Afghan-Taliban Crisis : भारत ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई, पीएम ने बुलाई CCS की बैठक

अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच भारत के रूख पर दुनियाभर की निगाहें हैं. भारत ने इंतजार करने की नीति अपनाई है. सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने कश्मीर पर भी अपना रुख स्पष्ट किया है. इसके मुताबिक तालिबान कश्मीर को एक द्विपक्षीय, आंतरिक मुद्दा मानता है. उसका ध्यान कश्मीर पर नहीं है. भारत क्या करेगा, क्लिक कर जानें पूरी खबर.

4 - T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2021 के कार्यक्रम का एलान कर दिया. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.

5 - पेगासस विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गोपनीय तथ्यों का खुलासा नहीं करे सरकार

पेगासस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सरकार से ऐसी किसी चीज का खुलासा करने को नहीं कह रही है, जो देश की सुरक्षा और रक्षा से संबंधित हो तथा ये चीजें गोपनीय रखी जानी चाहिए. और क्या कहा कोर्ट ने, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

6 - सरकार ने विपक्षी सदस्यों को बदनाम करने और फंसाने के लिए महिला मार्शलों का इस्तेमाल किया

मानसून सत्र के दौरान अंतिम दिन के हंगामे पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने विपक्षी सदस्यों को फंसाने के लिए राज्यसभा में महिला मार्शलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी पर दोषारोपण सही नहीं, उम्मीद है कि राज्यसभा के हंगामे के मामले में फैसला निष्पक्ष होगा. कांग्रेस ने और क्या कुछ कहा, जानने के लिए क्लिक करें पूरी खबर.

7 - जातीय जनगणना : आरसीपी ने नीतीश को कठघरे में कर दिया खड़ा

जातीय जनगणना के मुद्दे पर जनता दल यू में ही दो राय कायम हो गई है. केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हटकर अपनी राय दी है. इसके सामने आते ही जदयू में खलबली मच गई है. क्या कहा आरसीपी ने,क्लिक कर जानें पूरी खबर.

8 - लाहौर में तोड़ी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा, सिख समुदाय में गुस्सा

पाकिस्तान में हिंदुओं और भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला लाहौर से जुड़ा है. यहां महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को एक बार फिर तोड़ दिया गया है. इसको लेकर सिख समुदाय के लोगों में खासी नाराजगी है. पढ़िए पूरी खबर.

9 - टीएमसी में मिलेगी सुष्मिता देव को बड़ी जिम्मेदारी, बोलीं-संगठन में काम करने की इच्छा

कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सुष्मिता देव को ममता बनर्जी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं. मंगलवार को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. पढ़िए पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

1 - अफगानिस्तान में तालिबान 2.0 को मान्यता क्यों देगा भारत, क्या सेटिंमेंटस पर भारी पड़ेगी कूटनीति ?

अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता तक पहुंच चुका है, मगर औपचारिक रूप से सरकार नहीं बनाई है. दोहा में नई सरकार की रुपरेखा बनाई जा रही है. पर क्या वैश्विक समुदाय तालिबान 2.0 को समर्थन देगा ? भारत क्या अफगानिस्तान की नई तालिबानी सरकार को मान्यता देगा ? अगर भारत मान्यता नहीं देगा तो क्या होगा ? पढ़ें एक्सपर्टस का नजरिया.

2 - अगर खाने में चूजी है तो जान लें गुड और बैड कॉलेस्ट्रॉल का भांडा फूट चुका है

कॉलेस्ट्रॉल का हौवा खड़ा करने वाले अमेरिका ने अपनी राय बदल ली है. रिसर्च ने गुड कॉलेस्ट्रॉल और बैड कॉलेस्ट्रॉल की रची गई कहानी को बेबुनियाद बता दिया है. इसमें डॉक्टरों और मेडिसिन इंडस्ट्री की मिलीभगत सामने आई है, जिसने 40 साल में दो ट्रिलियन डॉलर का बाजार खड़ा कर दिया. इसके सहारे लैब वालों ने भी खूब चांदी काटी.पढ़िए पूरी खबर.

SPECIAL :

भारत में पढ़ रहे 11 हजार अफगानी छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर चिंतित

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं वहीं, अन्य देशों में रह रहे अफगान छात्रों के सामने संकट कुछ और ही है. उन छात्रों का अपने परिवार से संपर्क टूट गया है. भारत में करीब 11 हजार अफगान छात्र-छात्राएं हैं. कुछ का वीजा खत्म हो गया है या होने वाला है. पढ़िए पूरी खबर..

EXCLUSIVE :

1- जेवलिन थ्रो में अभी और पदक के लिए तैयार रहे इंडिया : डॉ.दीपा मलिक

ओलंपिक में गोल्ड समेत सात मेडल जीतने के बाद अब सभी की नज़रें टोक्यो जा रहे भारतीय पैरालंपिक दल पर जा टिकी हैं. भारत की ओर से इस बार अब तक का सबसे बड़ा पैरा एथलिट्स का दल जा रहा है. टोक्यो में इस बार 54 पैराएथलिट जा रहे हैं, जो 9 स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होंगे. टीम के सदस्यों से प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह बात की और देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी. भारतीय दल की तैयारियां कैसी हैं और मेडल को लेकर क्या उम्मीदें हैं. पैरालंपियन और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ.दीपा मलिक ने ईटीवी को बताई खास बता. क्लिक कर जानें.

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details