आज की इन खबरों पर बनीं रहेंगी नजरें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को 'पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़े जुलूस' का नेतृत्व करेंगे.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी की बेटी घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के दाएं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है.यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से नदारद रहेंगे सीएम केसीआर
केंद्र और तेलंगाना सरकार के बीच तल्खी का असर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद दौरे में एक बार फिर दिख सकता है. सूत्रों के अनुसार, पीएम के हैदराबाद विजिट के दौरान सीएम केसीआर उनसे मुलाकात नहीं करेंगे और न ही पीएम के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि पीएम 26 मई को चेन्नई का दौरा भी करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.
राहुल-कोरबिन मुलाकात को भाजपा ने बताया 'एंटी हिंदू', कांग्रेस बरसी
कांग्रेस ने भाजपा की उस प्रतिक्रिया को आधारहीन बताया है, जिसमें पार्टी ने राहुल और ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की मुलाकात को 'एंटी हिंदू' बताया था. कांग्रेस ने कहा कि परस्पर विरोधी विचारधारा वाले नेताओं से मिलना भारतीय नेताओं की परंपरा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी-नवाज और मोदी-शी चिनफिंग की मुलाकात पर भाजपा क्या कहना चाहेगी. पढ़ें पूरी खबर.
राहुल और जेरेमी कॉर्बिन मुलाकात पर कांग्रेस के पलटवार का बीजेपी ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन यात्रा में कई विवाद हुए. अब नया विवाद लेबर पार्टी के पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ उनकी एक तस्वीर को लेकर शुरू हुआ है, जो उन्होंने लंदन में खिंचवाई थी. बीजेपी इस मुलाकात पर आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा ने कांग्रेस की सफाई और सुरजेवाला के ट्वीट का भी जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
हार्दिक का कांग्रेस से तीखा सवाल- आपकी भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है?
हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल का दावा है कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने कहा था कि राम मंदिर को लेकर गलत बातें कहीं थी. हार्दिक ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपकी भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी हैं? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत? पढ़ें पूरी खबर.