आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - सेशन कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका रद्द, HC में अर्जी दाखिल, आज सुनवाई
14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मुंबई की सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. इस पर आज सुनवाई संभव है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - उत्तराखंड में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति, गृह मंत्री पहुंचे हालात का जायजा लेने
उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ जैसे हालातों में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 11 लोग लापता हैं. प्रशासन ने राहत-बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. वह हालात का जायजा ले रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - भारत-चीन एलएसी विवाद : अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों में बोफोर्स तैनात
अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक अग्रिम क्षेत्र में बोफोर्स तोपों को तैनात किए जाने की खबर सामने आई है. क्यों की गई है तैनाती, जानने के लिए क्लिक करें.
2 - प्रशासन से बातचीत के बाद प्रियंका वाड्रा को मिली आगरा जाने की अनुमति
योगी सरकार ने प्रियंका गांधी को चार लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति दी. इससे पहले लखनऊ में कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का काफिला रोक दिया गया था. वो लखनऊ से आगरा जा रही थीं. प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने के लिए सड़क पर ट्रक लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के कारण प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया था. पढ़ें पूरी खबर.
3 - अखिलेश और राजभर आए साथ, ओमप्रकाश बोले- अबकी बार भाजपा साफ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की है. दोनों दलों के बीच यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है, इसकी पुष्टि ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट के जरिए की है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - उत्तराखंड पर प्रकृति का प्रहार : टूटा 124 सालों का रिकॉर्ड
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर हुई बारिश ने नैनीताल, चंपावत और मुक्तेश्वर में 100 से 124 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चंपावत में 579 एमएम बारिश हुई है. जबकि, नैनीताल में 401 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर.
5 - सरकार का साल के अंत तक समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य राज्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - पीएम मोदी ने शीर्ष तेल और गैस सीईओ के साथ बातचीत की
पीएम मोदी ने शीर्ष तेल और गैस सीईओ के साथ बातचीत की. इस बातचीत में मुकेश अंबानी और सऊदी अरामको के अध्यक्ष और सीई अमीन नासर शामिल हुए. क्या तेल की कीमतें कम होंगी. पढ़ें पूरी खबर.
7 - CBSE ने छात्रों को एग्जाम सेंटर बदलने का दिया मौका, सर्कुलर जारी
कोविड-19 के कारण CBSE ने छात्रों को परीक्षा शहर बदलने की सहूलियत दी है. इसके लिए CBSE ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है. सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे छात्रों को अपने स्कूल को परीक्षा शहर बदलने के लिए आवेदन करना होगा. पढ़ें पूरी खबर.
8 - सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वास्ते संशोधित दिशानिर्देश जारी किए
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बुधवार को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए. इन संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार जिन यात्रियों को टीके की सभी खुराक लगी हुई हैं और एक ऐसे देश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
9 -कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञान पहुंचाने का काम करेगा विज्ञान प्रसार
भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार ने भारतीय भाषाओं में विज्ञान संचार लोकप्रियकरण और विस्तार के लिये SCoPE नामक एक परियोजना शुरू की है, जिसके तहत भारतीय भाषाओं में विज्ञान संचार को देश के सभी क्षेत्रों पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर परियोजना में मुदित प्रकाशन का प्रदर्शन बेहतर बताते हुए विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ मुकुल पराशर ने कहा कि देश के सभी राज्यों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों से इस कार्यक्रम को सराहना मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर.