दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मस्जिद में जारी रहेगी नमाज, सर्वे पर रोक नहीं, थोक महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 18, 2022, 6:42 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

डब्ल्यूटीओ की जून में होने वाली बैठक के लिए वाणिज्य मंत्रालय आज अंतर मंत्रालयी चर्चा करेगा

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

SC का निर्देश, नमाज बाधित न हो, शिवलिंग की हो सुरक्षा, जानें कोर्ट में किसने क्या कहा?

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. उच्चतम न्यायालय ने मामले में कहा कि फिलहाल नमाज से किसी को न रोका जाए. कोर्ट ने कहा कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है, उसकी सुरक्षा की जाए. इस मामले की अगली सुनवाई अब गुरुवार को की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.

ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

ज्ञानवापी मामले में कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद रिपोर्ट सबमिट करने की तिथि को 2 दिन आगे बढ़ाया गया है. स्पेशल वकील कमिश्नर विशाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है. पूरे मामले में विशाल सिंह को कोर्ट ने जिम्मेदारी सौंपी है. वह पूरी रिपोर्ट तैयार करके दो दिन बाद सबमिट करेंगे. वहीं वकील कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

महंगाई का असर : थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में 15.08 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर

अप्रैल 2022 में खाद्य पदार्थों और पेट्रोल-ईंधन के दाम में बढ़ोतरी के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (WPI) रिकॉर्ड 15.08 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. पिछले साल अप्रैल में ये सिर्फ 10.74 फीसदी थी. पढे़ं पूरी खबर.

फर्टिलाइजर आयात के लिए जॉर्डन के साथ समझौता, खरीफ सीजन में नहीं होगी यूरिया की कमी

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने दावा किया है कि इस खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरक की दिक्कत नहीं होगी. भारत ने जॉर्डन के साथ अगले 5 साल तक डीएपी बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल खरीदने का समझौता किया है. पढे़ं पूरी खबर.

भारत में बढ़ेगी ड्रोन पायलटों की संख्या, सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव

भारत में अधिक से अधिक ड्रोन का निर्माण हो, इसके लिए सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन किया है. अधिक से अधिक ड्रोन पालयटों की संख्या बढ़े, इसके लिए भी सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञों और किसानों से बात की. पेश है वरिष्ठ संवाददाता सौरभा शर्मा की एक रिपोर्ट. (use of drones in agriculture).

उल्फा अध्यक्ष कौन? यह जानने के लिए लंदन की अदालत ने सुनवाई शुरू की

लगता है भारत सरकार ने उल्फा (निर्दलीय) के अध्यक्ष डॉ. अविजित असम उर्फ ​​डॉ मुकुल हजारिका के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज कर दी है. लंदन स्थित असम मूल के चिकित्सक डॉ. मुकुल हजारिका को मंगलवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में इस आरोप में पेश होना पड़ा कि वह उल्फा (आई) के अध्यक्ष डॉ. अविजीत असम हैं. पढे़ं पूरी खबर.

केदारनाथ पहुंच रहे रिकॉर्ड तोड़ यात्री, 6 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के किए दर्शन, अब तक 44 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. आज चारधाम यात्रा का 14वां दिन है. ऐसे में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 6 लाख 16 हजार पार कर गया है. सबसे ज्यादा तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. अकेले केदारनाथ में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. वहीं, चारधाम यात्रा में अभी तक 44 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

ज्ञानवापी मस्जिद है या शिव मंदिर, जानिए इस विवाद से जुड़े सारे तथ्य और कानूनी पेंच

श्रृंगार गौरी की पूजा के बहाने काशी में विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया है. इससे जुड़े मामलों में वाराणसी की सिविल जिला अदालत और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इससे जुड़ा एक मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी पेंडिंग है. यह जानना जरूरी है कि विवाद की जड़ में क्या है ? अभी तक कानूनी लड़ाई में क्या-क्या हुआ ? ऐतिहासिक दावे क्या हैं ? पढ़ें पूरी खबर.

श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी प्रकरण: जानिए...वाद दायर करने वाली महिलाओं को कैसे मिला आइडिया ?

श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामले में मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में वाद दायर करने वाली महिलाओं से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई रोचक बातें बताईं, देखिए रिपोर्ट...

कांग्रेस मजबूत हुई तो क्षेत्रीय पार्टियों का सिमट जाएगा दायरा ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक भाषण से क्षेत्रीय पार्टियों में खलबली मच गई है. राजद और जेडीएस जैसी पार्टियों ने खुले तौर पर कांग्रेस की आलोचना की है. दरअसल, हाल ही में संपन्न चिंतन शिविर में राहुल ने कहा था कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है, न कि क्षेत्रीय पार्टियां. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारी पार्टी के मजबूत होने से क्षेत्रीय पार्टियां कमजोर होंगी, इसलिए उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता सता रही है. वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.

हार्दिक पटेल के रवैए से कांग्रेस नेतृत्व असहज, कर सकती है कार्रवाई

हार्दिक पटेल कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल नहीं हुए. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने ईटीवी भारत को बताया कि हार्दिक का मीडिया में बार-बार बयान जारी करना पार्टी के लिए ठीक नहीं है. और वह लगातार ऐसा ही करते रहे, तो उनके खिलाफ कदम उठाने होंगे. पेश है वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.

VIDEO :

जिस सोनू ने सीएम नीतीश को दिखाया 'आइना' उसने टाइट कर दी तेज प्रताप की हवा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया. पढ़ें पूरी खबर.

अनोखी ममता: बछड़े को दूध पिलाती है कुतिया, वीडियो वायरल

कहते हैं कि ममता हर एक जीव में होती है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. कर्नाटक के तुमकुर जिले में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है. यहां के एक गांव में एक कुतिया बछड़े को दूध पिलाती है. यह सिलसिला हफ्तेभर से चल रहा है. बताया जाता है कि कुतिया रोजाना बछड़े को समय पर दूध पिलाने पहुंच जाती है. वहीं, बछड़ा भी अपनी मां का दूध पीने के बजाय कुतिया का ही दूध पीता है. अब इस अजब ममता के खूब चर्चे हो रहे हैं. देखें वीडियो.

हरियाणा के सिरसा में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के सिरसा जिले में राजस्थान सीमा से लगे ऐलनाबाद के गांव जमाल के पास सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (army helicopter Emergency landing in Sirsa) हुई. खेत में हेलिकॉप्टर उतरते ही वहां गांव वालों की भीड़ लग गई. सेना का ये हेलिकॉप्टर करीब 10 मिनट के लिए रुका उसके बाद टेक ऑफ कर गया. देखें वीडियो.

KHABAR JARA HAT KE :

MP में कारोबारी के साथ हुआ कुछ ऐसा कि 11 करोड़ की संपत्ति दान कर परिवार के साथ सांसारिक जीवन छोड़ा

बालाघाट के सराफा कारोबारी राकेश सुराना ने अपनी लगभग 11 करोड़ों रुपये की संपत्ति गरीबों को दान कर दी. अब वो बेटे और पत्नी के साथ सांसारिक जीवन को त्याग कर संयम और आध्यात्म के पथ पर निकल गए हैं. 22 मई को विधिवत तरीके से पूरे परिवार के साथ जयपुर में दीक्षा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

राजस्थानः साले की शादी में जीजा की जिद्द पड़ी भारी, बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात...पिता ने तुरंत करवाई दूसरे लड़के से शादी

साले की शादी हो और जीजा न नाचे, ये तो हो ही नहीं सकता. लेकिन राजस्थान के चूरू (Wedding procession returned without bride in Churu) में साले की शादी में जीजा इतने नाचे की आखिर में दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा. पढे़ं पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details