आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- क्रूड ड्रग्स मामला : अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ, एनसीबी ने आज फिर बुलाया
एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए आज बुलाया है. इससे पहले उनसे गुरुवार को भी पूछताछ की गई. उनके और आर्यन खान के बीच व्हाट्सऐप पर की गई चैटिंग को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 -SC की सख्ती के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं किया बंद
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खोलने की कवायद शुरू कर दी. सर्विस लेन पर लगे टेंट को हटा दिया गया. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रास्ते पुलिस प्रशासन ने बंद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2 - उत्तराखंड : गृह मंत्री शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- केंद्र की चेतावनी से कम हुई जन हानि
उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में कम नुकसान हुआ. शाह ने सीएम धामी की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा के समय सूझबूझ से काम किया.पढ़ें पूरी खबर.
3 - प्रियंका का बड़ा एलान : यूपी में जीते तो लड़कियों को देंगे इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्मार्टफोन
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोनऔर स्कूटी दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
4 - जेल में आर्यन खान से मिले शाहरुख खान, आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ी
क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. आर्यन खान अब 30 अक्टूबर तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
5 -ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाने वाले अधिकारी पर नवाब मलिक का 'हमला', वानखेड़े बोले- करेंगे कानूनी कार्रवाई
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े कहा है कि मैं इसकी निंदा करता हूं.यह झूठी सूचना है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
6 - केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला
मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. बढ़ी हुई नई दर एक जुलाई से लागू होगी. पढ़ें पूरी खबर.
7 -सिंघु बॉर्डर पर जिस दलित युवक को मारा गया, उसके खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज
सिंघु बॉर्डर पर लखबीर नाम के शख्स की हत्या (Murder Case On Singhu Border) मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह मामला पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी में दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
8 - योगी के मंत्री बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, कहां है महंगाई?
योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को विकास भवन सभागार में युवाओं के बीच मनाते हुए बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी जनसंख्या डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती है. पढ़ें पूरी खबर.
9 - 100 करोड़ खुराक पर केंद्र को बधाई दें या नहीं, कांग्रेस दो धड़ों में बंटी
भारत में कोविड टीके की खुराक गुरुवार को 100 करोड़ की संख्या पार कर गई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूरे देश को बधाई दी. हालांकि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस किसी भी तरीके से केंद्र को बधाई देने के लिए तैयार नहीं है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने महामारी के दौरान कुप्रबंधन के लिए मोदी सरकार की आलोचना की. लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ऐसा नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका श्रेय देना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.