आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--- प्रधानमंत्री सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे.
--- गुरु तेग बहादुर की चौथी जन्मशताब्दी पर शाम 6 बजे से दिल्ली के लाल किले में होगा अलौकिक समागम, जिसमें 400 रागी एक साथ करेंगे कीर्तन. 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री लाल किले में उपस्थित रहेंगे और एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली. पढे़ं पूरी खबर.
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही मिले एक हजार संक्रमित
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 1000 के पार पहुंच गए. सक्रिय मरीजों की संख्या 2600 से अधिक हो गई है. दिल्ली में हर रोज तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं.पढे़ं पूरी खबर.
ट्रेडिशनल मेडिसीन में अगले 25 वर्ष स्वर्णिम काल, 'हील इन इंडिया' बनेगा ब्रांड : पीएम मोदी
अहमदाबाद में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आयुष सेक्टर के लिए इस तरह की समिट पहली बार हो रही है. उन्होंने बताया, ऐसी इन्वेस्टमेंट समिट का विचार मुझे उस समय आया था जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ था. प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि अगले 25 साल का हमारा अमृत काल दुनिया के कोने कोने में ट्रेडिशनल मेडिसीन का स्वर्णिम काल होगा. दूसरे देशों से आकर भारत में इलाज कराने के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि 'हील इन इंडिया' ब्रांड बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.
दिल्ली पुलिस ने इफ्तार पार्टी को नहीं दी इजाजत, ओवैसी होने वाले थे शामिल
दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से बुधवार शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन होने वाला था, जिसे दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर
अभी देश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर चौतरफा राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सुबह के समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है. पढे़ं पूरी खबर.
केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत, इस साल लक्ष्य से अधिक 'घरेलू खरीदारी'
रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' या 'आत्मनिर्भरता' के प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम देखा जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजी अधिग्रहण बजट का 65.50 प्रतिशत घरेलू खरीद के मद में उपयोग किया है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट- पढे़ं पूरी खबर.
केन्द्र के वार्ताकार और मुइवा ने कैंप हेब्रोन में की नगा मुद्दे पर चर्चा
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में भारत-नागा शांति वार्ता के बारे में कहा कि नगा समूह द्वारा मांगे गए अलग नगा ध्वज और संविधान सहित दो विवादास्पद मुद्दों की दिशा में भी कुछ सकारात्मक की उम्मीद की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर.
फ्लाइट में पैसेंजर पर गिरा गर्म पानी, प्लेन की जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
किशनगढ़ से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्री पर गरम पानी गिर गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर करवाई (emergency landing of flight at Jaipur airport) गई. यहां एक निजी अस्पताल में यात्री का इलाज करवाया गया. अब उसके स्वास्थ्य में सुधार है. पढे़ं पूरी खबर.