आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - प्रधानमंत्री आज सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 83 करोड़ रुपये की लागत वाली गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
2 - राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर युवा कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम करेगी आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. कांग्रेस ने इस अवसर पर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. कांग्रेस इसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- UNSC में तालिबान का बिना नाम लिए बोले विदेश मंत्री, आतंकवाद और बुराई से समझौता न करे दुनिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर आतंकवादी कृत्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया. जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद की बुराई से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. हालांकि, उन्होंने तालिबान का नाम लिया, लेकिन इशारा साफ तौर पर समझा जा सकता था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2 - कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला : बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच करेगी सीबीआई
प. बंगाल हाईकोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने विधानसभा चुनाव के बाद तत्काल हुई हिंसा की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. कोर्ट ने कहा कि यह राज्य सरकार की असफलता है. क्या है पूरी खबर,जानने के लिए क्लिक करें.
3 - ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे तो 15 दिनों के भीतर मिलेगा नोटिस, अधिसूचना जारी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सड़क सुरक्षा के प्रवर्तन के लिए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, 1989 के तहत एक अधिसूचना जारी की है. इसमें चालान जारी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 15 दिनों के भीतर आपको नोटिस मिल जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4 - दिल्ली : 1000 लो प्लोर बसों की खरीद में घोटाले की जांच करेगी CBI
दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) द्वारा एक हज़ार लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी. यह अरविंद केजरीवाल सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके राजनीतिक प्रभाव भी पड़ सकते हैं. क्लिक कर जानें पूरी खबर.
5 - टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. यह स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का सबब बन गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में दूसरी खुराक लेने के बाद 87 हजार से अधिक ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6 - तालिबान के समर्थन में मुनव्वर राना, बोले-भारत में ज्यादा क्रूरता, यहां रामराज नहीं, कामराज
तालिबान को लेकर भारत में धर्मगुरु और मुस्लिम नेताओं के लगातार अजीब बयान आ रहे हैं. अब मशहूर शायर मुनव्वर राना भी तालिबान के हमदर्द बन बैठे हैं. मुनव्वर राना का कहना है, जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है. हम कभी अहिंसा के पुजारी बताए जाते रहे होंगे, भगवान राम के जमाने में लेकिन अब रामराज कहां है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
7 - सलाम मारिया...8 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए बेचा टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल
मारिया आंद्रेजिक ने अपने मेडल को एक आठ महीने के बच्चे के लिए ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा में नीलाम कर दिया है. दरअसल, पौलेंड के इस बच्चे की दिल की सर्जरी होनी है, जिसके लिए तकरीबन 2 करोड़ 86 लाख रुपए की जरूरत है.पढ़िए पूरी खबर.