आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - Manipur Assembly Election: पहले चरण का मतदान आज, 173 उम्मीदवार मैदान में
भाजपा शासित मणिपुर हिंसा की घटनाओं (violence cases in BJP ruled Manipur) के बीच सोमवार को 60 में से 38 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान (1st phase of election in Manipur) के लिए तैयार है. राज्य के मतदाता 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2 - डीपीआईआईटी का आर्थिक वृद्धि पर वेबिनार, प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सोमवार को होने वाले बजट-पश्चात वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजेश अग्रवाल और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत भी भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - रूस-यूक्रेन युद्ध : बातचीत को लेकर सस्पेंस जारी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन बेलारूस में रूस के साथ बातचीत के लिए सहमत हो गया है. यह जानकारी रूसी मीडिया ने दी. लेकिन यूक्रेन की ओर कुछ और ही जानकारी दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - UP Assembly Election 2022 : पांचवें चरण में 55 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022 ) के पांचवें चरण (5th Phase Voting) में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया. पांचवें चरण में सुलतानपुर (Sultanpur), चित्रकूट (Chitrakoot), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), कौशांबी (Kaushambi), प्रयागराज (Prayagraj), बाराबंकी (Barabanki), अयोध्या (Ayodhya), बहराइच (Bahraich), श्रावस्ती (Shravasti), गोंडा (Gonda), अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) जिले में मतदान हुआ. पढ़ें पूरी खबर.
3 - युद्ध के उन्माद में बच्चों का क्या कसूर, यूक्रेन के युद्ध में तबाह हुए कई परिवार
इतिहास साक्षी है कि युद्ध के उन्माद में सिवाय तबाही के कुछ और हासिल नहीं किया जा सकता. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश से यूक्रेन में जारी स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. जवाबी कार्रवाई कर रहे यूक्रेन ने भी हजारों लोगों को मार गिराने का दावा किया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक दोनों पक्षों को जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है. इन सबके बीच एक यक्ष प्रश्न सबके सामने है- इस युद्ध में मासूम और अबोध बच्चों की क्या गलती है ? उनका बचपन और उनकी मासूमियत का कत्ल क्यों किया जा रहा है?पढ़ें रिपोर्ट.
4 - UP Assembly Election: हमारी कोशिश गरीब बच्चे मातृभाषा में करें मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई: PM
यूपी के देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमने राज्य में 18 नए मेडिकल कॉलेज (18 new medical colleges) बनाए हैं, और 20 में निर्माण का काम चल रहा है. हमने गोरखपुर में एम्स भी स्थापित किया है. हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि गरीब बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्हीं की भाषा में मिले. पढ़ें पूरी खबर.
5 - भारत की बहादुर बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से किया इनकार, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम
यूक्रेन और रूस से बीच चार दिन से युद्ध (russia ukraine war) जारी है. इस बीच हरियाणा की बहादुर बेटी ने यूक्रेन को छोड़ने से इनकार कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - यूक्रेन के युद्ध प्रभावित इलाके छोड़ बड़ी संख्या में रोमानिया पहुंचे लोग
यूक्रेन के युद्ध प्रभावित इलाके से भाग कर बड़ी संख्या में यूक्रेन के नागरिक रोमानिया और पोलैंड में शरण लेने को मजबूर हैं. यूक्रेन की आम जनता रूस की फौजी कार्रवाई के बाद सहमी हुई है. नतालिया बताती हैं कि उनका परिवार यूक्रेन में है. उन्होंने बताया कि उनके जैसे कई लोग पोलैंड और रोमानिया में शरण लेने जा रहे हैं. उन्होंने यूक्रेन के लोगों के सुरक्षित रहने की प्रार्थना की. पढ़ें पूरी खबर.