आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- आज बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह
बिहार के सीमांचल कहे जाने वाले क्षेत्र पूर्णिया और साहेबगंज में गृह मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत आज बिहार पहुंच रहे हैं. आज पूर्णिया में 23 और कल साहेबगंज में कार्यक्रम तय किया गया है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
देश के 11 राज्यों में NIA और ED की रेड, PFI से जुड़े 106 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : गहलोत को राहुल का इशारा, 'वन मैन, वन पोस्ट' का किया समर्थन
राहुल गांधी ने वन मैन वन पोस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में हुए चितंन शिविर में लिये गये 'वन मैन एक पोस्ट' समेत सभी फैसलों का अनुसरण किये जाने की उम्मीद है. ये संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को दोहरी भूमिका निभाने के लिए दो पद नहीं मिल सकते. पढे़ं पूरी खबर
इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को 'अखिल भारतीय इमाम संगठन' के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की. बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक के बाद इमाम इलियासी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सियासी जानकार भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, एक निजी चैनल से बात करते हुए इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्र ऋषि' और 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर
कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोलर स्केट पर यात्रा, देंगे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश
बीस लोगों की एक टीम कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की यात्रा रोलर स्केट पर तय करेगी (Journey on roller skate from Kashmir to Kanyakumari). अभियान की शुरुआत 27 सितंबर को लालचौक से होगी. पढ़ें पूरी खबर
UP: पॉक्सो कोर्ट ने रचा इतिहास, 10 दिन में ही रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा