आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
यूपी में जुमे पर सुरक्षा सख्त: प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई शहरों में कड़े इंतजाम
पिछले जुमे की नमाज पर हुए बवाल के मद्देनजर इस बार पुलिस और प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए पुलिस के साथ ही आरएएफ भी तैनात रहेगी. पढे़ं पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका
सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जगह-जगह युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. पढे़ं पूरी खबर.
हैदराबाद: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर
राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस ने हैदराबाद में 'चलो राजभवन' मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई. कांग्रेस ने आज पूरे देश में राज भवनों का घेराव करने की घोषणा की थी. पढे़ं पूरी खबर.
अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब
अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने कुछ तथ्य जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि योजना को लेकर जानबूझकर कई भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं. सरकारी बयान में कहा गया है कि जो लोग उद्यमी बनना चाहते हैं, उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण मिलेगा. योजना के माध्यम से उनके लिए अन्य क्षेत्रों में भी कई रास्ते खोले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी के पूछताछ टालने का अनुरोध को स्वीकार किया
ईडी ने नेशलन हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पूछताछ टालने संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने अब सोमवार को पूछताछ की जाएगी. इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 जून यानी शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था. पढ़ें पूरी खबर.
जनवरी-मार्च के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 8.2 प्रतिशत: NSO
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रमबल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की अवधि में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए बेरोजगारी दर 8.7 प्रतिशत थी. सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं के लिए जनवरी-मार्च, 2022 में बेरोजगारी दर घटकर 10.1 प्रतिशत रह गई. पढे़ं पूरी खबर.