आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरूवार को सहारनपुर दौरा, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का गुरूवार को सहारनपुर का दौरा करेंगे. जहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के अलावा वे एक विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
कल की खबरों जो आपको जाननी चाहिए
1 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन कृषि कानून वापसी बिल पर हस्ताक्षर किए
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन कृषि कानून वापसी बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके साथ ही तीनों कृषि कानून का अस्तित्व खत्म हो गया है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश किया था. उसी दिन यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो गया था.पढ़ें पूरी खबर.
2 - Farmers Protest : सरकार लिखित आश्वासन दे तो घर वापसी संभव !
किसान आंदोलन को लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बुधवार को हरियाणा के 26 किसान संगठनों ने भी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर बैठक (Haryana Farmers Meeting) की. इस बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेता मंदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह कहा गया है कि यदि सरकार लिखित में हमारी मांगों को लेकर आश्वासन दे, तो आंदोलन खत्म हो सकता है.पढ़ें पूरी खबर.
3 - ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं रहा. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि कोई कुछ करेगा नहीं, सिर्फ विदेश में रहेगा तो कैसे काम चलेगा. पढ़ें पूरी स्टोरी.
4 - ममता के बयान पर बोली कांग्रेस, 'हमारे बिना भाजपा को नहीं हरा सकते'
कांग्रेस महासचिव केसी केसी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति की हकीकत सबको पता है. आपको बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में कहा था कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को एक तरीके से 'अगंभीर' पार्टी भी बताया. पढ़ें पूरी खबर.
5 - ART रेगुलेशन विधेयक लोकसभा से पारित, 'बच्चा जनने' के अधिकार पर होगा प्रभाव, जानिए
लोकसभा में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक पेश किया गया. यह विधेयक सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी क्लीनिकों के विनियमन और पर्यवेक्षण, गलत इस्तेमाल की रोकथाम, प्रजनन प्रौद्योगिकी सेवाओं के सुरक्षित और नैतिक अभ्यास के लिए है. लोक सभा में कई संशोधनों के साथ इस विधेयक को मंजूरी दी गई. सरकार का कहना है कि महिलाओं के प्रजनन अधिकारों के संरक्षण की दिशा में यह विधेयक अहम साबित होगा. पढ़ें पूरी स्टोरी.
6 - यूजीसी ने एमफिल, पीएचडी अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत
यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी के छात्रों को राहत देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 30 जून 2022 तक थीसिस जमा की जा सकती है. पहले यह तारीख 31 दिसंबर 2021 थी.पढ़े पूरी खबर.
7 - केंद्र सरकार ने कहा, किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों का रिकॉर्ड नहीं, मुआवजे का सवाल ही नहीं
केंद्र सरकार ने किसानों की मौत पर आर्थिक मदद से जुड़े एक सवाल पर कहा है कि सरकार के पास कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है. केंद्र ने कहा है कि सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए आर्थिक मदद का सवाल ही नहीं उठता. पढ़िए पूरी खबर.