आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 25 से 30 अप्रैल तक 'किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी' अभियान का आयोजन कर रहा है. इसमें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग शामिल हैं.
-- नागरिक उड्डयन मंत्रालय 25 अप्रैल, 2022 को "योग प्रभा" कार्यक्रम आयोजित करेगा.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 'अलग-अलग समूहों के बीच विद्वेष फैलाने' के आरोप में गिरफ्तार किया था. रविवार को कोर्ट ने राणा दंपति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं पुलिस ने 6 शिवसैनिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर.
J-K को 20 हजार करोड़ की सौगात, 370 का जिक्र कर पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने यहां से देशभर की पंचायतों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली से फाइलों को आने में लंबा समय लग जाता था, लेकिन अब कुछ दिनों में ही योजनाएं धरातल पर उतर जाती हैं. पीएम ने कहा कि यहां का पल्ली पंचायत पूरे देश को नया संदेश दे रहा है, यह बड़े बदलाव का संकेतक है. पढे़ं पूरी खबर.
कश्मीर में पीएम मोदी का युवाओं से वादा, जो जिंदगी आपके दादा-नाना ने गुजारी वैसे नहीं जीने दूंगा'
पीएम मोदी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर की पाली पहली कार्बन रहित पंचायत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि, यहां के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज मुझे बताया कि सब का प्रयास असल में क्या होता है.पढे़ं पूरी खबर.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बटे आशीष मिश्रा ने सरेंडर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द (Bail Canceled by Supreme Court) करते हुए एक हफ्ते के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था. उन पर हत्या का भी मामला दर्ज हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर.
एक साथ दो डिग्री, अटेंडेंस-परीक्षा-प्रैक्टिकल के लिए बनेगा नया कैलेंडेर
अब आप एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सिस्टम में कितना बदलाव करना होगा, यह भी यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी चुनौती है. उनका अटेंडेंस, परीक्षा, प्रैक्टिकल वगैरह किस तरह से लिया जाएगा, इसको लेकर माथापच्ची जारी है. नई शिक्षा नीति में छात्रों के पास एक डिप्लोमा और एक यूजी अथवा पीजी करने, दो पीजी प्रोग्राम या दो अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम एक साथ करने की अनुमति है. पढे़ं पूरी खबर.
सीबीएसई के नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से संबंधित पाठ्यक्रम में बदलाव
सीबीएसई ने अपने सिलेबस में कुछ बदलाव किया है. यह मुख्य रूप से कक्षा नौंवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए है. 12वीं कक्षा की पुस्तक से मुगल साम्राज्य से जुड़े पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. सांप्रदायिकता में राजनीति की भूमिका समझाने के लिए जिन कार्टूनों का प्रयोग किया गया था, उसे भी हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
143 वस्तुओं पर GST बढ़ाने की तैयारी में केंद्र, विरोध में उतरी कांग्रेस