आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा : 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद करेंगे. देहरादून दौरे पर पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित (PM Modi Dehradun Rally) करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
2 - चक्रवात 'जवाद' से मुकाबले के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमें तैनात : DG NDRF
चक्रवात जवाद प. बंगाल के तट से आज टकराने वाला है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी दे दी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) ने आने वाले चक्रवाती तूफान जवाद से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कुल 64 टीमों को तैनात (64 Teams appointed) किया है. पढ़ें पूरी खबर.
3 -लोक लेखा समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति
भारत की संसद की लोक लेखा समिति का शताब्दी वर्ष समारोह 4-5 दिसम्बर 2021 को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोक लेखा समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे.पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Omicron Variant पर स्वास्थ्य मंत्री का संसद में बयान, 18 संक्रमितों की जांच जारी
लोकसभा में 'कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति' पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खतरे की श्रेणी वाले देशों से आये 16 हजार यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच में 18 लोग कोविड-19 संक्रमित आए गए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि इनमें से कितने नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron Variant) से संक्रमित हैं.पढ़ें पूरी खबर.
2 - Omicron : भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा ? सरकार ने बताईं सावधानियां
क्या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके व्यक्तियों पर ओमीक्रोन का असर नहीं पड़ता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जब यह पूछा गया, तो मंत्रालय ने बताया कि अब तक स्टडी में इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है. हो सकता है हमारे वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी हों. मंत्रालय ने कहा कि जिस तरीके से ओमीक्रोन के मामले पूरी दुनिया में सामने आ रहे हैं, बहुत संभव है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पढ़ें खबर.
3 - ब्रिटिश कंपनी का दावा, Omicron के खिलाफ प्रभावी है हमारी दवा
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ (Omicron) से निपटने के लिए पूरा विश्व एकजुट हो रहा है. वहीं, ब्रिटेन की दवा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने दावा किया है कि उसकी एंटीबॉडी दवा सोट्रोविमैब ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. दूसरी तरफ फाइजर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
4 - राहुल गांधी की मांग- मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दे मोदी सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सरकार को मृतक किसानों की सूची देने को तैयार हैं. सरकार उनसे मारे गए किसानों का रिकॉर्ड लेकर उनके परिजनों को मुआवजा दे सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
5 - India vs New Zealand 2nd Test : मयंक का शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 221/4
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दबाव भरी परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा, जिससे भारत ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद शुक्रवार को मुंबई खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (India vs New Zealand 2nd Test) के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर.
6 - कंगना का दावा, पंजाब में उनकी कार पर हुआ हमला
अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया है कि पंजाब में उनकी कार पर हमला किया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमला करने वालों ने अपने आपको किसान बताया है. जानिए पूरा मामला.