आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. पंजाब में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार आज किया जाएगा. मंत्रियों को कल शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी.क्लिक कर पढें पूरी खबर.
2. राजस्थान दाैरे पर जाएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राजस्थान यात्रा पर रविवार को जैसलमेर पहुंचेंगे. सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. क्लिक पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम बोले- अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए ना हो
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हजारों वर्षों से भारत की महान परंपरा रही है. भारत जीवंत लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण है, हमारा लोकतंत्र अपनी विविधता से पहचाना जाता है. जब भारत आगे बढ़ेगा, तो दुनिया का विकास होगा. जब भारत में सुधार होगा, तब दुनिया में बदलाव होगा. आज दुनिया के सामने प्रतिगामी सोच और उग्रवाद का खतरा बढ़ता जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
UNGA में इमरान ने अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा-पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर का राग अलापने पर भारत ने करारा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय डिप्लोमेट स्नेहा दुबे ने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न हिस्से हैं और रहेंगे. इनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से भी शामिल हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
जानिये कौन है IFS स्नेहा दुबे, जिसने पाक PM इमरान खान को लगाई फटकार
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा कि कई देशों को यह पता है कि पाक का आतंकियों को पनाह देने, उन्हें सक्रिय रूप से समर्थन देने का इतिहास रहा है. यह उसकी नीति है. यह एक ऐसा देश है, जिसे विश्व स्तर पर आतंकियों को समर्थन देने, हथियार उपलब्ध कराने और आर्थिक मदद करने के रूप में पहचान मिली है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
PM मोदी ने बाइडेन को बताया क्या है उनके परिवार का 'भारत से कनेक्शन'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के परिवार का भारत से पुराना नाता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसे साबित करने वाले दस्तावेज बाइडेन को दिखाए. शुक्रवार को बाइडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'मैंने दस्तावेज खंगाले. आज, मैं ऐसे कई दस्तावेज साथ लाया हूं.' पढ़ें पूरी खबर.
बिना नाम लिए PM मोदी का PAK पर प्रहार, आतंक का राजनीतिक इस्तेमाल करने वाले भी रहें होशियार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि एक तरफ भारत जहां अपनी आजादी के 75वें साल में 75 स्वदेश निर्मित उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है, वहीं कुछ देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
PM मोदी की अमेरिका यात्रा व्यापक और उपयोगी रही : श्रृंगला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोकतंत्र की भूमिका पर जोर दिया. उनके संबोधन के बारे में विदेश सचिव (Foreign Secretary) हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा : पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा आयोजित क्वाड नेताओं की पहली व्यक्तिगत बैठक में भाग लिया इस दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन, COVID-19 महामारी और भारत में चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की योजना बनाई. पीएम मोदी ने क्वाड लीडर्स समिट में उद्घाटन भाषण दिया. उन्होंने कहा कि एक तरह से हमारा क्वाड क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हराया
दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा जिसको राजस्थान हासिल न कर सकी और दिल्ली ने 33 रनों से जीत हासिल की. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
सरकार जल्द नई सहकारिता नीति लाएगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सहकारिता (मंत्रालय) देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. हमें नए सिरे से सोचना होगा, नए सिरे से रूपरेखा तैयार करनी होगी, काम का दायरा बढ़ाना होगा और पारदर्शिता लानी होगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विश्व शांति सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी ममता बनर्जी, सरकार ने रोम जाने से रोका
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने रोम जाने वाली थी लेकिन भारत सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है. पढ़ें पूरी खबर...
ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार, NCB ने बरामद की चरस
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े ड्रग पेडलर्स और अवैध पदार्थों के सेवन और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ एक ऑपरेशन चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगिसिल्स डेमेट्रियड्स के खिलाफ यह तीसरा मामला है. इससे पहले आगिसिल्स डेमेट्रियड्स का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी सामने आया था. क्लिक कर पढें पूरी खबर
ओस के अनुकूल होना और गेंदबाजी की रणनीति बनाना महत्वपूर्ण था: एम एस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा है कि ओस के अनुकूल होना और गेंदबाजी की रणनीति बनाना महत्वपूर्ण रहा. चेन्नई ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को छह विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 14 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
EXPLAINER
1. त्योहारों में 0% EMI वाले प्रोडक्ट खरीदने से पहले नफा-नुकसान जान लें, फिर करें शॉपिंग
अगर आप नो-कॉस्ट ईएमआई से कोई प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं तो यह समझकर ज्यादा खुश न हो कि आपने ब्याज का पैसा बचा लिया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, कोई भी लोन बिना ब्याज के नहीं दिया जा सकता है. जब उपभोक्ता किस्तों में पेमेंट करता है, वह भी ब्याज देता है. कंपनियां इसे कैसे वसूलती हैं, पढ़ें यह रिपोर्ट
2. पहले से कम बच्चे पैदा कर रहे हैं मुसलमान, मगर अभी भी बर्थ रेट अन्य धर्मों से ज्यादा है
भारत में दशकों से यह राजनीतिक चिंता जताई जा रही है कि कई साल बाद हिंदू की आबादी मुस्लिम के बराबर हो जाएगी. बाद में हिंदू भारत में अल्पसंख्यक हो जाएंगे. समय-समय पर नेताओं की बयानबाजी से धार्मिक आबादी का मुद्दा चुनावी भी होता रहा है. प्यू रिसर्च सेंटर ने अपनी स्टडी में कई खुलासे किए हैं,पढ़ें रिपोर्ट
SPECIAL
1. एसपी बालासुब्रमण्यम पुण्यतिथि : इन 10 गानों के बिना अधूरा सा है बॉलीवुड
एसपीबी की पहली पुण्यतिथि पर सुनेंगे बॉलीवुड के लिए गाए उनके वो सदाबहार गानें, जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने सिंगिंग करियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाएं शामिल हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. शहीद ध्रुव कुंडू की शौर्य गाथा, 13 साल की उम्र में खट्टे किए अंग्रेजों के दांत
भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए ना जाने कितने वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. अपने जज्बे और जोश से ऐसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं. केंद्र सरकार इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है. कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. 'ईटीवी भारत' अपनी विशेष पेशकश में अमर बलिदानियों के बारे में बता रहा है. इसी कड़ी में आज वीर ध्रुव कुंडू के बारे में पढ़िए जिन्होंने महज 13 साल की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे.क्लिक कर पढे़ं पूरी खबर.
EXCLUSIVE
1. ईटीवी भारत से बोले UPSC 2020 टॉपर शुभम कुमार- ये अभी शुरुआत है
यूपीएससी (UPSC) की मेन परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हो चुका है. बिहार के कटिहार (Katihar) जिले के निवासी शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं परीक्षा में टॉप कर पाऊंगा. रिजल्ट आने के बाद शुभम बेहद खुश हैं. वहीं उनके परिवार के सभी सदस्य बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार
2. UPSC 2020 Result: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया भी बनी IAS, पहले प्रयास में हासिल की 15वीं रैंक
सिविल सर्विस परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस परिणाम में रिया डाबी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह पहले ही सिविल सेवा कर रही टीना डाबी की बहन हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में 15 रैंक हासिल किया है. बता दें कि रिया डाबी की बड़ी बहन टीना डाबी ने भी वर्ष 2015 में पहले ही प्रयास में पहला रैंक हासिल किया था. रिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO
1. गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल', भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता समर्थकों में हाथापाई
प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकास खंड में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की इस घटना में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है. क्लिक कर देखें वीडियो.