आज की घटनाएं जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. पेगासस विवाद: कथित जासूसी की जांच के अनुरोध वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई
उच्चतम न्यायालय कथित पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली विभिन्न याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करने वाला है. याचिका दायर करने वालों में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम व शशि कुमार शामिल हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा
तालिबान लड़ाकों ने काबुल स्थित अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर.
2. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने देश छोड़ा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. हालांकि राष्ट्रपति के सलाहकार ने दावा किया है कि उन्होंने (अशरफ गनी) देश नहीं छोड़ा है.पढ़िए पूरी खबर.
3. लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
भारत आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले से लगभग 84 मिनट तक संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना टीके से लेकर नवाचारों पर भी बल दिया. उन्होंने साझा प्रयास करने पर विशेष जोर दिया. कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई वह भी वंदन के अधिकारी हैं. जानिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किन महत्वपूर्ण बिंदुओं का जिक्र किया.
4. काबुल से 129 भारतियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 129 भारतीयों को लेकर रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI244 दिल्ली पहुंच गई है. इससे पहले दिल्ली-काबुल एयर इंडिया की एक निर्धारित फ्लाइट ने राजधानी के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से दोपहर के बाद उड़ान भरी थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5. Donkyala pass में तिरंगा शान से फहराया, 18300 फीट ऊंचाई पर है ये दुर्गम जगह
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देशभर में झंडा फहराया जा रहा है. देश का मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ, यहां लाल किले पर पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद अलग-अलग राज्यों में भी तिरंगा फहराया गया. कई तस्वीरें दुर्गम इलाकों में भी तिरंगा फहराने की सामने आई हैं. इन्हीं में एक है डोंकयाला दर्रा.पढ़िए पूरी खबर.
6. PM मोदी ने पेश की नये भारत के विकास की रूपरेखा, चीन, पाक पर साधा निशाना
आजादी के 75वें सालगिरह पर तिरंगा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर अपने आठवें सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने एक तरफ जहां विकास को लेकर सरकार की भावी योजनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत की,वहीं दूसरी तरफ चीन (China) को उसकी विस्तारवाद और पाकिस्तान (Pakistan) को उसकी आतंकवाद की नीति के लिए आड़े हाथों लिया.पढ़ें पूरी खबर.
7. स्वतंत्रता दिवस : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए, तिरंगे को सलामी दी गई. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता पर्व मनाया गया. रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji film city) में 75वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) समारोह का भव्य आयोजन किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
8. चीन पर निर्भरता बढ़ी तो उसके सामने झुकना पड़ेगा : मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए नीतियां बनाने पर जोर दिया. भागवत ने कहा कि अगर चीन पर निर्भरता बढ़ती है तो हमें उसके आगे झुकना पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर.
9. जम्मू-कश्मीर में 2020 की पूर्व संध्या पर 'जंगल राज' समाप्त हो गया : सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'जंगल राज' 2020 की पूर्व संध्या पर समाप्त हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन घाटी में कश्मीरी पंडितों की सम्मान के साथ वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पढ़िए पूरी खबर..
10. ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूकने वाले एथलीटों को एल्टोज कार गिफ्ट करेगा टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह उसे उन सभी भारतीय एथलीटों को अल्ट्रोज - द गोल्डस्टैंडर्ड को प्रदान करने में खुशी हो रही है, जिन्होंने भले ही पदक नहीं जीता हो, लेकिन लाखों दिल जीत लिए और अरबों लोगों को द गोल्ड स्टेंडर्ड (TheGoldStandard) स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
SPECIAL :
1. ट्विटर ने मनीष माहेश्वरी को यूएसए शिफ्ट किया, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी यूपी पुलिस
ट्विटर ने अपने भारतीय कारोबार प्रमुख मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) का अमेरिका स्थानांतरण कर दिया है. कंपनी ने इसकी कोई वजह नहीं बताई. माहेश्वरी का यूएस ट्रांसफर ऐसे समय में हुआ है जब यूपी पुलिस कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा उन्हें दी गई राहत को चुनौती (challenge the relief granted) देने जा रही है. सैन फ्रांसिस्को में उनके स्थानांतरण के साथ यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारत में ट्विटर के खिलाफ चल रही जांच में पुलिस की सहायता कैसे करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
2. 19 साल की उम्र में आजादी के लिए कुर्बान खुदीराम बोस की कहानी
मुजफ्फरपुर की धरती से खुदीराम बोस ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था. मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में जिस सेल में इस महान क्रांतिकारी को रखा गया और जेल में जहां उन्हें फांसी की सजा दी गई, वह दोनों स्थल आज भी मुज़फ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में संरक्षित हैं. लेकिन अफसोस जिस अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहादत स्थल को दर्शनीय स्थल होना चाहिए, वहां आज भी आम लोगों का प्रवेश वर्जित है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1. यह नया भारत है, यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा : पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा, सब को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. घर-घर में शौचालय बनवाया गया. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया, गांव-गांव तक सड़क बनी, किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे डाले जा रहे हैं.क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.