आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- मंडी में PM मोदी की रैली में एक लाख से अधिक युवा लेंगे भाग, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 1800 जवान रहेंगे तैनात
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल दौरे पर आ (PM Modi Himachal tour) रहे हैं. मंडी में प्रस्तावित पीएम मोदी रैली (PM Modi rally in Mandi) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर (BJYM Rally in Mandi) ली गई हैं. इस रैली में एक लाख से अधिक युवाओं के पहुंचने का अनुमान है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'
सीमांचल (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal) में आया हूं तो लालू नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. लालू और नीतीश से डरना मत ऊपर मोदी सरकार है. पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए पूरे आधे घंटे तक सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया तो कई बातों का लालू नीतीश से जवाब मांगते भी नजर आए. पूर्णिया में अमित शाह (Home Minister Amit Shah Bihar Tour ) ने
Ankita Bhandari Murder Case: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जेल
अंकिता भंडारी हत्या मामले (ankita bhandari murder case) में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three arrested in Ankita Bhandari murder case) किया गया है. अंकिता भंडारी हत्या मामले के तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश (three accused appeared in court) किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड (Police remand for accused in Ankita murder case) पर जेल भेजा गया है.
bombay high court : उद्धव गुट को दशहरा रैली की मिली इजाजत
दशहरा रैली को लेकर बम्बई हाईकोर्ट से उद्धव गुट को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि बीएमसी का यह फैसला कि उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की इजाजत नहीं दी जा सकती है, उचित नहीं है. Bombay high court on Dussehra rally.
PFI नेताओं से फंडिंग और विदेशी कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर गुरुवार को देशभर में छापेमारी की थी. जांच एजेंसी टेरर फंडिंग और विदेशी कनेक्शन के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.