दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम का जवाब, कांग्रेस पर जमकर बरसे, यूपी भाजपा का घोषणा पत्र होगा जारी, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - pm attacks congress in lok sabha etv bharat top news

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 8, 2022, 6:01 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- UP Assembly Election: आज जारी होगा बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कल (08 फरवरी) लोक कल्याण संकल्प पत्र (lok kalyan sankalp patra) जारी करेगा. यह पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चार दिनों तक चर्चा की गई. संसद में बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने लोक सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, सदन जैसी पवित्र जगह देश के बजाय दल के लिए प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.

2 - UP Assembly Election: पहले फेज में 'जाट लैंड' पर टिकी यूपी की सियासत

उत्तर प्रदेश में पहले दौर के मतदान (first round of voting) में मात्र 3 दिन बाकी है और यह चरण खास तौर पर बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि पिछली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों ने ही भाजपा को चुनाव में अच्छी बढ़त दिलाई थी. यही वजह है कि फर्स्ट फेज के चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चौपाल कार्यक्रम भी लगाए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

3 - गोवा में कम महिलाओं को टिकट देने से प्रियंका खफा, पार्टी नेताओं से कही बड़ी बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा में रैली की (Priyanka Gandhi goa rally). प्रियंका ने गोवा में कम महिलाओं को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई. प्रियंका ने एक नेता को यूपी जाकर देखने की नसीहत दी. पढे़ं पूरी खबर.

4 - सिंधिया को ममता का जवाब, राजनीति न करें, एयरपोर्ट के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकती

पश्चिम बंगाल सीएम बनर्जी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वे एयरपोर्ट बनाने के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकतीं. उन्होंने सिंधिया से कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें. पढे़ं पूरी खबर.

5 - प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 फरवरी को

हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सोमवार को इस पर सुनवाई नहीं हो सकी (Haryana reservation matter adjourned). अब 11 फरवरी को सुनवाई होगी. पढे़ं पूरी खबर.

6 - त्रिपुरा के दो भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

त्रिपुरा में भाजपा के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा (Sudip Roy Burman and Ashish Kumar Saha) ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा.पढ़ें पूरी खबर.

7 - Bhogta caste SC list : राज्य सभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश, जानिए कानून बनने पर प्रभाव

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संसद में (rajya sabha arjun munda) बजट सत्र के छठे दिन राज्य सभा में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया. इस विधेयक पर चर्चा का समय बाद में आवंटित किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.

8 - owaisi car firing : संसद में बोले गृह मंत्री- पहले से तय नहीं था कार्यक्रम, z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करें

ओवैसी की गाड़ी (owaisi car firing) पर गोली चलने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी के साथ जिस जिले में यह वारदात हुई, उनका कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. शाह ने ओवैसी से z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करने की अपील भी की.पढे़ं पूरी खबर.

9 - धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत

देश के 'हिंदू राष्ट्र' बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है. आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - उत्तराखंड में बनी रहेगी सत्ता बदलने की परंपरा या बनेगा इतिहास

उत्तराखंड में अभी तक चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहां की यह परंपरा रही है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी को दोबारा गद्दी नहीं मिली. सत्ता पर दावेदारी तय करने में वहां के क्षेत्रीय दल, बसपा और निर्दलीयों की प्रमुख भूमिका रही है. मगर माना जा रहा है कि क्षेत्रीय दलों और बीएसपी की ताकत कम होने के कारण इस बार कांटे का मुकाबला है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या 2022 में भी यह परंपरा क़ायम रहेगी या बीजेपी के नेता धामी दोबारा सीएम बनेंगे? पढे़ं पूरी खबर.

2 - डिजिटल भिखारी: इसके पास नहीं चलता 'छुट्टे नहीं हैं' का बहाना

राजू का कहना है कि मंदबुद्धि होने के कारण कोई उसे नौकरी नहीं देता था. तब से उसने भीख मांगकर गुजारा करना शुरू किया. लेकिन अब जब से वो डिजिटल भिखारी (Digital Bhikhari) बना है, उसकी कमाई भी बढ़ गई है. पढे़ं पूरी खबर.

3 - अगर छूट जाए होम लोन की किश्त, तो जानिए कैसे कर सकते हैं मैनेज

घर खरीदना अधिकतर लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है. जो लोन लेकर घर खरीदते हैं और किश्तों के भुगतान समय से करते हैं, तो अच्छा लगता है. मगर जैसे ही बुरे दौर में किश्तों का भुगतान रुक जाता है और बकाया राशि बढ़ती जाती है तो घर खरीदना भी बुरे सपने जैसा लगता है. इससे लोन लने वाले की परेशानी बढ़ जाती है. पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

4 - पीएम ने लोकसभा में क्यों कहा, मैंने भी 100 साल तक की तैयारी कर ली

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ऐसा रवैया है कि उन्होंने खुद ही अगले 100 सालों तक सत्ता में नहीं आने की योजना बना ली है. उनकी नीति ही ऐसी है. इसलिए मैंने भी उसी के अनुरूप तैयारी कर ली है. दरअसल, पीएम मोदी कांग्रेस के नकारात्मक रूख पर तंज कस रहे थे. क्या कहा पीएम मोदी ने, देखें.

5 - कांग्रेस पर पीएम का कटाक्ष- मैंने किसी का नाम नहीं लिया, कोई भी टोपी पहनने की क्या जरूरत है

कांग्रेस पर पीएम का कटाक्ष- मैंने किसी का नाम नहीं लिया, कोई भी टोपी पहनने की क्या जरूरत है,पढ़ें पूरी खबर.

6 - कांग्रेस पर पीएम का तीखा प्रहार, बोले- नेहरू के कथन से ही आपकी 'प्यास' बुझाऊंगा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले बार-बार मुझे कहते हैं कि आप नेहरू का कभी भी नाम नहीं लेते हैं, इसलिए आज मैं नेहरू के कई कथनों का इस्तेमाल कर रहा हूं. आप इसे समझिए और बताइए कि आप नेहरू को कितना फॉलो करते हैं. आप भी देखें.

EXCLUSIVE :

7 - बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश

बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) के बीच बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chhedi Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.देखें वीडियो.

8 - JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लगातार नीतीश कुमार को अपमानित कर रही है. ऐसे में पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन (BJP JDU alliance in Bihar) में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details