आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- UP Assembly Election: आज जारी होगा बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कल (08 फरवरी) लोक कल्याण संकल्प पत्र (lok kalyan sankalp patra) जारी करेगा. यह पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चार दिनों तक चर्चा की गई. संसद में बजट सत्र के छठे दिन पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने लोक सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, सदन जैसी पवित्र जगह देश के बजाय दल के लिए प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.
2 - UP Assembly Election: पहले फेज में 'जाट लैंड' पर टिकी यूपी की सियासत
उत्तर प्रदेश में पहले दौर के मतदान (first round of voting) में मात्र 3 दिन बाकी है और यह चरण खास तौर पर बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि पिछली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों ने ही भाजपा को चुनाव में अच्छी बढ़त दिलाई थी. यही वजह है कि फर्स्ट फेज के चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चौपाल कार्यक्रम भी लगाए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
3 - गोवा में कम महिलाओं को टिकट देने से प्रियंका खफा, पार्टी नेताओं से कही बड़ी बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा में रैली की (Priyanka Gandhi goa rally). प्रियंका ने गोवा में कम महिलाओं को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई. प्रियंका ने एक नेता को यूपी जाकर देखने की नसीहत दी. पढे़ं पूरी खबर.
4 - सिंधिया को ममता का जवाब, राजनीति न करें, एयरपोर्ट के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकती
पश्चिम बंगाल सीएम बनर्जी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वे एयरपोर्ट बनाने के लिए लोगों को बेघर नहीं कर सकतीं. उन्होंने सिंधिया से कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें. पढे़ं पूरी खबर.
5 - प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 फरवरी को
हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. सोमवार को इस पर सुनवाई नहीं हो सकी (Haryana reservation matter adjourned). अब 11 फरवरी को सुनवाई होगी. पढे़ं पूरी खबर.
6 - त्रिपुरा के दो भाजपा विधायकों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
त्रिपुरा में भाजपा के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. सुदीप रॉय बर्मन और आशीष कुमार साहा (Sudip Roy Burman and Ashish Kumar Saha) ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा.पढ़ें पूरी खबर.
7 - Bhogta caste SC list : राज्य सभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश, जानिए कानून बनने पर प्रभाव
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संसद में (rajya sabha arjun munda) बजट सत्र के छठे दिन राज्य सभा में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया. इस विधेयक पर चर्चा का समय बाद में आवंटित किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.
8 - owaisi car firing : संसद में बोले गृह मंत्री- पहले से तय नहीं था कार्यक्रम, z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करें
ओवैसी की गाड़ी (owaisi car firing) पर गोली चलने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी के साथ जिस जिले में यह वारदात हुई, उनका कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. शाह ने ओवैसी से z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करने की अपील भी की.पढे़ं पूरी खबर.