आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. दो दिन के पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार 29 सितंबर से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. जहां वो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल दो दिन का ये दौरा लुधियाना से शुरू करेंगे. जहां वो व्यापारियों से मिलेंगे और फिर 30 सितंबर को अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वो कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
2. राहुल गांधी का केरल दौरा, कोझीकोड और वायनाड में कार्यक्रम
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक राहुल कोझीकोड और मल्लपुरम में कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल केरल की वायनाड सीट से लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
3. मनी लॉन्ड्रिंग मामला : देशमुख की याचिका पर आज सुनवाई करेगा बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जारी समन के खिलाफ उनकी याचिका पर आज सुनवाई करेगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. सिद्धू के इस्तीफ पर कैप्टन का ट्वीट- पहले ही कहा था कि वह व्यक्ति स्थिर नहीं
पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए फिट नहीं है.पढ़िए पूरी खबर.
3. कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ
सीपीआई नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
4. 'सोची-समझी साजिश थी दिल्ली दंगे, CCTV तोड़ना भी प्लानिंग का हिस्सा': हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वीडियो के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का आचरण स्पष्ट रूप से दिखाता है कि ये सरकार के कामकाज को अस्त-व्यस्त करने के साथ-साथ शहर के सामान्य जीवन को बाधित करने के लिए पहले से प्लान किए बैठे थे, यानी पूरी तरह सोची समझी साजिश थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5. एलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने खाली पड़ी तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने आज इस सिलसिले में नोटिस जारी की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6. उरी सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, लश्कर के आतंकी ने किया सरेंडर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक करतूतों पर पानी फेर दिया है. सूत्रों के मुताबिक सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. आत्मसमर्पण करने वाला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी का नाम अली बाबर पात्रा बताया जा रहा है. वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ओखरा का रहने वाला है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
7. चन्नी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, रंधावा बने गृहमंत्री
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नए मंत्रियों को मंगलवार को विभाग वितरित करते हुए अपने पास 14 विभाग रखे और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग एवं उपमुख्यमंत्री ओ पी सोनी को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सौंपा. पढ़िए पूरी खबर.
8. सौरव गांगुली का जमीन आवंटन रद्द, HC ने कहा- कोई नहीं कर सकता कानून से ऊपर होने का दावा
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सौरव गांगुली को जमीन का आवंटन रद्द कर दिया और भारी जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में यह भी कहा कि कोई भी कानून से ऊपर, विशिष्ट होने का दावा नहीं कर सकता. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. मद्रास HC ने ऑनलाइन गेम का प्रचार करने वाले सेलिब्रिटीज के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ऑनलाइन गेम और उसका प्रचार करने वाले सेलिब्रिटीज के खिलाफ पिछले साल दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) याचिका को खारिज कर दिया.पढ़िए विस्तार से पूरी खबर
10. Women ODI Rankings: गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली बल्लेबाजी की सूची में नंबर दो पर हैं. वह शीर्ष स्थान पर मौजूद लिजेले ली से महज 11 रेटिंग अंक पीछे हैं. बेथ मूनी आठवें स्थान पर आ गई हैं. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर
11. आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की टीम आईपीएल अंकतालिका में अभी भी दूसरे नंबर पर बनी है, जबकि केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.पढ़िए विस्तार से पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. World Rabies Day : जानलेवा है रेबीज का संक्रमण, एशिया व अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा खतरनाक
रेबीज एक वैक्सीन-रोकथाम योग्य वायरल बीमारी है. यह ज्यादातर कुत्तों से मानव में रेबीज का संचरण होता है. पागल जानवरों द्वारा काटे गए 40% लोग 15 वर्ष या उससे कम आयु के बच्चे होते हैं. विश्व रेबीज दिवस पर यह विशेष रिपोर्ट.
EXPLAINER
1. क्या योगी 'कट्टरता' का पाठ पढ़ाने वाले IAS अफसर को बर्खास्त कर सकते हैं, जानें नियम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक आईएएस अफसर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन (IAS Mohammad Iftikharuddin) का एक विडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि इस वीडियो में 'कट्टरता' का पाठ पढ़ाया जा रहा है. यह वायरल वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर के कमिश्नर थे. यह वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है. इफ्तखारूद्दीन को पद से बर्खास्त करने की मांग हो रही है. मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है. सवाल यह है कि अगर जांच में इफ्तखारुद्दीन पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो क्या उन्हें राज्य सरकार तत्काल बर्खास्त कर सकती है ?पढ़िए रिपोर्ट
VIDEO
1. शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती, राहुल गांधी ने ट्वीट किया- झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है
देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले फ्रीडम फाइटर भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से यहां शहीद भगत सिंह पार्क में माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बी.वी. भी शामिल हुए. देखें वीडियो
EXCLUSIVE
1. 2022 के विधानसभा चुनाव : विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मिलाया कांग्रेस से हाथ
गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को कांग्रेस से हाथ मिलाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जो भारतीय संविधान में विश्वास करती है, जो भारत के विचाराें पर आधारित है और यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत है. उन्हाेंने कहा कि मुझे नेतृत्व में और विशेष रूप से राहुल गांधी पर अटूट भराेसा है. वे अच्छे इंसान हैं. कन्हैया और हार्दिक के शामिल हाेने से हम गुजरात और देश भर में बड़ी लड़ाई लड़ने में सक्षम होंगे. देखें वीडियो और पढ़ें पूरी खबर