आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से 30 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और स्विटजरलैंड की यात्रा पर जायेंगी. जहां वे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगी एवं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...
3. पीएम मोदी का अमेरिका दौरा : कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ करेंगे अहम बैठक
अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को बुधवार दोपहर को भू-समाधि दी गई. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार बाघम्बरी मठ में नींबू के पेड़ के नीचे उन्हें समाधि दी गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
2. कश्मीर मामले पर तुर्की की टिप्पणी पर भारत ने दिया करारा जवाब
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का जिक्र किए जाने पर भारत ने करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी को साइप्रस के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पालन करना चाहिए.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
3. कोरोना से प्रमाणित मौत पर 50 हजार रुपये का मुआवजा
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान राहत कार्यों में शामिल लोगों सहित कोरोना पीड़ितों के परिजनों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी. सरकार ने शीर्ष अदालत को यह भी बताया कि एनडीएमए ने कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की सिफारिश की.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बाइडेन से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जा रहा है. पीएम ने कहा उनका अमेरिका दौरा महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को आगे बढ़ाने का मौका होगा.पढ़िए पूरी खबर.
5. वकील ने जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा, आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा
गीतकार जावेद अख्तर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित 'झूठी और अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर शहर के एक वकील ने उन्हें बुधवार को एक कानूनी नोटिस भेजा और इसे लेकर उन्हें माफी मांगने को कहा है.पढ़िए पूरी खबर.
6. भारत के दबाव के बाद कोविशील्ड को ब्रिटेन ने दी मान्यता
भारतीयों के पूरी तरह से टीकाकरण के बावजूद 10 दिनों के क्वारंटीन को लेकर हुई चौतरफा आलोचना के बाद, यूके की नई सलाह में एसआईआई के कोविशील्ड को एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में शामिल किया गया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
7. नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : शिष्य आनंद और आद्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
महंत नरेंद्र गिरी संदिग्ध सुसाइड मामले में शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को इलाहाबाद के सीजीएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों को सीजेएम हरेंद्र नाथ की अदालत में पेश किया गया था. पढ़िए पूरी खबर
8. सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह
पंजाब सरकार में फेरबदल के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर