आज की खबरें जिस पर बनी रहेंगी नजरें
1 -अफगानिस्तान में आज होगा तालिबान सरकार का गठन, ईरान की तर्ज पर पूरी व्यवस्था
तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की घोषणा करने जा रहा है. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मुल्ला बरादर सरकार का मुखिया होगा. भारत में सैन्य शिक्षा लेने वाला शेर मोहम्मद स्टेनिकजई को अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. इसकी आज हो सकती है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाई. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2 - टोक्यो पैरालंपिक : हरविंदर ने कांस्य जीता, पैरालंपिक तीरंदाजी में भारत का पहला पदक
भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कोरिया के किम मिन सू को हराकर तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.पढ़िए पूरी खबर.
3 - अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम
टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में एक्टर की मां-बहनें समेत सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसमें उनके बिग बॉस-13 के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल थे.पढ़ें पूरी खबर.
4- हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है : तालिबान
तालिबान के शासन तले अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किए जाने की आशंका के बीच समूह ने कहा है कि उसे कश्मीर समेत हर कहीं मुस्लिमों के पक्ष में बोलने का अधिकार है. हालांकि उसने कहा कि उसकी किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र अभियानों को अंजाम देने की नीति नहीं है.पढ़ें पूरी खबर.
5 - दिल्ली हिंसा का आरोपी खालिद बोला - चार्जशीट है या 'फैमिली मैन' की स्क्रिप्ट
कड़कड़डूमा कोर्ट में उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है. इस दौरान खालिद के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल पूरी चार्जशीट 'फैमिली मैन' वेब सीरीज की स्क्रिप्ट जैसी है, क्योंकि इसमें आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है. याचिका पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी.पढ़िए विस्तार से पूरी खबर...
6 - अफगानिस्तान : मुल्ला बरादर होगा नई सरकार का मुखिया, ईरान की तर्ज पर पूरी व्यवस्था
काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की घोषणा करने जा रहा है. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मुल्ला बरादर सरकार का मुखिया होगा. भारत में सैन्य शिक्षा लेने वाला शेर मोहम्मद स्टेनिकजई को अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. इसकी घोषणा आज शाम हो सकती है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
7 - घरेलू हिंसा मामला : गायक हनी सिंह कोर्ट में पेश, पत्नी ने मांगा ₹ 20 करोड़ का हर्जाना
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा के तहत दर्ज केस के मामले में बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह पेश हुए. पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने अदालत में आवेदन दाखिल कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर.
8 - मोदी सरकार के सभी मंत्री जाएंगे जम्मू-कश्मीर, पब्लिक-प्रशासन से करेंगे विशेष बातचीत
जम्मू-कश्मीर के लोगों और वहां के प्रशासन का आत्म-विश्वास बढ़ सके और केंद्र से उसकी दूरी कम हो, इसके लिए मोदी सरकार ने पब्लिक आउटरिच प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत अगले सप्ताह हो रही है. नौ सप्ताह तक यह कार्यक्रम चलेगा. केंद्र सरकार के लगभग सभी मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे.पढ़िए पूरी खबर.
9 -ईडी की 10,600 करोड़ की नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा फ्लिपकार्ट
ईडी की नोटिस के खिलाफ फ्लिपकार्ट ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने कंपनी पर 10,600 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात कही है. ईडी की नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने साल 2009 से 2015 के बीच फेमा का उल्लंघन किया था. कंपनी का कहना है कि वह भारतीय कानून का पूरी तरह से पालन कर रही है. फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट की है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1 - BSE का नया रिकॉर्ड : सेंसेक्स 58 हजार के पार, इस साल शेयर बाजार में तो कई कीर्तिमान बनेंगे
सेंसेक्स ने शुक्रवार को जो रिकॉर्ड बनाया, उससे निवेशक खुश हैं. माना जा रहा है कि अब बाजार कोरोना से उपजी मंदी से उबरने लगा है. सेंसेक्स में ऐसा उछाल कायम रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यह कमाल अचानक नहीं हुआ. पिछेले 146 साल में यहां कई रिकॉर्ड बने. दलाल स्ट्रीट का कलेवर भी बदला. जानिए बीएसई और सूचकांक के बारे मेंं...
2 -कैसे होती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति ?
भारत में जजों की नियुक्ति कैसे होती है ? उनके तबादले से लेकर प्रमोशन और हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के क्या नियम हैं ? ऐसे हर सवाल का जवाब जानने के लिएपढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
EXCLUSIVE:
राजनीतिक हुआ किसान आंदोलन, विधानसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : वीरेंद्र सिंह मस्त
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर चलो का नारा दिया है. वे वहां पर महापंचायत भी करेंगे. हालांकि भारतीय जनता पार्टी इस आंदोलन को किसान आंदोलन से ज्यादा राजनीतिक आंदोलन बता रही है. भाजपा सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि यह किसान आंदोलन अब किसान आंदोलन से ज्यादा राजनीति आंदोलन बन चुका है. क्लिक कर देखें पूरी साक्षात्कार.
VIDEO :
तालिबानी हुकूमत पर फिदा कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसके समर्थन में भारत में बयानबाजी (Controversial statement on Taliban) का दौर जारी है. मुनव्वर राणा और सपा सांसद के बाद अब कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने भी तालिबान के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है.सुनें उनकी बातें.
2. 'पंज प्यारे' बयान पर हरीश रावत का प्रायश्चित, नानकमत्ता साहिब में लगाई झाड़ू, साफ किए जूते
बीजेपी और आम आदमी पार्टी समेत कई संगठनों ने हरीश रावत के 'पंज प्यारे' वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. विरोध बढ़ता देख हरीश रावत ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. साथ ही गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में झाड़ू लगाकर और जूते साफ कर प्रायश्चित किया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.