आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अलवा आज नामांकन दाखिल करेंगी
-- मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
यशवंत सिन्हा बनाम द्रौपदी मुर्मू: भारत के सांसदों, विधायकों ने 15वें राष्ट्रपति के लिए किया मतदान
देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) विपक्ष का चेहरा हैं. अब 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल सकेगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा. पढ़ें पूरी खबर
Khalghat Bus Accident: रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी पुणे जा रही बस, सभी 13 यात्रियों की मौत
धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर सोमवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हो गया, जहां संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. बस इंदौर से पुणे के लिए निकली थी. बस में 13 यात्री सवार थे, सभी की हादसे के दौरान सभी की मौत हो गई है. (Bus falls in Narmada river) (13 Passengers died in bus accident) (Bus going from Indore to Pune) (Bus accident 13 died) पढे़ं पूरी खबर
नूपुर ने गिरफ्तारी से रोक के लिए SC में की अपील, कहा-मुझे जान का खतरा
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने टीवी डिबेट के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के मामले में गिरफ्तारी से रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. पढ़ें पूरी खबर
मोहम्मद जुबैर को राहत, सुप्रीम कोर्ट का यूपी पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश
'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज प्राथमिकियों को रद्द करने की मांग वाली उनकी याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है. साथ ही शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को जुबैर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. पढे़ं पूरी खबर
SC ज्ञानवापी परिसर में 'शिवलिंग' पूजा संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले 'शिवलिंग' की पूजा करने की अनुमति से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है (SC To Hear Plea Seeking Right To Worship Shivling). पढे़ं पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करायी प्राथमिकी, जानिए क्या है मामला
झारखंड कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. राजधानी के कोतवाली थाना में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पढे़ं पूरी खबर
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ा
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी. दो बजे से कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद यह मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पूर्व संसद में नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. वहीं, संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचकर अपने संबोधन में सभी सांसदों से गहराई से विचार करने और चर्चा करने का आग्रह किया. पढे़ं पूरी खबर
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र ने MSP पर गठित की कमेटी
केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और किसानों की अन्य मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. पढे़ं पूरी खबर