आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. विश्व पर्यावास दिवस 2021: जानिए इसका महत्व, इतिहास और विषय
वर्ल्ड हैबिटेट डे (विश्व पर्यावास दिवस) प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी के बुनियादी अधिकार पर जोर देना है. साथ ही लोगों को यह याद दिलाना भी है कि वह भावी पीढ़ियों के निवास के लिए जिम्मेदार हैं. इस वर्ष यह 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा. विश्व पर्यावास दिवस को दुनिया को यह दिलाने के लिए भी मनाया जाता है कि हम सभी लोगों को अपने-अपने शहरों और कस्बों के भविष्य को लेकर उसे आकार देने की जिम्मेदारी है. पढ़िए पूरी खबर..
2. लखीमपुर हिंसा : BKU का आज पूरे देश में प्रदर्शन, नेताओं की मोर्चेबंदी, लागू हुई निषेधाज्ञा
भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह विरोध प्रदर्शन लखीमपुर हिंसक घटना के मद्देनजर किया जाएगा. वहीं विपक्ष के कई नेताओं के भी लखीमपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. यूपी में किसानों की बीजेपी नेताओं से हिंसक झड़प, आठ की मौत, टिकैत की दो टूक- होश में आए सरकार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक कार्यक्रम था, इसके पहले ही दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई. बताया जा रहा है कि झड़प में करीब आधा दर्जन से ज्यादा किसानों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस बवाल शांत करने में जुटी है. संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर के संयोजक पिंदर सिंह सिद्दू ने बताया चार किसानों की मौत हो गई है. पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. भवानीपुर उपचुनाव : जीत के बाद ममता ने जनता का आभार जताया, केंद्र पर साधा निशाना
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. हमने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है. पढ़िए पूरी खबर..
3. भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया.पढ़िए पूरी खबर..
4. Drugs case: NCB कस्टडी में भेजे गए आर्यन खान समेत तीन लोग
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची. कोर्ट ने आर्यन समेत तीन लोगों को एक दिन की NCB कस्टडी में भेज दिया है. पढ़िए पूरी खबर
5. सिद्धू ने फिर उठाई पंजाब पुलिस प्रमुख और महाधिवक्ता को बदलने की मांग
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पार्टी से पंजाब पुलिस प्रमुख और महाधिवक्ता को बदलने की मांग फिर दोहराई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बेअदबी के मामलों और मादक पदार्थ के व्यापार के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग के कारण हमारी सरकार 2017 में आई थी और इसमें विफल रहने पर लोगों ने पिछले मुख्यमंत्री को हटा दिया. अब एजी/डीजी की नियुक्ति से पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़का जा रहा है, उन्हें हटाया जाना चाहिए वर्ना हम मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
6. सीएम खट्टर के विवादास्पद बोल- किसानों का इलाज करेंगे 'लट्ठ' वाले, कांग्रेस बोली- शर्मनाक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वह विरोध कर रहे किसानों का सामना करने के लिए युवकों को लट्ठ लेकर तैयार रहने को कह रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम खट्टर के इस वीडियो को ट्विटर पर साझा कर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के इस बयान को हिंसा फैलाने वाला करार दिया. पढ़िए पूरी खबर
6. IPL: RCB ने पंजाब को हराया, कोहली की टीम PlayOff में पहुंची
आईपीएल के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से मयंग अग्रवाल ने 57 और केएल राहुल ने 39 रनों का पारी खेली. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
7. लखीमपुर खीरी विवाद : विपक्ष हमलावर, राहुल बोले- यह देखकर जो चुप है पहले ही मर चुका
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे. उनके पहुंचने से पहले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान काले झंडे लेकर पहुंच गए. वहां उनकी बीजेपी नेताओं से झड़प हो गई. आरोप है कि झड़प के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे मोनू मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद किसानों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर हो गया है. पढ़िए पूरी खबर
8. Tarak Mehta के 'नट्टू काका' का 77 साल की उम्र में निधन
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की 77 साल की उम्र में निधन हो गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
9. मिलान के निकट छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत
इटली के मिलान उपनगर में रविवार को एक छोटा विमान दो मंजिला खाली इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सवार विमान में सवार सभी छह यात्री व चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई. क्लिक कर पढे़ं पूरी खबर
10 .जब तक स्पष्ट आरोप न हों, कंपनी के चेयरमैन-निदेशक को समन नहीं किया जा सकता : SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी कंपनी के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत के मामले में चेयरमैन, निदेशक और अधिकारियों को समन जारी नहीं किया जा सकता है, जब तक कि उनके खिलाफ विशिष्ट आरोप स्पष्ट तौर पर नहीं लगाए गए हों. पढ़िए पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. 75 साल अमृत महोत्सव की कहानी : साबरमती आश्रम, भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी और अहमदाबाद शहर के बीच बहने वाली साबरमती नदी के बीच अनोखा रिश्ता एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु था. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी के मन में अहमदाबाद में एक आश्रम स्थापित करने का विचार आया. इसके बाद 1917 में साबरमती नदी के तट पर आश्रम की स्थापना हुई, जिस समय इस आश्रम की स्थापना हुई उस समय कौन जानता था कि यह आश्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बन जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट..
3. जानिए कब और क्यों मनाया जाता है विश्व कृषि पशु दिवस?
विश्व कृषि पशु दिवस की स्थापना 1983 में फार्म एनिमल राइट्स मूवमेंट (Farm Animal Rights Movement) के एक अंतरराष्ट्रीय अभियान द्वारा की गई थी. यह दिन भोजन के लिए मारे जाने वाले जानवरों के दर्द के बारे में जागरूकता लाता है. पालन का उद्देश्य एक अधिक दयालु दुनिया प्रदान करना है, जहां जानवरों को अब वस्तुओं के रूप में नहीं देखा जाता है. पढ़िए पूरी खबर..
3. सियासत में लालू यादव ने बड़े-बड़ों को दी पटखनी, पर बेटे की 'राजनीति' से हुए चित !
तेज प्रताप यादव ने जिस तरीके से मोर्चा खोल रखा है उसे रोक पाने में लालू यादव फेल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि लालू को भैंस तो नहीं 'पटक' पाई, लेकिन उन्हें अपने बेटे से ही शिकस्त मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर...
VIDEO
1. पीएम मोदी की मां ने गांधीनगर निकाय चुनाव में वोट डाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर महानगरपालिका (जीएमसी) के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला. हीराबेन लगभग 99 साल की हैं. वह शहर के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत रायसण में एक सरकारी स्कूल स्थित चुनाव बूथ पर पहुंचीं और अपना वोट डाला. वह प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रायसण में रहती हैं. वोट डालने पहुंचीं हीराबेन के साथ उनकी बहू और अन्य लोग थे. क्लिक कर देखें वीडियो
2. पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी
आंध्र प्रदेश के रहने वाले भुवन ने रूस के टर्स्कोल में माउंट एल्ब्रस की चोटी फतेह कर ली है. भुवन कक्षा तीसरी के छात्र हैं. पांच साल की बच्ची के किलिमंजारो पहाड़ी पर चढ़ने की खबर सुनते ही भुवन ने पर्वतारोही बनना अपने मन में ठान लिया. उसने चढ़ाई का प्रशिक्षण लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण लिया और अपनी टीम के साथ 5,642 मीटर की ऊंचाई तय कर एल्ब्रस पर्वत की चोटी पर कीर्तिमान स्थापित किया. क्लिक कर देखें वीडियो.