आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1.संघ से जुड़ा किसान संगठन आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सम्बद्ध 'भारतीय किसान संघ' ने किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर अल्टीमेटम के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के विरोध में आज देश के हर जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन करेगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. नेपाल की राष्ट्रपति ने आज संसद सत्र बुलाया
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने आज संसद का नया सत्र बुलाया है.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - महापंचायत : प्रशासन के साथ टकराव, बातचीत के बावजूद नहीं माने किसान
हरियाणा में किसान और सरकार में टकराव की स्थिति बन गई थी. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पानी की बौछारें भी की गईं. इसके बावजूद किसान अपनी मांग पर अड़ गए हैं. सरकार भी ढिलाई देने के मूड में नहीं दिखती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए अपडेट करें.
2 - मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर, मेयर ने किया दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर, राजनीतिक दलों को जनसभाएं नहीं करनी चाहिए. ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना समेत राजनीतिक दलों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनसभाएं नहीं करनी चाहिए.' दूसरी तरफ मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर मुंबई में आ चुकी है. पढ़िए पूरी खबर.
3 - बोले ओवैसी- यूपी से शुरू हो मुस्लिम लीडरशिप, मिले उनका हक
ओवैसी ने कहा कि हमारी पहली कोशिश है कि, यूपी से हमारी मुस्लिम लीडरशिप की शुरुआत हो. आज जो लाचार हैं वो यूपी का मुसलमान है. यूपी में सबको हिस्सा मिला, लेकिन मुसलमानों को उनका हिस्सा नहीं मिला. क्या है उनकी रणनीति, पढ़ें पूरी खबर.
4 - भारत में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगी
देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज है. मंगलवार तक टीके के करीब 70 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना वायरस को हराना होगा और जीतने का रास्ता टीकाकरण ही है. पढ़िए पूरी खबर.
5- दाभोलकर हत्याकांड : 15 सितंबर को तय किए जाएंगे आरोप
पुणे की विशेष अदालत ने कहा है कि दाभोलकर हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ 15 सितंबर को आरोप तय किए जाएंगे. मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोपियों ने गुनाह कबूल करने या नहीं करने के लिए अदालत से और समय देने का अनुरोध किया था. पढ़िए पूरी खबर.
6 - Urban Naxalism case : रोना विल्सन को मिली जमानत, जानें मामला
भीमा कोरेगांव के आरोपी रोना विल्सन को मुंबई की एक अदालत ने अस्थायी जमानत दे दी है. वह लंबे समय से जेल में थे. अभी उनके कुछ और साथी जमानत का इंतजार कर रहे हैं. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
7 - अगर हिंदू, मुसलमान के पूर्वज एक हैं तो RSS और BJP उन्हें अपना क्यों नहीं समझती : मायावती
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मायावती ने दलित और ब्राह्मण का कार्ड तो खेला ही साथ ही उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों को लेकर आरएसएस और भाजपा पर भी निशाना साधा. मायावती ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया, अगर अगर भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं तो आरएसएस और उनकी बीजेपी मुसलमान को गोद लिया हुआ क्यों समझते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
8 - मुल्ला हसन अफगानिस्तान का नया प्रमुख होगा, मुल्ला बरादर उप प्रमुख
अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार कैसी होगी, इस पर दुनियाभर की नजरें हैं. ताजा घटनाक्रम में मुल्ला बरादर के सरकार के उप प्रमुख बनाए जाने की खबरें सामने आई है. इसकी पुष्टि कर दी गई है. कौन है मुल्ला हसन, क्या होगा सरकार का स्वरूप, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.