आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. यह संग्रहालय भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि है. स्वतंत्रता के बाद प्रधानमंत्रियों के जीवन और योगदान के माध्यम से लिखी गई भारत की गाथा का वर्णन करता है.
-- आज संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. आंबेडकर की जयंती है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
J-K: पीएम के दौरे को लेकर HM मुस्तैद, 'ऑपरेशन ऑलआउट' के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर इस केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन कमर कस चुका है. खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की निगरानी कर रही है. केंद्र ने जम्मू कश्मीर में एकीकृत कमान को आतंकवाद के खिलाफ चौतरफा अभियान (unified command structure for all out against terrorist) चलाने को कहा है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...
फूड सब्सिडी के कारण गरीबी पर लगी लगाम, 2024 तक मुफ्त अनाज पर फैसला अभी नहीं : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार की फूड सब्सिडी स्कीम के कारण भारत में गरीबी और असमानता पर लगाम लगाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सुनिश्चित किया कि महामारी के दौरान भी हर घर में अनाज पहुंचाया जाए. गोयल ने कहा कि लाभार्थी जनता ने सरकार का साथ दिया है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना के सवाल पर गोयल ने कहा कि PMGKAY के तहत 2024 तक मुफ्त अनाज के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.
Karauli Nyay Yatra : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या व अन्य भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने रिहा किया
राजस्थान के करौली में न्याय यात्रा (Karauli Nyay Yatra) के माध्यम से भाजपा हिंसा का विरोध कर रही है. न्याय यात्रा में भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे हैं. हालांकि, करौली में रोके गए तेजस्वी सूर्या प्रशासन के विरोध में धरने पर बैठ गए. राजस्थान प्रशासन ने तेजस्वी सूर्या को हिंडौन रोड पर रोक दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और राजस्थान पुलिस के भिड़ने की भी खबर है. हिरासत में लिए गए तेजस्वी व अन्य भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर छोड़ दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.
सीताराम येचुरी बोले, बीजेपी को हराने के लिए ताकत जुटाएगी सीपीआई-एम
सीपीआई-एम के 23वें कांग्रेस में तीसरी बार महासचिव चुने गए सीताराम येचुरी ने पार्टी का एजेंडा साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बीजेपी को चुनाव में हराने का संकल्प लिया है. हालांकि उन्होंने 2024 के चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना को खारिज कर दिया. पढे़ं पूरी खबर.
यूक्रेन का दावा, रूस के हमले में मारे गए 191 बच्चे, 350 से अधिक जख्मी
पिछले 49 दिनों से यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना की बमबारी जारी है. रिपोर्टस के मुताबिक रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहरों की इमारतें खंडहर हो गई हैं. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना की बमबारी के कारण अबतक 191 बच्चे मारे जा चुके हैं, जबकि 350 से अधिक जख्मी हैं. पढे़ं पूरी खबर.
अफगान क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट बने कश्मीर के डॉ सुहैल मीर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में बेतहर मुकाम हासिल किया है. एक बार फिर एक भारतीय ने अफगान टीम के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट का दायित्व संभाला है. कश्मीर के डॉ सुहैल मीर अफगान क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट बने हैं. पढे़ं पूरी खबर.
'चिकेन नेक' क्षेत्र में आर्मी-BSF-SSB का विशेष अभ्यास, चीन पर नजर
चिकेन नेक, यानी जो उत्तर बंगाल और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है, इलाके में सेना-बीएसएफ-एसएसबी ने एक विशेष अभ्यास अभियान किया. यह इलाका काफी संवेदनशील है और अगर कोई विपरीत परिस्थिति आ जाती है तो इस क्षेत्र की रक्षा करना महत्वपूर्ण है. भारत, भूटान और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के बीच एक त्रि-जंक्शन चुंबी घाटी में चीन द्वारा किसी भी आक्रामक रुख के मामले में शेष देश के लिए हमेशा कट ऑफ का खतरा होता है.पढे़ं पूरी खबर.
ममता के मंत्री को HC से राहत, सीबीआई के सामने पेशी से मिली छूट
प. बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने से छूट दी है. उन पर शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप है. पढे़ं पूरी खबर.