आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- पीएम गरीब कल्याण योजना दिवस पर पीएम करेंगे लाभार्थियों से बात
यूपी और एमपी आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उनसे उनके अनुभव के बारे में बात करेंगे. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए. क्लिक कर जानें विस्तार से.
2- टोक्यो ओलंपिक : 4 दशक बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए जर्मनी से भिड़ेगी पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार दशक बाद टोक्यो ओलंपिक में पदक के सूखे को खत्म कर सकती है. कांस्य पदक मैच के लिए भारतीय टीम का सामना जर्मनी से होगा. भारत ने आखिरी बार हॉकी में पदक मॉस्को ओलंपिक 1980 में जीता था. आज इस पर सबकी नजरें बनी रहेंगी.
3- भाजपा की नीतियों के खिलाफ साइकिल चलाकर अखिलेश जताएंगे विरोध
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच अगस्त को वरिष्ठ दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा पर निकलेंगे. इसके जरिए वो लगातार योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. आज भी उनकी इस यात्रा पर सबकी नजरें बनी रहेंगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- भारतीय महिला हॉकी : ओलंपिक में टूटा गोल्ड का सपना, कांस्य के लिए फिर लड़ेंगे
ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल खेल रही भारतीय महिला हॉकी टीम अपना मैच हार गई. उसे अर्जेटीना ने 2-1 से हरा दिया. हालांकि, अभी भी उसके कांस्य पदक पाने की संभावना बनी हुई है. कैसा रहा यह मैच, किस तरह से भारत ने बढ़त भी बना ली थी, क्लिक कर जानें.
2- भारतीय पहलवान ने रचा इतिहास...सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल
भारतीय पहलवान रवि कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया. उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. अब वह गोल्ड मेडल पाने के लिए अगला मुकाबला करेंगे. ऐसा करने वाले वह दूसरे ओलंपियन बने हैं. जानिए विस्तार से खबर.
3 - दिल्ली नांगल रेप-हत्या मामला : पीड़ित परिवार से मिल रहे नेता, केंद्र पर साध रहे निशाना
नौ साल की एक बच्ची के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या की खबर से दिल्ली में सनसनी फैल गई है. पूरे मामले पर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. किस तरह हुई यह घटना, और सियासत किस तरह इस मामले को तूल दे रही है, क्लिक कर जानें.
4- दिल्ली नांगल रेप-हत्या मामला : राहुल के ट्वीट से उठा विवाद, एनसीपीसीआर ने जारी किया नोटिस
दिल्ली के नांगल में नौ साल की एक बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले पर राहुल गांधी ने एक ट्विट किया. इसमें उन्होंने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर कर दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीड़ित परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. पूरे मामले पर एनसीपीसीआर ने ट्वीटर इंडिया को नोटिस जारी किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5 - भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज विक्रांत का समुद्र में परीक्षण शुरू
स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' का समुद्र में परीक्षण शुरू हो गया है. इस युद्धपोत की खास बात यह है कि यह देश में बनने वाला पहला एयरक्राफ्ट कैरियर है. और क्या है इसकी खासियत, क्लिक कर जानें.
6 - भक्तों के लिए 2023 तक खुलेगा अयोध्या का राम मंदिर
राम मंदिर के निर्माण का एरिया 57400 वर्गफीट में होगा. मंदिर में कुल पांच शिखर और 12 द्वार होंगे. 2.7 एकड़ में मुख्य मंदिर का निर्माण होगा, मंदिर का कुल निर्मित क्षेत्र 57400 वर्गफीट होगा. मंदिर की लंबाई 360 फीट व चौड़ाई 235 फीट व शिखर सहित ऊंचाई 161 फीट होगी. मंदिर में कुल तीन तल होंगे. औरक्या है मंदिर की खासियत, क्लिक कर जानें.
7 - राज्य सभा : टीएमसी के छह सांसद एक दिन के लिए निलंबित
संसद के मानसून सत्र 12वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. पेगासस जासूसी व अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ राज्य सभा और लोक सभा में नारेबाजी का दौर जारी है. गुरुवार को राज्य सभा के वेल में तख्तियों के साथ घुसे तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों को कार्यवाही में भाग लेने से बाहर निकाल दिया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
8 - मंत्रियों के रहते सभा पटल पर नहीं हो रहा ये काम, कांग्रेस ने उठाए सवाल
मंत्रियों के संसद में मौजूद रहने के बाद भी खुद उनके द्वारा प्रपत्रों को सदन के पटल पर न रखने को लेकर आज कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने आपत्ति जताई. इस पर ऊपरी सदन के सभापति ने उन्हें ऐसा जवाब दिया.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
9- वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन पद से बिड़ला का इस्तीफा
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है. विस्तार से जानें खबर.
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला 10- सेंट्रल स्कूल में दाखिले के लिए कोट् सिस्टम खत्म
मोदी सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन में सांसदों के अलावा बाकी सब कोटा खत्म करने का फैसला किया है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पास भी बतौर सांसद ही 10 कोटा बचेगा. उनके मंत्रालय को मिला भारी-भरकम कोटा छीन लिया गया है. विस्तार से जानें.
MUST READ :
1- #JeeneDo : नांगल रेप मर्डर केस, विपक्ष के तेवर देख बीजेपी को निर्भया केस की याद आई होगी
16 दिसंबर 2012, दिल्ली में निर्भया गैंगरेप की घटना हुई थी. तब दिल्ली के साथ पूरा देश उबल पड़ा था. 8 साल 8 महीने बाद दिल्ली फिर रेप की एक घटना के बाद आक्रोशित है. इस बार रेप की शिकार 9 साल की बच्ची हुई है. मामले पर राजनीति भी होने लगी है. जो कांग्रेस निर्भया केस में डिफेंसिव थी, आज वह एग्रेसिव हो गई है. सत्ता में बैठी बीजेपी बचाव की भाषा बोल रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
2- #JeeneDo: गोवा सीएम के बयान पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जताया विरोध
देश में सबसे मशहूर पर्यटन स्थल गोवा इन दिनों चर्चा में है. दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान को लेकर छ्त्तीसगढ़ की महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. क्लिक कर जानें.
SPECIAL :
1200 पाकिस्तानियों को धूल चटाने वाले रणछोड़ दास जानिए क्यों हैं चर्चा में, संजय दत्त का जुड़ा है नाम
भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 और 1971 की लड़ाई में रणछोड़ दास ने भारतीय सेना को गाइड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 'भुज: द प्राइज ऑफ इंडिया' में संजय दत्त रणछोड़ दास का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वह एक पगी बने हैं. इस पर रणछोड़ दास के पोते ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया उनके बलिदान को जानेगी.1200 पाकिस्तानियों को धूल चटाने वाले रणछोड़ दास जानिए क्यों हैं चर्चा में, संजय दत्त निभा रहे किरदार.
EXCLUSIVE :
1- विपक्ष के हंगामे पर बरसीं सांसद नवनीत राणा, कहा-गतिरोध में छूटे कई जरुरी मुद्दे
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना है. देश के कई मुद्दों पर संसद में चर्चा जरूरी है, मगर विपक्ष चर्चा के बजाय हंगामा कर रहा है और संसद के पैसे बर्बाद कर रहा है. नवनीत राणा से विशेष बातचीत.
2- ओलंपिक : फाइनल में पहुंचने पर रवि दहिया की मां बोलीं- नाम की तरह चमकेगा
हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 अभियान की दमदार शुरुआत की है. उन्होंने अब फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान को मात दी है. क्या कहा उनकी मां और परिवार वालों ने, क्लिक कर देखें.
3- सिर्फ हंगामा करने में लगा विपक्ष, जनता के पैसों की चिंता नहीं : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में जारी गतिरोध पर बात की और कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा करना जानता है उन्हें जनता के पैसे की कोई चिंता नहीं है.सुनिए पूरी बात.