आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - इस्कॉन के संस्थापक की जयंती पर विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री
इस्कॉन के संस्थापक और 'हरे राम-हरे कृष्ण' महामंत्र से विश्व में श्री कृष्ण भक्ति की अलख जगाने वाले श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की आज 125वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2 - दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से सशर्त खुलेंगे स्कूल, जानिए नियम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तेलंगाना समेत कई राज्यों में आज से स्कूल सशर्त खुलेंगे. लद्दाख में भी छठी से आठवीं तक के स्कूल एक सितंबर से खोले जाएंगे. जानिए स्कूल खुलने को लेकर किस राज्य में क्या शर्तें तय की गई हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 -भारत ने एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की सबसे अधिक खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया
को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को टीके की 1.28 करोड़ खुराक दी गईं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शाम छह बजे तक एक दिन में सर्वाधिक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का रिकार्ड हासिल किया गया.. पढ़िए पूरी खबर.
2 - भारतीय राजदूत ने कतर में तालिबान नेता स्टेनकजई से मुलाकात की, भारत की चिंता बताई
कतर में भारतीय राजदूत ने तालिबान नेता स्टेनकजई से मुलाकात की. इस दौरान भारत ने अपनी चिंता बताई कि भारत विरोधी कृत्यों, आतंकवाद के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. विस्तार से पढ़ें खबर.
3 - भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर
कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. पढ़िए पूरी खबर.
4 -Tokyo Paralympics : हरियाणा के सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, खुशी से झूम उठा गांव
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले सिंहराज अधाना ने टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को पदक दिलाया है. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में कांस्य पदक (bronze medal) जीता है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिजन खुशी से झूम उठे. पढ़िए पूरी खबर.
5 - भारत के हेल्थ विशेषज्ञों ने अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों पर रोक लगाने का किया आह्वान
बाल रोग विशेषज्ञों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित भारत के शीर्ष चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से सभी अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों पर चेतावनी लेबल लगाने की अनिवार्यता जारी करने की मांग की है, ताकि लोगों के जीवन को गैर-संचारी रोग (एनसीडी) के संकट से बचाया जा सके. पढ़िए पूरी खबर.
6 - तालिबान के कब्जे में आधुनिकतम अमेरिकी हथियार, अब क्या होगा ?
अमेरिका अफगानिस्तान को छोड़ चुका है. उसने अपना दूतावास काबुल से हटाकर कतर शिफ्ट कर लिया है. अमेरिकी सैनिकों के निकलते ही तालिबान लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा जमा लिया. जश्न में ताबड़तोड़ फायरिंग की. अब सबसे बड़ा सवाल यह पूछा जा रहा है कि अमेरिका ने जितने हथियार अफगानिस्तान लाए थे और जिन हथियारों को उन्होंने अफगान सैनिकों को सौंपे थे, उनका क्या होगा. क्या तालिबान लड़ाके उनका गलत इस्तेमाल करेंगे. क्या तालिबान लड़ाकों को उनका उपयोग करना आता है. ये सारे ऐसे सवाल हैं, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. पढ़िए पूरी खबर.
7- देश में पहली बार जंगल सफारी की सैर कराएंगी महिला ड्राइवर, ट्रेनिंग के लिए देहरादून रवाना
उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर पार्क की 25 महिला ड्राइवर ट्रेनिंग लेने के लिए देहरादून रवाना हो गई हैं. महिला ड्राइवर देहरादून में जंगल सफारी के गुर सीखेंगी. देश में ऐसा पहली बार होगा जब ये महिलाएं टाइगर-हाथियों के बीच पर्यटकों को सफारी करवाएंगी. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
8 - बंगाल में भाजपा को फिर लगा झटका, एक और विधायक टीएमसी में शामिल
पश्चिम बंगाल में भाजपा को 24 घंटे में दूसरा झटका लगा है. पार्टी के एक और विधायक बिस्वजीत दास ने फिर से तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि सोमवार को बिष्णुपुर से भाजपा विधायक तन्मय घोष के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. पढ़िए पूरी खबर.