आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- Tokyo Olympics : इतिहास रचने उतरेगी Women Hockey Team, बजरंग भी दिखाएंगे दम
टोक्यो ओलंपिक में भारत की नजर 15वें दिन पर होगी, क्योंकि यह दिन भी भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मैच में ब्रिटेन से भिड़ेगी और जीतने पर इतिहास रच देगी. वहीं स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी अपना सफर शुरू करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2- रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दल करेंगे बैठक, राहुल भी रह सकते हैं मौजूद
पेगासस समेत अन्य मुद्दों पर रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों ने लोकसभा-राज्यसभा के सांसदों की बैठक बुलाई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलाई गई है. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं. विस्तार से पढ़ें खबर, आज इस पर बनी रहेगी नजरें.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- 41 साल बाद हॉकी में भारत को मिला पदक, गोल्डेन मोमेंट की ओर लौटती टीम
भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य मेडल जीता. टीम ने जर्मनी को हराया. 41 साल बाद भारत को हॉकी में कोई पदक मिला है. इस टीम के कौन-कौन रहे नायक और भारतीय हॉकी टीम का कैसा रहा है इतिहास, एक नजर डालें.
2- पहलवान रवि दहिया को मिला सिल्वर मेडल, इनामों की हुई बौछार
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक और सिल्वर मेडल हासिल किया. यह इतिहास रवि दहिया ने बनाया. हालांकि, वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. कैसा रहा उनका मैच और कितना मिलेगा उन्हें इनाम, जानने के लिए क्लिक करें.
3- पेगासस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पुलिस के पास क्यों नहीं की शिकायत ?
पेगासस जासूसी मामले को लेकर लगी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में कानून का उल्लंघन किया गया है, तो अब तक पुलिस शिकायत क्यों नहीं की गई. इस विकल्प को नहीं अपनाने की क्या वजह रही है. कोर्ट के इस सवाल से याचिकाकर्ता भी सख्ते में आ गए. क्या है पूरी खबर, क्लिक कर जानें.
4- महिला के शरीर के किसी भी हिस्से के साथ यौनाचार बलात्कार जैसा ही अपराध
यौन उत्पीड़न के एक मामले में केरल हाई कोर्ट ने कहा कि पीड़िता की जांघ से स्पर्श भी बलात्कार की श्रेणी में आएगा. हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आरोपी पीड़िता की जांघों के बीच भी गलत हरकत करता है, तो उसे भी भारतीय दंड संहिता में मौजूद धारा 375 के तहत परिभाषित बलात्कार के समान ही माना जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.
5- राकेश टिकैत के आरोप, गेंहू-धान खरीद में हो रहा घोटाला
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकारी आंकड़ों में देशभर में केवल 8 फीसदी किसानों को ही एमएसपी का लाभ मिलता है. 40 फीसदी फर्जी किसानों से सरकार, सरकारी अधिकारी, नोडल एजेंसी और बिचौलिए मिलकर एमएसपी का बंदरबांट करते हैं. उन्होंने इस बाबत कुछ कागजात भी सामने रखे हैं. इन आरोपों के समर्थन में टिकैत ने कौन से कागज दिखाए हैं, क्लिक कर जानें.
6- भाजपा सांसद बोले- केंद्र का पैसा राज्यों के अधीन, नहीं सुनते हमारी बातें, गडकरी बोले- बदल देंगे कानून
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की उस समस्या का हल दिया, जिसमें दुबे ने कहा था कि केंद्र से जो फंड राज्य सरकारों के पास आता है, ऐसे में कई मौकों पर उसके बारे में उनकी बातें नहीं सुनी जातीं हैं. गडकरी ने इस मामले पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो कानून बदलने पर भी विचार करने को तैयार हैं. विस्तार से जानें खबर.
लोकसभा में जवाब देते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7- 71 साल पुराने संविधान आदेश में होगा संशोधन, विधेयक पारित, जानिए मकसद
केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों (ST) की सूची को रूपांतरित करने के लिए राज्य सभा में संविधान आदेश, 1950 का संशोधन करने की पहल की है. इसके लिए संशोधन विधेयक राज्य सभा में पेश किया गया है. विस्तार से जानें खबर.
8- क्या आईएएस की तर्ज पर भारतीय शिक्षा सेवा की होगी शुरुआत ?
संसद के मानसून सत्र में हंगामे के बावजूद कई अहम सवालों के जवाब सामने आ रहे हैं. नई शिक्षा नीति को लेकर सुर्खियों में रही मोदी सरकार से जब यह पूछा गया कि शिक्षा प्रणाली की बेहतरी के लिए क्या सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर भारतीय शिक्षा सेवा जैसे विकल्प पर विचार कर रही है, तो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया ऐसा जवाब, क्लिक कर जानें.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- क्या आपको रसोई गैस में सब्सिडी मिल रही है, क्यों बढ़ी एलपीजी की कीमत ?
देश में अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत आठ सौ रुपये से ज्यादा हो गई है. पिछले15 महीनों में रसोई गैस के दाम 321 रुपये बढ़े हैं. अकेले फरवरी में ही एलपीजी 125 रुपये महंगी हुई थी. मार्च 2014 में एलपीजी सिलेंडर का रेट 410 रुपये था. क्या सरकार ने सब्सिडी खत्म कर दी है. अगर दे रही है तो कितना दे रही है. हम एक सिलिंडर रसोई गैस पर कितना टैक्स दे रहे हैं. पढें यह विशेष रिपोर्ट.
2- Tokyo Olympic 2021 : स्पेशल है ओलंपिक का ब्रॉन्ज मेडल, फिर शुरू होगा हॉकी का गोल्डन पीरियड
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अब एक बार फिर भारतीय हॉकी का स्वर्णिम दौर शुरू होगा. लोग इस खेल में रुचि लेंगे और आयोजनों को स्पॉन्सरशिप मिलेगी. इस एक जीत के कई मायने हैं और इस जीत से पहले अर्श से फर्श की दास्तान भी लंबी है. ओलंपिक की इस जीत ने पुरानी असफलताओं को भी धो दिया है. जानें हॉकी इंडिया के बारे में.
EXCLUSIVE
1- ध्यानचंद के बेटे बोले, मैंने 15-20 साल में इतना बेहतर खेल नहीं देखा
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर पदक अपने नाम किया. इसके बाद देश भर में बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. लोग खुशियां मना रहे हैं क्योंकि यह उपलब्धि भारत को 41 साल के बाद मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार से खास बातचीत की. क्लिक कर देखें उनका विशेष इंटरव्यू.
2- रवि दहिया की मां बोलीं- अगली बार गोल्ड लाएगा बेटा
हरियाणा के पहलवान रवि दहिया को फाइनल मुकाबले में रूस के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया. इस मौके पर रवि की मां ने कहा कि बेटा अगली बार गोल्ड मेडल लेकर आएगा और देश का नाम रोशन करेगा. क्लिक कर देखें उनका पूरा साक्षात्कार.