आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- राजस्थानः जयपुर में नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का होगा महामंथन, 19 से 21 मई तक ये कार्यक्रम होंगे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 से 21 मई तक होने वाले पार्टी के महामंथन में शिरकत (BJP president JP Nadda in Rajasthan) करेंगे. इसके लिए नड्डा 19 को जयपुर पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. इसी दिन नड्डा कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यहां वे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक भी लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरों जो आपको जाननी चाहिए
4 राज्यों को बिजली मंत्री की सलाह, मॉनसून से पहले स्टॉक के लिए आयात करें कोयला
एक ओर देश भर के पावर स्टेशन कोयले की किल्लत से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर मॉनसून भी दस्तक देने वाला है. इस हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 4 राज्य सरकारों से कोयला आयात करने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.
Congress Politics: नव संकल्प घोषणा लागू करेगी कांग्रेस, राज्यों में होगा शिविरों का आयोजन
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उदयपुर नव संकल्प घोषणा को कैसे लागू किया जाए? इस पर नेताओं का मार्गदर्शन करने के लिए एआईसीसी प्रभारी 1 और 2 जून को राज्य-स्तरीय शिविर आयोजित करेंगे. जिसमें 50 वर्ष से कम आयु के सभी पदाधिकारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.
पंजाब सरकार ने मानी किसानों की 12 मांगें, मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना खत्म
मोहाली चंडीगढ़ बॉर्डर पर बुधवार को 23 किसान संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं का धरना खत्म हो गया. इससे पहले किसान संगठनों और सरकार के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते में पंजाब सरकार की ओर से किसानों की 12 मांगों को मान लिया गया है. इस बीच सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने डीएसआर टेक्नोलॉजी अपनाने वाले किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन को मंजूरी दी है.पढ़ें पूरी खबर.
मानसून के दौरान नुकसान से बचने के लिए बेहतर रूप से तैयार रहें राज्य: केंद्र
आधिकारिक बयान में कहा गया कि गृह सचिव ने राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों को बेहतर तरीके से तैयार रहने को कहा, ताकि बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आपदाओं को रोकने के वास्ते दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख किया. पढे़ं पूरी खबर.
गुजरात में बड़ा हादसा: नमक कारखाने में दीवार गिरने से 12 की मौत
गुजरात के मोरबी में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है. जानकारी के अनुसार, यहां के हलवाड़ मोरबी में एक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है. पढे़ं पूरी खबर.
यूपी-बिहार-उत्तराखंड-झारखंड-बंगाल में 38 फीसदी जलाशय सूखे : रिपोर्ट
गंगा नदी से सटे पांच राज्यों- यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और प.बंगाल- में 38 फीसदी जलाशय सूख चुके हैं. यह दावा एक सर्वे में किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 41 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के 17 प्रतिशत, उत्तराखंड के 84 प्रतिशत, बिहार के 35 प्रतिशत और झारखंड के 16 प्रतिशत जलाशय सूख गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.