आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
श्रीलंका : विक्रमसिंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति, सेना ने सहयोग की अपील की
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश को छोड़कर मालदीव भाग गए हैं. लेकिन वहां पर भी उनका विरोध हुआ. सूत्रों के अनुसार वे वहां से सिंगापुर निकल गए. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इधर कोलंबो में फिर से विरोध प्रदर्शन जारी है. सेना ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. राजनीतिक दलों की एक सर्वदलीय बैठक भी हुई है. गोटबाया की जगह रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने सुरक्षा बलों को जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं. हालांकि, सर्वदलीय बैठक में यह फैसला किया गया कि सेना प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग नहीं करेगी. पढे़ं पूरी खबर
18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज
केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में कोविड की बूस्टर खुराक देने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह सुविधा देशभर के सभी सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव और तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई. पढ़ें पूरी खबर
ओप्पो इंडिया पर ₹4,389 करोड़ की सीमा शुल्क चोरी का आरोप, DRI की जांच में हुआ खुलासा
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दावा किया है कि मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4,389 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी में शामिल थी. डीआरआई ने ओप्पो इंडिया के कार्यालय परिसर और इसके प्रमुख प्रबंधन कर्मचारियों के आवासों पर तलाशी ली थी. डीआरआई की जांच में ओप्पो द्वारा आयातित कुछ वस्तुओं के विवरण में जानबूझकर गलत घोषणा का संकेत देने वाले आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तानी पत्रकार के आरोप पर बिफरे हामिद अंसारी, बोले- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा
भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उन पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार के साथ साझा करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया है कि वह यूपीए के समय हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आया था. उसने यह भी कहा कि उसे कई खुफिया जानकारियां उपलब्ध करवाई गई थीं. कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल बताया है.पढ़ें पूरी खबर.
रुबिया सईद अपहरण मामला: यासीन मलिक ने गवाहों से खुद जिरह करने की अनुमति मांगी
आतंकी वित्तपोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक ने रुबिया सईद अपहरण केस में अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की अनुमति के लिए सरकार को पत्र लिखा है. मलिक ने अदालत में गवाहों से खुद जिरह करने का अनुरोध किया है. साथ ही उसने कहा है कि यदि सरकार ने अनुरोध स्वीकार नहीं किया तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा.पढ़ें पूरी खबर
बलूच नेता नायला कादरी बोलीं- भारत को अमन-चैन चाहिए तो आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान को खत्म करना होगा