आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को माले पहुंचे. रविवार को वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ चर्चा करेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
2- मुंबई की 13 सड़कों पर रविवार को नहीं चलेंगी गाड़ियां, आप चाहें तो रोड पर खेल सकते हैं
मुंबई में हर रविवार को 13 सड़कें, वाहनों के लिए बंद (13 roads closed for vehicles) रहेंगी. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) ने जबसे शहर के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला है, वे सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं. वे अक्सर वह मुंबईकरों की समस्या जानने के लिए उनसे जुड़ते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो प्रमुख खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- केंद्र ने गरीबों को 6 महीने और दी मुफ्त राशन की राहत, सितंबर तक बढ़ाई गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
2- जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में स्पेशल पुलिस ऑफिसर की मौत, भाई घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर शाम अज्ञात आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) और उनके भाई पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में एसपीओ की मौत हो गई, जबकि उनके भाई का इलाज चल रहा है. विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की पहचान इशफाक अहमद के रूप में की गई है. पढ़ें पूरी खबर.
3- NIA ने पाकिस्तानी आतंकी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी इम्दाबुल्लाह उर्फ अली बाबर के खिलाफ भारत में घुसपैठ की गतिविधियों को अंजाम देने के प्रयास के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने आरोप पत्र दायर किया है. एनआईए के अधिकारी ने कहा कि यह मामला बारामूला जिले के एलओसी उरी सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा नाकाम की गई घुसपैठ की कोशिश से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर.
4- झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जोनल कमांडर सहित तीन नक्सली मारे गये
झारखंड के लातेहार जिले में जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में तीन नक्सली ढेर हो गए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान टीएसपीसी के जोनल कमांडर जितेंद्र यादव और चंचल सिंह के रूप में की गई है. इस मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली भी मारा गया है लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने घटना की पुष्टि नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर.
5- UP Govt 2.0: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, तीन महीने तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम ऐलान किया है कि 15 करोड़ गरीब लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा (Free ration for three months to 5 crore poor beneficiaries). इस योजना की अवधि तीन माह के लिए आगे बढ़ाई गई है. यानी अंत्योदय कार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून माह तक फ्री राशन दिया जाएगा.पढ़ें पूरी खबर.
6- भोपाली वाले बयान पर फंसे 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के थाने में शिकायत दर्ज
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने एक बयान को लेकर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताया था. बस इसी बात पर बवाल हो गया है. विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ उनके बयान को लेकर मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर.
7- 11 साल पुराने मारपीट मामले में दिग्विजय सिंह समेत 6 को सजा
मध्य प्रदेश में इंदौर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मारपीट और काले झंडे दिखाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रेम चंद गुड्डू को सजा सुनाई है. कोर्ट ने धारा 352 के तहत दिग्विजय सिंह सहित 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है. दोषियों को एक साल की कैद और 5-5 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी गई है. इस मामले में कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत भी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर.
8- पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज : सिद्धू ने दिग्गज नेताओं के साथ की बैठक
पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जहां कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है, वहीं पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सिद्धू शनिवार को सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और यहां उन्होंने विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास पर मौजूदा व पूर्व विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की. बैठक में किस मुद्दे पर गहन मंथन हुआ है, इसके बारे में सिद्धू ने मीडिया के सामने कुछ नहीं बताया.