आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पात्रा चॉल भूमि घोटाला :पूछताछ के लिए आज ED आफिस जाएंगे संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज ईडी के दफ्तर जाएंगे. हालांकि उन्होंने दो सप्ताह का समय मांगा था लेकिन ईडी ने सिर्फ 30 जून तक का ही समय दिया. पढ़िए पूरी खबर...
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
महाराष्ट्र में नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ राजनीतिक सस्पेंस, शिंदे बने सीएम, फडणवीस डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम पद की शपथ ली. गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी ने दोनों नेताओं को बधाई दी है. पढे़ं पूरी खबर
उदयपुर हत्याकांड : NIA ने फैक्ट्री पर मारा छापा, रियाज के रिश्तेदारों से की पूछताछ...दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी
उदयपुर हत्याकांड मामले में NIA-SIT की टीमों ने जांच तेज कर दी है. पकड़े गए आरोपी रियाज अतारी के रिश्तेदारों से गुरुवार को एनआईए (NIA) ने पूछताछ की है. भीलवाड़ा जिले के आसींद में (NIA Interrogates Accused Riyaz Relatives) रियाज के रिश्तेदारों के मकान के बाहर आज भी पुलिस का जाब्ता तैनात है. वहीं, दोनों आरोपियों की उदयपुर जिला कोर्ट में पेशी हुई. पेशी से पहले वकीलों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की. पढे़ं पूरी खबर
सरकार ने इलेक्टोरल बांड बेचने की दी मंजूरी, एक से 10 जुलाई तक होगी बिक्री
एक जुलाई से इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू हो रही है. सरकार ने इसका आदेश दे दिया है. इसे एसबीआई की अधिकृत शाखा से प्राप्त किया जा सकता है. बिक्री 10 जुलाई तक होगी. इस बॉन्ड को राजनीतिक दलों को दिए गए नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया है. पढे़ं पूरी खबर
अयोध्या: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 करोड़ दान
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनता ने बढ़चढ़ कर दान दिया है. दानदाताओं में मध्यम वर्ग की संख्या सबसे अधिक है. पढे़ं पूरी खबर
पंजाब विधानसभा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया