दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे, देश में है पर्याप्त कोयला, मोदी समर्थन में खुला पत्र, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

गुजरात
गुजरात

By

Published : May 1, 2022, 5:01 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1: जानिये दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्षाें का इतिहास

दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के सफर को लेकर ईटीवी भारत ने डीयू के पूर्व छात्र, प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा से खास बात की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी कई यादें और मौजूदा परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एक विशालता है और इसमें बहुलता है. 100 वर्ष के जश्न के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों छात्रों को शुभकामनाएं दी. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1: RBI की रिपोर्ट- भारतीय अर्थव्यवस्था को महामारी के नुकसान से उबरने में लग सकते हैं 12 साल

कोविड-19 महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) को लगभग 52 लाख करोड़ रुपये की उत्पादन क्षति हुई है. ऐसा आरबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक नुकसान से पूरी तरह उबरने में भारतीय अर्थव्यवस्था को एक दशक से भी ज्यादा लग सकता है. पढ़ें पूरी खबर

2: घबराने की जरूरत नहीं, कोल कंपनियों के पास 72.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक: प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Coal Minister Pralhad Joshi) ने बिजली संकट पर कोयले की उपलब्धता को लेकर कहा है इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोल कंपनियों के पास 72.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है. पढ़ें पूरी खबर.

3: बिना सबूत किसी भी जर्जर चबूतरे को धार्मिक स्थल या नमाज की जगह नहीं माना जा सकता : SC

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने एक ढांचे को मस्जिद मानने से इनकार करते हुए राजस्थान वक्फ बोर्ड की अपील खारिज कर दी. साथ ही कहा कि बिना सबूत किसी भी जर्जर चबूतरे को धार्मिक स्थल (religious place) या नमाज (namaaz) अदा करने की जगह नहीं माना जा सकता. पढ़ें पूरी खबर.

4: मोदी के समर्थन में 197 हस्तियों का खुला पत्र- हिंसा पर राजनीति करने वालों को बेनकाब किया जाए

आठ पूर्व न्यायधीशों समेत 197 प्रमुख हस्तियों ने पीएम मोदी के समर्थन में खुला पत्र लिखा है (197 celebrities including 97 former bureaucrats wrote open letter to pm). पत्र के माध्यम से देश भर में हिंसा पर राजनीति करने वालों को बेनकाब करने की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

5: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा ने 2013 में ली थी ISIS की शपथ

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 2013 में आतंकी संगठन ISIS की शपथ ली थी. यह खुलासा यूपी एटीएस की पूछताछ में उसने किया. पढ़ें पूरी खबर.

6: 'मातोश्री'-हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को नहीं मिली जमानत, 2 मई को आएगा फैसला

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई (Sedition case Hearing on Rana couples bail plea). अदालत ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सोमवार, दो मई तक के लिए सुरक्षित कर लिया है पढ़ें पूरी खबर.

7: ईडी की बड़ी कार्रवाई, फेमा के तहत शाओमी के 5551 करोड़ रुपये अटैच

वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी (Xiaomi) पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत शाओमी के 5551.27 करोड़ रुपये अटैच किए हैं (ED attaches over 5551 cr of Xiaomi).पढ़ें पूरी खबर.

8: जैकलीन फर्नांडिस पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 7.27 करोड़ रु की संपत्ति

ईडी ने जबरन वसूली केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एक्ट्रेस के पास से 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. पढ़ें पूरी खबर.

9: सरकार ने किया साफ, दूसरी खुराक के 9 महीने बाद ही लगेगी कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज

अगर आप कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लेने की हड़बड़ी में हैं तो ध्यान दें. भारत सरकार ने COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' देने के समय के अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने नहीं किया है.पढ़ें पूरी खबर.

10: 122 सालों में अप्रैल रहा सबसे गर्म, मई में भी राहत के आसार नहीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने अप्रैल के दौरान देशभर में औसत तापमान 35.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि 122 वर्षों में चौथी बार सबसे अधिक रहा है और मई में भी लोगों को सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

1: जनरल मनोज पांडे ने थलसेना प्रमुख का पदभार संभाला

जनरल मनोज पांडे ने नए थलसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया. उन्होंने जनरल एमएम नरवणे की जगह ली है. सेना प्रमुख के रूप में, उन्हें थिएटर कमांड को तैयार करने की सरकार की योजना पर नौसेना और वायु सेना के साथ समन्वय करना होगा.पढ़ें पूरी खबर

2: दिल्ली में कोरोना से दो की मौत, नवें दिन रिकॉर्ड हुए एक हजार से अधिक मामले

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक हजार 607 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 5.28 फीसदी दर्ज की गई है. इससे पहले 4 फरवरी को कोविड-19 के दो हजार 272 केस सामने आए थे. पढ़ें पूरी खबर.

SPECIAL :

1: पहल: रांची के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत, होनहार बनेंगे नौनिहाल

रांची के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास से बच्चे अब और होनहार होंगे. अब यहां के सरकारी स्कूलों में 3डी इमेज से पढ़ाई होगी. जिला प्रशासन की इस नई पहल से बच्चे भी आकर्षित हो रहे हैं और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ईटीवी की खास रिपोर्ट से जानिए, नई तकनीक से कैसे होगी पढ़ाई.पूरी खबर

VIDEO :

1: ग्वालियर: जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

ग्वालियर के मोहना थाना इलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है. रेहट चराई गांव में जमीनी विवाद को लेकर बाप-बेटे ने छत से ताबड़तोड़ फायरिंग की. बघेल परिवार में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. छत्रपाल बघेल अपनी जमीन की नींव खोद रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले उनके ताऊ हाकिम सिंह बघेल अपने बेटे के साथ उसे रोकने पहुंचे. जब छत्रपाल बघेल नहीं माना तब हाकिम सिंह बघेल अपने बेटे संग छत पर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी.पढ़ें पूरी खबर.

2: चोरी के शक में चौकीदार को उल्टा लटका कर पीटा, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के उच्च भट्टीगांव के कुछ लोगों ने एक चौकीदार को चोरी के शक में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसकी भनक लगते ही गांव के कुछ युवक भड़क गए और चौकीदार को पकड़कर पहले उसकी लाठियों से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पेड़ से उल्टा बांधकर पूरी रात लटका दिया. पढ़ें पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details