आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
---प्रधानमंत्री आज शाम करीब छह बजे गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे. पीएम आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. पढ़ें पूरी खबर.
-- सेना कमांडरों का सम्मेलन 18-22 अप्रैल 2022 तक नई दिल्ली में निर्धारित है. सेना कमांडरों का सम्मेलन एक शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जो प्रत्येक वर्ष अप्रैल और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है.
-- भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एनआईईपीआईडी, सिकंदराबाद का दौरा करेंगे.
-- सूरत में 18 से 20 अप्रैल, 2022 तक चलने वाले 'स्मार्ट सिटी, स्मार्ट शहरीकरण' सम्मेलन में 100 स्मार्ट सिटी शामिल होंगे. इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट 2020 के विजेता को सम्मेलन के दौरान सूरत में सम्मानित किया जाएगा.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Delhi Violence: मुख्य साजिशकर्ता अंसार सहित 14 गिरफ्तार, शांति बहाली की कोशिशें तेज
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकल रही शोभायात्रा पर पथराव (Stone pelting on procession going out on Hanuman Jayanti) के बाद हुए दंगे में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुख्य आरोपी अंसार नामक युवक को बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
आंध्र प्रदेश: कुरनूल में दो समूहों के बीच संघर्ष के दौरान 15 घायल, 20 गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच पथराव होने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने 20 को हिरासत में लिया है. पढे़ं पूरी खबर.
Hubli Stone Pelting :पूर्व सीएम ने कहा चुनाव तक होती रहेंगी ऐसी घटनाएं, पुलिस बोली- स्थिति नियंत्रित
कर्नाटक के हुबली में पथराव (Hubli Stone Pelting) की घटना पर येदियुरप्पा सरकार में मंत्री अश्वत्थ नारायण ने कहा है कि अशांति फैलाने की ताक में जो लोग हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथराव की घटना पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि ऐसी घटनाएं विधानसभा चुनाव तक जारी रहेंगी. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर अशांति फैलाने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप भी लगाए. हुबली में पथराव की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हालात नियंत्रण में हैं. पढे़ं पूरी खबर.
लद्दाख में भारतीय सीमा के पास चीनी मोबाइल टावर, पार्षद ने जताई चिंता
लद्दाख के चुशुल में पार्षद कोंचोक स्टेनजिन (Chushul Councillor Konchok Stanzin) ने कहा है कि चीन के गर्म पानी के झरने के पास 3 मोबाइल टावर लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यह स्थान भारतीय क्षेत्र के बहुत करीब है. कोंचोक स्टेनजिन ने चीनी मोबाइल टावर के संबंध में ट्वीट किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
असम: पूर्व सांसद रिपुन बोरा का कांग्रेस से इस्तीफा, टीएमसी में शामिल
असम के पूर्व सांसद और राज्य के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने अपने इस्तीफे में कहा कि बीजेपी से लड़ने के बजाए असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग विपक्षी सरकार के साथ गुप्त समझौता कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर.
पांच प्रतिशत के कर स्लैब को हटायेगी जीएसटी परिषद, कुछ उत्पादों के लिए नई दरें संभव
माल एवं सेवा कर (goods and services tax) परिषद की अगले महीने होने वाली बैठक में पांच प्रतिशत के कर स्लैब को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.
2026 में बुलेट ट्रेन का ट्रायल, महाराष्ट्र को लेकर प्रोजेक्ट में देरी
बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल 2026 में होगा. यह गुजरात के बिलिमोरा और सूरत के बीच होगा. ट्रेन की स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी. 2017 में जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) और रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पढ़ें पूरी खबर.
कश्मीर में शहीद हुआ हरियाणा का जवान, दो महीने पहले हुई थी शादी
सिरसा के गांव भावदीन के रहने वाले जवान निशान सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. उनके शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पढ़ें पूरी खबर.