आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक आज, नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा उठने की उम्मीद
कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सीडब्ल्यूसी (Congress Working Committee meeting) की अहम बैठक बुलाई है. सीडब्ल्यूसी की बैठक रविवार शाम 4 बजे दिल्ली में पार्टी कार्यालय में होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में कांग्रेस के बागी नेता (G-23) संगठनात्मक बदलाव की अपनी मांग को दोहरा सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- सीएम योगी का दिल्ली दौरा आज, पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश में सरकार गठन (Government formation in Uttar Pradesh) को लेकर रविवार से ही भाजपा में प्रदेश के नेताओं के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो जाएगा. दिल्ली में राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के नेताओं के बीच होने वाली बैठक में योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो प्रमुख खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- पीएम मोदी ने अहमदाबाद में खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, बोले- युवा आज आसमान छूने को तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अहमदाबाद में खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन किया. इस अवसर उन्होंने कहा, मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी महाकुंभ है. पढ़ें पूरी खबर.
2- देश हित में सभी धर्मनिरपेक्ष क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट होगी तो अच्छा होगा : देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (H D Deve Gowda) ने कहा कि कांग्रेस और सभी क्षेत्रीय दलों से एकजुटता का आह्वान किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए देवगौड़ा ने क्या कहा.
3- पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री ने 122 पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ली
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान (Designated Chief Minister Of Punjab Bhagwant Mann) ने वीआईपी संस्कृति के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देते हुए शनिवार को शपथ ग्रहण से पहले राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी सहित 122 पूर्व विधायकों, मंत्री और वीआईपी की सुरक्षा वापस ले ली. पढ़ें पूरी खबर.
4- कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की होने वाली बैठक में सोनिया गांधी के इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को इस्तीफा देने जा रही हैं.पढ़ें पूरी खबर.
5- कांग्रेस की आलोचना से गुस्साए अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को कहा 'पागल'
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को 2024 के चुनाव साथ लड़ने का ऑफर दिया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें पागल तक कह डाला. पढ़ें पूरी खबर.
6- J&K: आतंकियों ने छुट्टी पर आए CRPF जवान की गोली मारकर हत्या की
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे.'पढ़ें पूरी खबर.