आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - मुंबई में आज से वाटर टैक्सी फेरी सर्विस की शुरुआत आज से होगी. केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल इसका अनवारण करेंगे. यह महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की एक महत्वाकांक्षी योजना है.
2 - भारत #Expo2020दुबई में अपने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण कौशल का प्रदर्शन करेगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी इंडिया पवेलियन में खाद्य, कृषि एवं आजीविका पखवाड़े का उद्घाटन करेंगे.
3 - पीएम मोदी की आज यूपी में रैली. वह फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
4 - यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
सहायता के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं.
टोल फ्री नंबर : 1800118797
अन्य नंबर हैं- +91-11-23012113, +91-11-23014104 & +91-11-23017905
Email: situationroom@mea.gov.in
कल की वो खबरों जो आपको जाननी चाहिए
1 - केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कोविड प्रतिबंध हटाने पर विचार करने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर COVID19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने, संशोधन करने या समाप्त करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि देश में महामारी में निरंतर गिरावट की प्रवृत्ति दिख रही है, इसलिए राज्य सरकारों को उसके अनुकूल निर्णय लेना चाहिए.पढे़ं पूरी खबर.
2 - Foreign Tour होगा आसान, अप्रैल से शुरू हो सकती है रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी (Government Will Decide) कि समर शेड्यूल (The Summer schedule) में रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रेवल को खोला जाए या नहीं. माना जा रहा है कि डोमेस्टिक एयर ट्रैवलिंग (Domestic Air Traveling ) कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने की इजाजत दे सकती है. पढे़ं पूरी खबर.
3 - गुजरात हाईकोर्ट में लगी याचिका, 'मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का शोर क्यों सुनें'
गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इसके अनुसार याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह इस्लाम धर्म में यकीन नहीं करता है, इसलिए उसे रोज-रोज मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से आने वाली आवाज (ध्वनि की तीव्रता) को सुनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने इस याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पढे़ं पूरी खबर.
4 - Gujarat school Godse row : 'गोडसे रोल मॉडल' पर भाषण, महिला अधिकारी निलंबित
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse assassin of Gandhi) से जुड़ा विवाद (Gujarat school Godse row) गुजरात से सामने आया है. गोडसे के बारे में बोलने वाले छात्र को स्कूल की ओर से प्रथम पुरस्कार (gujarat elocution competition Nathuram Godse role model) दिया गया है. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ने पर अधिकारी को निलंबित (Gujarat official suspended) किया गया है. पढे़ं पूरी खबर.
5 - पंजाब चुनाव : दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को शिअद, आप से मिल रही कठिन चुनौती
पंजाब का दोआब इलाका सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इस इलाके में दलित मतदाता सबसे अधिक अहम माने जाते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस से लेकर अकाली दल तक सभी पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं. पिछली बार कांग्रेस ने यहां की 23 विधानसभा सीटों में से 15 सीटें जीती थीं. भाजपा-अकाली दल ने पांच सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार समीकरण बदल चुके हैं. यहां पर कांग्रेस को अकाली-बसपा और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - एमपी-एमलए कोर्ट से मुख्तार अंसारी को मिली जमानत, तुरंत रिहाई के आदेश
मऊ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA court of Mau district) ने एक लाख रुपये के मुचलके पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) को बुधवार को जमानत दे दी. अदालत ने उनको तुरंत रिहा करने का भी आदेश (order to release) दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आप के संस्थापक सदस्यों में एक डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (vishwas targets arvind kejriwal) का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल 'खालिस्तान' के पीएम बनने का सपना (vishwas kejriwal khalistan) भी देख चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर.
8 - LIC के पास अनक्लेम्ड हैं 21,539 करोड़ रुपये, अगर आपका पैसा भी फंसा है तो कर सकते हैं क्लेम
भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) का आईपीओ 31 मार्च तक आ सकता है. इससे पहले की तैयारियों के तहत एलआईसी ने सेबी को ड्राफ्ट प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट (DRHP) सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि सितंबर 2021 तक उसके पास 21,539 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड धनराशि (Unclaimed Amount) है. अभी तक इतनी बड़ी रकम के दावेदार सामने नहीं आए हैं. पढे़ं पूरी खबर.
9 - विवाहेत्तर संबंध के आधार पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त नहीं किया जा सकता: हाईकोर्ट
गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने कहा कि विवाहेत्तर संबंध को समाज के नजरिए से अनैतिक माना जा सकता है लेकिन इसे कदाचार और पुलिस सेवा नियमों के तहत किसी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की वजह नहीं माना जा सकता.पढे़ं पूरी खबर.