दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल्द खत्म होगा कोविड प्रोटोकॉल, डॉन मुख्तार अंसारी जेल से बाहर, नहीं रहे मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 17, 2022, 6:01 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1 - मुंबई में आज से वाटर टैक्सी फेरी सर्विस की शुरुआत आज से होगी. केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल इसका अनवारण करेंगे. यह महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

2 - भारत #Expo2020दुबई में अपने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण कौशल का प्रदर्शन करेगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी इंडिया पवेलियन में खाद्य, कृषि एवं आजीविका पखवाड़े का उद्घाटन करेंगे.

3 - पीएम मोदी की आज यूपी में रैली. वह फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

4 - यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

सहायता के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं.

टोल फ्री नंबर : 1800118797

अन्य नंबर हैं- +91-11-23012113, +91-11-23014104 & +91-11-23017905

Email: situationroom@mea.gov.in

कल की वो खबरों जो आपको जाननी चाहिए

1 - केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कोविड प्रतिबंध हटाने पर विचार करने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर COVID19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने, संशोधन करने या समाप्त करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि देश में महामारी में निरंतर गिरावट की प्रवृत्ति दिख रही है, इसलिए राज्य सरकारों को उसके अनुकूल निर्णय लेना चाहिए.पढे़ं पूरी खबर.

2 - Foreign Tour होगा आसान, अप्रैल से शुरू हो सकती है रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स

CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी (Government Will Decide) कि समर शेड्यूल (The Summer schedule) में रेग्युलर इंटरनेशनल ट्रेवल को खोला जाए या नहीं. माना जा रहा है कि डोमेस्टिक एयर ट्रैवलिंग (Domestic Air Traveling ) कोविड पूर्व लेवल के 80 फीसदी पार होते ही सरकार रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने की इजाजत दे सकती है. पढे़ं पूरी खबर.

3 - गुजरात हाईकोर्ट में लगी याचिका, 'मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का शोर क्यों सुनें'

गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इसके अनुसार याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह इस्लाम धर्म में यकीन नहीं करता है, इसलिए उसे रोज-रोज मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से आने वाली आवाज (ध्वनि की तीव्रता) को सुनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने इस याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पढे़ं पूरी खबर.

4 - Gujarat school Godse row : 'गोडसे रोल मॉडल' पर भाषण, महिला अधिकारी निलंबित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse assassin of Gandhi) से जुड़ा विवाद (Gujarat school Godse row) गुजरात से सामने आया है. गोडसे के बारे में बोलने वाले छात्र को स्कूल की ओर से प्रथम पुरस्कार (gujarat elocution competition Nathuram Godse role model) दिया गया है. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ने पर अधिकारी को निलंबित (Gujarat official suspended) किया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

5 - पंजाब चुनाव : दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को शिअद, आप से मिल रही कठिन चुनौती

पंजाब का दोआब इलाका सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इस इलाके में दलित मतदाता सबसे अधिक अहम माने जाते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस से लेकर अकाली दल तक सभी पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं. पिछली बार कांग्रेस ने यहां की 23 विधानसभा सीटों में से 15 सीटें जीती थीं. भाजपा-अकाली दल ने पांच सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार समीकरण बदल चुके हैं. यहां पर कांग्रेस को अकाली-बसपा और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

6 - एमपी-एमलए कोर्ट से मुख्तार अंसारी को मिली जमानत, तुरंत रिहाई के आदेश

मऊ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA court of Mau district) ने एक लाख रुपये के मुचलके पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) को बुधवार को जमानत दे दी. अदालत ने उनको तुरंत रिहा करने का भी आदेश (order to release) दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

7 - vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगे हैं. आप के संस्थापक सदस्यों में एक डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (vishwas targets arvind kejriwal) का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल 'खालिस्तान' के पीएम बनने का सपना (vishwas kejriwal khalistan) भी देख चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर.

8 - LIC के पास अनक्लेम्ड हैं 21,539 करोड़ रुपये, अगर आपका पैसा भी फंसा है तो कर सकते हैं क्लेम

भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) का आईपीओ 31 मार्च तक आ सकता है. इससे पहले की तैयारियों के तहत एलआईसी ने सेबी को ड्राफ्ट प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट (DRHP) सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि सितंबर 2021 तक उसके पास 21,539 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड धनराशि (Unclaimed Amount) है. अभी तक इतनी बड़ी रकम के दावेदार सामने नहीं आए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

9 - विवाहेत्तर संबंध के आधार पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त नहीं किया जा सकता: हाईकोर्ट

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने कहा कि विवाहेत्तर संबंध को समाज के नजरिए से अनैतिक माना जा सकता है लेकिन इसे कदाचार और पुलिस सेवा नियमों के तहत किसी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की वजह नहीं माना जा सकता.पढे़ं पूरी खबर.

10 - हरीश रावत का सीधा ऐलान, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा

हरीश रावत ने सीधा ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री नहीं बने तो घर बैठेंगे. एक इंटरव्यू में हरदा ने कहा कि उनको अपने हिसाब से उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - बेअदबी, ड्रग्स और खनन के मुद्दों में उलझ गई पंजाब की चुनावी राजनीति

पिछले पांच सालों से पंजाब की राजनीति बेअदबी, खनन और नशीले पदार्थों जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. सभी पार्टियों ने पंजाब की जनता को इन मुद्दों में उलझाए रखा है और अब विधानसभा चुनाव के समय पंजाब की राजनीति में ये मुद्दे कहां खड़े हैं, आइए जानते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

2 - पंजाब में 'यूपी-बिहार के भैय्ये' और 'काला' पर घमासान, विवादों में प्रियंका-चन्नी

पंजाब में प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की यूपी-बिहार के लोगों पर टिप्पणी को लेकर घमासान छिड़ गया है. आप नेता ने इसे शर्मनाक बताया है, जबकि भाजपा ने भी निशाना साधा है. भाजपा सांसद ने इसे प्रियंका का दोहरा चरित्र बताया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

3 - 2014 में बप्पी लाहिड़ी ने श्रीरामपुर से लड़ा था चुनाव, जनता की फरमाइश पर सुनाए थे गाने

बप्पी लाहिड़ी भले ही अपने बेमिसाल म्यूजिक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे. मगर राजनीति में उनकी काफी रुचि थी. 2004 में लाहिड़ी ने कांग्रेस के लिए भी कैंपेन किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में बप्पी लाहिड़ी को हुगली ज़िले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे लेकिन वह चुनाव हार गए थे. आज भी श्रीरामपुर के लोग उनकी चुनावी सभाओं को याद करते हैं, जिन्हें वह अपने गानों से संगीतमय बना देते थे. पढे़ं पूरी खबर.

4 - क्या विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सीएम का चेहरा है जरूरी ?

वैसे तो संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बहुमत हासिल करने वाली पार्टी के विधायक सीएम का चुनाव करते हैं. फिर राज्यपाल चुने गए सीएम को शपथ दिलाते हैं. मगर चुनावी राजनीति में पॉलिटिकल पार्टियां अब मतदान से पहले सीएम का चेहरा घोषित कर रही हैं. पार्टी के ब्रांड इमेज के साथ ऐसे कैंडिडेट की ब्रांडिंग हो रही है, जो चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल कर सकते हैं. पहले बीजेपी ऐसी पार्टी थी, जो सीएम का चेहरा पहले घोषित करती थी. आज पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में आम आदमी पार्टी ने भी अपने सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. ऐसा नहीं करने वाली कांग्रेस को भी पंजाब में चन्नी को सीएम का चेहरा बनाना पड़ा. आखिर सीएम कैंडिडेट घोषित होने से चुनाव में क्या फर्क पड़ता है, पढ़ें रिपोर्ट

5 - 500 फीट ऊंची पहाड़ी पर बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा जैन मंदिर, जानिए क्या है खासियत

मध्य प्रदेश के दमोह स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में दुनिया का सबसे बड़ा जैन मंदिर बन रहा है. 16 साल से इसका निर्माण जारी है. इसे बनाने में सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जानिए क्या है इसकी खासियत.(Worlds largest Jain temple being constructed in Kundalpur) पढे़ं पूरी खबर.

6 - सबसे कम उम्र की मेयर सबसे कम उम्र के विधायक के साथ लेंगी सात फेरे

तिरुवनंतपुरम की मेयर आर्य राजेंद्रन विधायक सचिन देव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आर्य राजेंद्रन के नाम देश में अब तक के सबसे कम उम्र की मेयर होने का रिकॉर्ड है. पढे़ं पूरी खबर.

EXCLUSIVE :

7 - UP Assembly polls 2022 : सपा वोट का बंटवारा कर चुनाव जीतना चाहती है: राज राजेश्वर सिंह

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने लखनऊ की सरोजनी नगर (Sarojini Nagar Seat ) सीट से ईडी के पूर्व अधिकारी राज राजेश्वर सिंह (Raj Rajeshwar Singh) को टिकट दिया है. 2017 की मोदी लहर में पहली बार यह सीट भाजपा के खाते में गई थी. उससे पहले सरोजनी नगर सीट पर कभी भाजपा नहीं जीती. इस बार (UP Assembly Election 2022 ) मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कटने के बाद राजराजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी उम्मीदवार राज राजेश्‍वर सिंह ने वॉलेंटरी रिटायरमेंट (VRS) लिया था. देखें पूरा साक्षात्कार

VIDEO :

8 - बाघों की लड़ाई से सहम उठा टाइगर रिजर्व, देखें वीडियो

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मॉर्निंग सफारी के दौरान सैलानियों को पेंच टाइगर रिजर्व के अंदर सड़क पर दो बाघों की लड़ाई का नजारा देखने को मिला. इस लड़ाई के दौरान बाघों की दहाड़ से पूरा क्षेत्र सहम गया. बाघों की इस लड़ाई को देख सैलानी काफी रोमांचित हो गए और उनके द्वारा बाघों की लड़ाई का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो....(Pench Tiger Reserve viral video) (Fight between tigers in Pench Tiger Reserve). देखें वीडियो.

9 - संत रविदास जयंती के अवसर पर PM मोदी बजाया मंजीरा

संत रविदास जयंती के अवसर पर आज प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में भक्तों के साथ शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर वह भक्ति भाव में इतने लीन हो गये कि खुद भी शब्द कीर्तन करने लगे. पीएम मोदी ने करताल बजाकर महौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया. देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details