आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बेहतरीन फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, इस्तीफे में लिखीं ये बड़ी बातें
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. आजाद ने 5 पन्नों का लेटर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. इस लेटर में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से छोड़ने तक के सफर के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. पढे़ं पूरी खबर
आजाद के इस्तीफे को कांग्रेस नेताओं ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी में मानो भूचाल आ गया हो. कांग्रेस नेताओं ने आजाद के इस्तीफे को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि आजाद ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है, जब पार्टी महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है. वहीं, विरोधी दलों ने राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा किया है. पढे़ं पूरी खबर
सोनाली फोगाट को जबरन दिया गया था ड्रग्स, दो गिरफ्तार, मौत से पहले का आया CCTV फुटेज
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था. मामले में गोवा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज में उनकी हालत काफी खराब दिखाई दे रही है. पढे़ं पूरी खबर
बॉम्बे हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक के खिलाफ ईडी जांच का आदेश दिया, जानें क्या है मामला
बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने ईडी को आय से अधिक संपत्ति मामले में बीजेपी विधायक रमेश कराड के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर
इन नेताओं को पछाड़कर PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस की यह रिपोर्ट 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर हैं. पढ़ें पूरी खबर
भारतीय नौसेना को पहली बार स्वदेश निर्मित AK 630 तोपों के लिए 30 MM गोला बारूद मिले
भारतीय नौसेना को स्वदेशी AK 630 तोपों के लिए 30 MM गोला बारूद की पहली खेप मिली.एस एम. पढे़ं पूरी खबर
CM केजरीवाल ने अपनी सरकार के प्रति लाया विश्वास प्रस्ताव, दिल्ली की राजनीति में सरगर्मी
दिल्ली की नई आबकारी नीति की CBI जांच शुरू होते ही सत्ताधारी AAP और BJP में तकरार बढ़ गई है. वहीं, ताजा हालात को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया. भाजपा पर तीखे हमले किए. साथ ही अपनी ही सरकार प्रति विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. Delhi assembly session पढे़ं पूरी खबर
यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया, सबसे अधिक दिल्ली और यूपी में
यूजीसी ने देश में 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है. इनमें सबसे अधिक दिल्ली और यूपी से हैं. उत्तर प्रदेश से सूची में दर्ज फर्जी विश्वविद्यालयों में गांधी हिन्दी विद्यापीठ प्रयाग, नेशनल यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद शाामिल हैं. पढे़ं पूरी खबर
मुफ्त योजनाओं की घोषणा पर प्रतिबंध लगाने के मामले को SC ने तीन जजों की पीठ के पास भेजा
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक धन से मुफ्त उपहार बांटने के राजनीतिक दलों के वादों के खिलाफ दायर याचिका को सुनवाई के लिए तीन जजों की पीठ के पास भेजा. पढे़ं पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL STORY
एशिया कप के 8 मैचों में जीत के नायक रहे हैं उभरते खिलाड़ी, जानिए Ind vs Pak के हर मैच की कहानी
भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच अब तक हुए मैचों में किस तरह से भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है. यह पूरी कहानी आप एक क्लिक में देख सकते हैं. India Vs Pakistan Asia Cup Records कई मामले में दिलचस्प हैं. पढे़ं पूरी खबर
एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा
Asia Cup Cricket 2022 शुरू होने जा रहा है. इसमें खेलने वाली टीमों के साथ साथ सारे ग्रुप स्टेज के मैचों का कार्यक्रम व मुकाबले की तस्वीर क्लीयर हो गयी है. जानिए एक क्लिक में एशिया कप से जुड़ी कई खास बातें. पढ़ें पूरी खबर
सेना में स्वार्म ड्रोन की एंट्री, झुंड बनाकर करता है हमला
भारतीय सेना में आज एक खास प्रकार का ड्रोन शामिल किया गया है. इसकी प्रोग्रामिंग ऐसी की गई है कि यह अपने लक्ष्य को सटीकता से भेद सकता है. ये ड्रोन रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह के संचालन में सक्षम हैं. 29 जनवरी 2022 को नई दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान इसकी एक शानदार प्रस्तुति दी गई थी. यह दिखने में किसी पक्षी की तरह लगता है. पेश है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट.
आजाद के इस्तीफे के बाद अटकलों का बाजार गर्म, गुजरात, हिमाचल के साथ जम्मू कश्मीर में भी हो सकते हैं चुनाव
गुलामनबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस भले ही कहे कि जम्मू कश्मीर में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन भाजपा अंदर ही अंदर जरूर खुश होगी. भाजपा को तो बैठे-बिठाए एक सहयोगी जैसा नेता मिल गया जो कांग्रेस को ही कमजोर करेगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है राज्य में चुनाव की घोषणा हो सकती है. पेश है ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की एक रिपोर्ट.
यह है गणेश प्रतिमा स्थापित करने का शुभ मुहूर्त व तरीका, जानिए कैसे हुयी थी गणेश चतुर्थी की शुरुआत
Ganesh Chaturthi 2022 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. लोग गणेश प्रतिमा स्थापित करने का शुभ मुहूर्त व तरीका जानने के इच्छुक रहते हैं. ऐसे में आपको मूर्ति स्थापना से लेकर अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. जानिए Ganesh Chaturthi Date Time Shubh Muhurt 2022 पढे़ं पूरी खबर
VIDEO :
सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स
सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोनाली फोगाट का मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज (sonlai phogat cctv footage) सामने आया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट को लगभग बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति उठाकर ले जा रहा है. इस वीडियो में सोनाली कम कपड़ों में नजर आ रही हैं. वो खुद अपने पैरों पर ठीक से खड़े होने की हालत में नहीं हैं. थोड़ा आगे जाकर सोनाली फर्श पर गिर जाती हैं. जो व्यक्ति उनके साथ है वो उन्हें पूरी तरह उठा नहीं पा रहा है. वीडियो में आस पास कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.