आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- आज से 12 से 14 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण.
-- पंजाब में आप के भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
-- केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) के लिए पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
-- आज से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग लगवा सकेंगे #CovidVaccine की एहतियाती खुराक, इस आयु वर्ग के लिए सह-रुग्णता की शर्त हटाई गई.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Hijab Row: हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, याचिका खारिज
कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उडुपी में 'गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज' की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, छात्रों को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए.पढ़ें पूरी खबर...
2 - Karnataka Hijab Row: HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
कर्नाटक हाई कोर्ट के राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध बरकरार रखने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. पढे़ं पूरी खबर.
3 - एक्शन मोड में सोनिया गांधी, पांच प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा
पांच राज्यों में विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी एक्शन मोड में आ गई है. उन्होंने पांच राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. पढे़ं पूरी खबर.
4 - ukraine crisis : संसद में बोले विदेश मंत्री डॉ जयशंकर, पीएम के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से हुई भारतीयों की सुरक्षित वापसी
यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने राज्य सभा में बयान दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के दौरान चलाया गया ऑपरेशन गंगा सबसे चुनौतीपूर्ण इवैक्यूएशन ऑपरेशन में से एक रहा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय समुदाय कई इलाकों में रह रहा था. उनके सामने खुद के लिए रसद जुटाने की चुनौती थी. उन्होंने कहा कि भारतीयों की सुरक्षित वापसी पीएम के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से आसान बनी. पढ़ें पूरी खबर.
5 - संसद में बोली सरकार, भारत में आईओसी सत्र का आयोजन खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर
संसद में बजट सत्र के दौरान लोक सभा में खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने एक सवाल के जवाब में कहा, मुंबई में अगले साल आईओसी सत्र का आयोजन देश के खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. पढे़ं पूरी खबर.
6 - FCRA पर बोला गृह मंत्रालय, 2019 के बाद से 1811 पंजीकरण के आवेदन रद्द
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai answers in LS) ने कहा कि ऑक्सफेम इंडिया के FCRA नवीनीकरण के आवेदन को रद्द (FCRA renewal application of Oxfam India cancelled) कर दिया गया था, क्योंकि यह आवेदन FCRA 2010 और उसके तहत बनाए गए नियमों में निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता था. पढ़ें पूरी खबर.
7 - मनोज तिवारी रेलवे पर जल्द लिखेंगे कविता, संसद में सुनाया- 'सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा...'
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में दूसरे दिन लोक सभा में रेलवे अनुदान पर चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें रघुबीर बटोही का गीत याद आता है. उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के समय लिखा गया, 'सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा से, मोर प्राण बसे हिंद देस से बटोहिया, एक द्वार घेरे रामा हिम कोतवलवा से, तीन द्वार सिंधु घहरावे रे बटोहिया.' बकौल मनोज तिवारी, इतने विशाल देश की कल्पना के साथ ही रेलवे अनुदान पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रेल लाइफ लाइन है लेकिन 2014 से पहले की सरकारों ने इसे समझा नहीं, केवल राजनीति होती रही. मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी जैसे नेता पर उन्हें 100 बार गर्व होगा. पढ़ें पूरी खबर.
8 - GOA CM : बीजेपी में दो गुट, प्रबल दावेदार बने विश्वजीत राणे
गोवा चुनाव में बीजेपी (Goa Assembly Election Result 2022) की जीत जरूर हो गई है लेकिन अंदरूनी कलह भी साफ देखने को मिल रही है. कई सीएम कैंडिडेट दिखाई पड़ रहे हैं, हर किसी के अपने दावे हो रहे हैं लेकिन फैसला कोई नहीं लिया गया है.पढे़ं पूरी खबर.
9 - ऑफिस में निजी इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन का उपयोग रोके सरकार : मद्रास हाई कोर्ट
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने ऑफिस में काम के दौरान पर्सनल मोबाइल फोन पर बिजी रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मदुरै बेेंच के जस्टिस एस.एम.सुब्रमण्यम ने एक मामले की सुनवाई के बाद टिप्पणी की है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्कप्लेस पर वर्किंग ऑवर के दौरान पर्सनल काम के लिए सेल फोन का इस्तेमाल करना गलत है. पढ़ें पूरी खबर.
10 - 12-14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष सत्र आयोजित करें. बुधवार से उनका टीकाकरण शुरू हो रहा है. सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी या फिर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर भी वैक्सीन लगवाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
VIDEO :
1 - संसद में नुसरत जहां का तीखा सवाल, 'रेलवे को बेचने का मुहूर्त बताएं रेल मंत्री'
पश्चिम बंगाल से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद नुसरत जहां ने लोक सभा में रेलवे अनुदान पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार से तीखा सवाल किया. उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे का किराया लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा करना आम आदमी के बूते से बाहर होता जा रहा है, जबकि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान ऐसा नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.
2 - सांसद नवनीत राणा की मांग, ब्रिटिश काल के स्टेशन को सुंदर बनाने पर ध्यान दे केंद्र सरकार
महाराष्ट्र की अमरावती लोक सभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र का विदर्भ विकास की दौड़ में नागपुर के बाद आगे आने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में देशभर में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेनों का लाभ अमरावती को भी दी जाए. उन्होंने ब्रिटिश काल में अमरावती में बडनेरा रेलवे स्टेशन बनाया गया. इसके सौंदर्यीकरण पर ध्यान देने की जरूरत है. देखें वीडियो.
3 - लोक सभा की स्क्रीन पर नहीं दिखे शिवसेना सांसद, पीठासीन सभापति ने कहा- 'डिबेट में कैमरे का अहम रोल'
आमतौर पर संसद में टकराव के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सुर्खियों में रहते हैं. कभी-कभार हल्के-फुल्के क्षण भी देखने को मिलते हैं, जब सदन की कार्यवाही के दौरान ठहाके लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान. मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान लोक सभा सांसद श्रीकांत शिंदे अपना नाम पुकारे जाने के बाद बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन कैमरे पर उनका क्लोजअप नहीं आया. पढ़ें पूरी खबर.