दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय, मैदान में डटे थरूर, नेचुरल गैस के दाम में बढ़ोतरी, सीडीएस ने संभाला पदभार, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - सीडीएस ने संभाला पदभार

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 1, 2022, 6:09 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

भारत में आज से शुरू होगी 5G सर्विस, PM Modi करेंगे लॉन्च

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

कौन बनेगा King Of Cong: खड़गे, थरूर और केएन त्रिपाठी ने किया नामांकन, जी23 समूह ने लिया यह स्टैंड

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (कौन बनेगा King Of Cong) के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने अब तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge congress election) की एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं. पढे़ं पूरी खबर

Congress President election : थरूर के मेनिफेस्टो में गलत मैप प्रकाशित, किया गया ठीक

कांग्रेस नेता शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे. आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में एक मैप प्रकाशित किया गया था, जिसमें कश्मीर का हिस्सा गायब था. जैसे ही इसकी जानकारी मीडिया में आई, इस मैप को ठीक कर लिया गया. shashi tharoor manifesto. पढे़ं पूरी खबर

केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो रिक्शा ड्राइवर निकला 'पीएम मोदी का फैन'

कुछ दिनों पहले गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गए थे. वहां उन्होंने एक ऑटोचालक के घर जाकर खाना खाया था. अब खबर आ रही है कि वह ऑटो चालक पीएम मोदी का फैन निकला. उसने कहा कि ऑटो-रिक्शा संघ ने उन्हें केजरीवाल के साथ खाना खाने को मजबूर किया था. पढ़ें पूरी खबर

68th National Film Awards: दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जानी मानी अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Asha Parekh Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया. आशा पारेख ने अपने पांच दशक लंबे करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनमें 'दिल देके देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल', 'बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम' और 'कारवां' जैसी फिल्में शुमार हैं. पढे़ं पूरी खबर

अदालत ऐसी जगह नहीं जहां हर कोई प्रचार पाने के लिए पहुंच जाए : SC

ईवीएम से जुड़ी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही तल्ख टिप्पणी भी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्यायालय ऐसी जगह नहीं जहां हर कोई 'कुछ प्रचार' पाने के लिए आ जाए. पढे़ं पूरी खबर

प्राकृतिक गैस के दाम 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर, महंगी होंगी CNG, PNG

प्राकृतिक गैस के दाम 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इससे सीएनजी और पीएनजी के रेट भी अब बढ़ सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर

पीएम मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) गुजरात की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोक लिया. पढे़ं पूरी खबर

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project : ठाणे में 100 फीसदी भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियोजना अब गति पकड़ रही है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुलेट ट्रेन के लिए शत-प्रतिशत भूमि अधिग्रहण को पूरा कर लिया गया है. जमीन का कब्जा भी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन को दे दिया गया है. Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project. पढ़ें पूरी खबर

जम्मू कश्मीर : सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने आए दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (केईएम) के दो आतंकवादी मारे गए. खुलासा हुआ है कि ये आतंकी अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की फिराक में थे. पढ़ें पूरी खबर.

आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा

आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर

नए CDS अनिल चौहान ने संभाला पदभार, कहा- सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का करेंगे सामना

अनिल चौहान के साथ उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान भी थे. ले. जन. चौहान को दो दिन पूर्व ही नया सीडीएस बनाया गया है. उन्हें जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकाप्टर हादसे में निधन के करीब नौ माह नया सीडीएस बनाया गया है. पढे़ं पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details