आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - उपचुनाव : मंगलवार को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना
13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. इन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव हुए थे.पढ़ें पूरी खबर.
2- आज धनतेरस, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का दिन सुख-समृद्धि पाने का दिन है. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. इस बार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष योग बन रहा है. आइये जानते हैं खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Supreme Court ने पटाखे जलाने पर हाई कोर्ट की पाबंदी को किया खारिज, ग्रीन पटाखों को दी अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में पटाखा फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं, हालांकि, उसकी भी कुछ शर्तें हैं. समय निर्धारित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - गांधी मैदान धमाका केस: चार दोषियों को फांसी, दो को आजीवन कारावास
27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में बम धमाका (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) मामले में एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने सजा का ऐलान कर दिया है. नौ दोषियों में से चार को मौत की सजा मिली है. दो दोषियों को उम्रकैद, दो दोषियों को 10-10 साल की जेल मिली है. जिस वक्त धमाका हुआ था, उस समय नरेंद्र मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे) रैली को संबोधित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.
3 - अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप पर फडणवीस का पलटवार- दीपावली बाद फोडू़ंगा बम
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि जयदीप राणा के देवेन्द्र फडणवीस से संबंध है. जयदीप ने फडणवीस की पत्नी के गाने फाइनेंस किए. ड्रग ट्रैफिकिंग में जयदीप राणा की गिरफ्तारी हुई थी. उन्होंने कहा कि एक गाने में जयदीप राणा, देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी तीनों शामिल हैं. फडणवीस ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हम दिवाली के बाद फुलझड़ी नहीं, बम फोड़ेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
4 - दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़ोतरी
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.
5 -अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सपा-रालोद का होगा गठबंधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह 2022 यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को जिताना है, इसलिए वह पूरे राज्य में प्रचार की कमान संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
6 - नवाब मलिक के आरोपों पर वानखेड़े का जवाब, कहा-सभी आरोप झूठे, सौंपा जाति प्रमाण पत्र
एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की और अपना मूल जाति प्रमाण पत्र सौंपा. राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पिछले कई दिनों से एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं. पढ़ें पूरी खबर.
7 - ईडी के सामने पेश हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, कहा- परमबीर सिंह ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष सोमवार को पेश हुए. पढ़ें पूरी खबर.
8- कृषि कानूनों को 26 नवंबर तक करें रद्द, वरना तेज होगा प्रदर्शन: टिकैत
BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है. उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेंगे और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन को मजबूत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.