आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें
टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में हिस्सा लेने के लिए भाजपा समर्थक कोलकाता और हावड़ा पहुंचे. वहां पर उनकी भिडंत पुलिस से हो गई. भाजपा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कुछ वीडियो भी रिलीज की है. पढे़ं पूरी खबर
भाजपा मोदी के बाद सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाएगी : केजरीवाल
भाजपा पर तंज कसते हुए आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी के बाद पार्टी सोनिया गांधी को अपना पीएम कैंडिडेट बनाएगी. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी पर अनाप-शनाप बयान देती रहती है. दरअसल, भाजपा के नेताओं ने दावा किया था कि 'आप' मेधा पाटकर को सीएम कैंडिडेट बनाएगी. भाजपा के इसी बयान पर केजरीवाल ने जवाब दिया. पढे़ं पूरी खबर
चुनाव लड़ने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं : न्यायालय
न्यायालय ने कहा कि कोई व्यक्ति यह दावा नहीं कर सकता कि उसे चुनाव लड़ने का अधिकार है. उसने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून, 1950 (चुनाव आचरण नियम, 1961 के साथ पढ़ें) में कहा गया है कि नामांकन प्रपत्र भरते समय उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव किया जाना है. पढे़ं पूरी खबर
शिरडी संस्थान का न्यासी बोर्ड भंग, औरंगाबाद बेंच ने दिए आदेश
शिरडी साईंबाबा संस्थान के न्यासी बोर्ड को बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने भंग कर दिया है. कोर्ट ने अगले दो महीने में नए न्यासी बोर्ड की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर
आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल होने से कई एंटीबायोटिक्स और कैंसर रोधी दवाएं सस्ती होंगी
आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में 34 दवाओं को शामिल किया गया है. ये कैंसर रोधी और संक्रमण रोधी दवाएं हैं. ऐसे में ये दवाएं अब सस्ती होंगी. आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में अब 384 दवाएं हो गई हैं. पढे़ं पूरी खबर
इशरत एनकाउंटर की जांच करने वाले IPS अधिकारी एससी वर्मा बर्खास्त
गुजरात में इशरत जहां की कथित फर्जी मुठभेड़ में मौत के मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की सहायता करने वाले 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के (आईपीएस) अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा को 30 अगस्त को सेवा से हटा दिया गया था. पढे़ं पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL :
केवल राजनैतिक लाभ के लिए होता है हिन्दी का विरोध, तब भी और अब भी
हमारे देश में समय समय पर केवल राजनैतिक लाभ के लिए हिन्दी का विरोध होता है. यह परंपरा आजादी के पहले से जारी है. राजभाषा का दर्जा मिलने के बाद यह और अब भी तेज हो गया. अब तो कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. पढे़ं पूरी खबर
मोदी का विकल्प बनने के लिए जोर लगा रहे हैं KCR, जानिए कितना है दावे में दम
मोदी के पुराने नारे 'कांग्रेस मुक्त भारत' के खिलाफ केसीआर अब 'भाजपा मुक्त भारत' का नारा दे रहे हैं. केसीआर 2018 से ही एक अपनी एक राष्ट्रीय भूमिका को देख रहे हैं, लेकिन हाल के महीनों में उनका यह प्रयास काफी तेज हो गया है. पढ़ें पूरी खबर
होटलों में चैन से सोने के पहले इन बातों पर दें ध्यान, आग लगी तो बच जाएगी जान
होटल प्रबंधन की लापरवाही से इधर कुछ सालों में कई बड़ी घटनाएं हुयीं हैं, जिनसे होटलों में ठहरने वाले लोगों की जान गयी है. अब होटलों में रुकने के पहले हर किसी को होटल की सुरक्षा व आग से बचने के प्रयासों को जानने की जरुरत है. पढ़ें पूरी खबर
अरुणाचल-चीन सीमा पर 5जी नेटवर्क की जंग, क्या जीत पाएंगे हम ?
अरुणाचल प्रदेश के अंजौ जिले में चीन की उत्तरी सीमा पर किबिथू सीमा पर बसी आबादी वाले इलाकों में फोन पर दो टाइम जोन देखने को मिलते हैं. हालांकि जहां चीन ने अपने सीमावर्ती इलाकों में 5जी नेटवर्क (5G Network) के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा दिया है और 5जी नेटवर्क की सुविधा दे रहा है, वहीं भारत अभी तक किबिथू तक फाइबर केबल नहीं बिछा पाया है. पढे़ं पूरी खबर