आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. आज भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. पीएम मोदी आज करेंगे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की शुरुआत करेंगे. यह जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी.पढ़िए पूरी खबर..
कल की वो खबरें जो आपको जाननी
UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) का आज मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सात नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.पढ़िए पूरी खबर
पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने टीम चन्नी के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
जानिए थकान को दूर रखने के लिए क्या करते हैं पीएम मोदी
विदेश यात्राओं के पीएम मोदी का कार्यक्रम अमूमन व्यस्त रहता है. पीएम का चार दिवसीय अमेरिका दौरा भी ऐसा ही रहा. वे आज स्वदेश लौटे. बता दें कि पीएम ने अमेरिका की यात्रा के दौरान वहां 65 घंटे बिताए और इस दौरान 20 बैठकों में हिस्सा लिया. इसे देखते हुए अक्सर उनके प्रशंसकों में यह जिज्ञासा होती है कि इसके लिए पीएम इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं.जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..
IPL 2021: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 2 विकेट से हराया
केकेआर और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर रन जुटा कर 2 विकटों से अपनी जीत पक्की की. इससे पहले कोलकाता ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई ने 2 विकेट रहते ये मुकाबला जीत लिया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
जानिए कब रिलीज होंगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' और रणवीर सिंह की '83'
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब फरवरी में रिलीज होगी जिसे पहले क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने का कार्यक्रम था, वहीं रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर
पीएम ने मन की बात में कहा- देश में नदियों को मां मानने की परंपरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि जीवंत इकाई है. तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
Cyclone Gulab : ओडिशा में भूस्खलन, नौसेना अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां कहा कि चक्रवात गुलाब के तट से टकराने की प्रक्रिया रविवार शाम से शुरू हो गई है और यह करीब तीन घंटे तक जारी रह सकती है. इस प्रक्रिया ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के भूभाग को प्रभावित किया है.पढ़िए पूरी खबर..
महिला वकीलों को न्यायपालिका में 50 प्रतिशत आरक्षण की जोरदार मांग उठानी पड़ेगी : प्रधान न्यायाधीश
भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने रविवार को महिला वकीलों का आह्वान किया कि वे न्यायपालिका में 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए जोरदार तरीके से मांग उठाएं.पढ़िए पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
EXPLAINER
1. पितृपक्ष में योगी कैबिनेट विस्तार की क्या है मजबूरी, 7 नए चेहरों का गुणा गणित समझिए
यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह मिली है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पांच महीने पहले ऐसी कौन सी जरूरत आन पड़ी कि योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार करना पड़ा. जाननें के लिए पढ़िए ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
2. इन तीन तरह के बाबाओं में से किसे चुनेंगे आप ? कुछ की करतूत तो तोड़ देगी आपका विश्वास
महंत नरेंद्र गिरि की सुसाइड केस के बाद समाज में बाबाओं और साधू, संतों को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मामले में कई ऐसी बातें सामने आ रही है जो एक बार फिर कई लोगों के विश्वास को चोट पहुंचा रही है. ऐसे ही मामले बाबाओं में लोगों का विश्वास कम करते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी ढोंगी बाबाओं की एक लंबी फेहरिस्त है जिनके आडंबर ने लोगों को छला है. लेकिन कुछ ऐसे बाबा भी हैं जो मॉडर्न दुनिया के साथ कदमताल मिला रहे हैं. पढ़िये बाबाओं की कैटेगरी के बारे में और आप इनमें से किसको चुनेंगे ? पढ़े रिपोर्ट
SPECIAL
1. जानें कश्मीर का जिक्र करने वाले तुर्की की हकीकत, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बीते 22 सितंबर को एर्दोगन ने जनरल डिबेट के अपने संबोधन में कहा कि हम 74 वर्षों से कश्मीर में चल रही समस्या को पार्टियों के बीच बातचीत के माध्यम से और प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के ढांचे के भीतर हल करने के पक्ष में अपना रुख स्पष्ट करते हैं. तुर्की के इस बयान का भारत ने कड़ा विरोध किया है. जानें तुर्की व भारत के बीच के गतिरोध सेजुड़ी यह विशेष रिपोर्ट.
2. Daughter's Day : मैक्सिको की आबादी से ज्यादा है भारत में स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की तादाद
भारत में दुनिया भर में लगभग 132 मिलियन लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं और लगभग 40 प्रतिशत किशोर लड़कियां स्कूल नहीं जाती हैं. इसे परिप्रेक्ष्य में यदि स्कूल न जाने वाली लड़कियों की कुल संख्या से एक पूरा देश बनता है, तो यह दुनिया में 10वां सबसे बड़ा देश होगा. पढ़िए पूरी खबर.
3. जानें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की खासियत
रेजोनेंस कंसल्टेंसी ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की रिपोर्ट का लेटेस्ट संस्करण जारी किया है, इसमें वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छे शहरों की सूची तैयार की गई है. जानिये,इन चुनिंदा शहरों की खासियत...
VIDEO
1. देखें, भारत लौटने पर कैसे हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे से वापस भारत आ गए हैं. उनका पालम एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचे थे.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर